अक्षय कुमार की बायोग्राफी हिंदी में , फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार
नमस्कार दोस्तों ....
आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा आप सब के दिलो पर राज करने वाले फ़िल्मी हीरो अक्षय कुमार के बारे में एक एक बात बताने जा रहा हूँ , इनमे से कई बाटे ऐसी होंगी जो आप नहीं जानते होंगे , इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की अक्षय कुमार कहां रहते है , उनके परिवार में कोन कोन है , उन्हें क्या पसंद है , उनके पास कितनी दौलत है , और उनके द्वारा किये गए जीवन के संघर्ष के बारे में , तो चलिए शुरू करते है ,
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है , उनका जन्म ९ सितम्बर १९६७ में पंजाब के अमृतसर में हुआ था , अक्षय कुमार फिल्मो के साथ साथ फिल्मो का डायरेक्शन और मार्सल आर्ट्स भी अच्छी तरह से जानते है , आपको बता दे की उन्होंने करीब १२५ से ज्यादा फिल्मो में काम किया है , और उनके अभिनय को देखते हुए उन्हें कई बार एक से बढ़कर एक पुरुस्कार भी मिले जिनमे उन्हें कई बार मिला फिल्मफेयर अवार्ड प्रमुख है , हिंदी फिल्मो में वह काफी लम्बे समय से काम कर रहे है , अक्षय कुमार अपने अनुसाशित जीवन और दिनचर्या के बारे में भी जाने जाते है , अक्षय कुमार को लोग प्यार से अक्की कहते है , फिल्म इंडस्ट्रीज में लोग उन्हें खिलाडी के नाम से भी जानते है , और जैसा की आप जानते है जहां बाकि अभिनेताओं को अपनी फिल्म के स्टंट के लिए किसी स्टन मेन की जरूरत पड़ती है वही अक्षय कुमार अपनी फिल्मो के ज्यादातर स्टंट खुद ही करते है , और इसके लिए वो जाने भी जाते है ,
जैसा की मेने बताया की उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था , उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है जो की एक आर्मी अफसर थे , अक्षय कुमार की माता का नाम अरुणा भाटिया है , अक्षय कुमार के अलावा इनके माता पिता की एक और संतान है जिसका नाम है अलका भाटिया जो की अक्षय कुमार की बहन है ,
आपको बता दे की अक्षय कुमार की पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है।
भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म 'दीदार' के लिए साइन किया गया।
अब हम आपको बताते है अक्षय कुमार की शादी के बारे में अक्षय कुमार की शादी सन २००१ में राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई, उनके दो बच्चे भी है , जिनका नाम आरव कुमार (लड़का ) और नितारा कुमार (लड़की )है ,
उनके करियर के बारे में बात करे तो , उनके करियर की सुरुवात फिल्म दीदार से हुई पर अगर मुख्य भूमिका के बारे में बात करे तो उनके करियर की सुरुवात फिल्म सौगंध से हुयी , आपने ये फिल्म तो देखी होगी जिसमे वो राखी के बेटे की भूमिका निभा रहे है और , और इसी फिल्म का एक बहुत ही प्रशिद्ध गण आज भी बजता है पैट है कोनसा , लैला को भूल जाएंगे मजनू को भूल जाएंगे आने वाली नस्ले कस्मे हमारी खाएंगे ,
शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।
जैसा की आपको पता है की अक्षय कुमार हिंदी फिल्मो का का जाना माना नाम है लेकिन इसके बावजूद वो एक बहुत ही साधारण जीवन जीते है ,
आईये बताते है अक्षय कुमार के बारे में कुछ रोचक बाते,
१. जैसा की आप जानते है की अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया था ,उन्ही के नाम पर अक्षय कुमार ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम उन्होंने हरी ओम प्रोडक्शंस रखा ,
२. -अक्षय को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स और तायकांडो का शौक था। वह तायकांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित भी किये जा चुकें हैं। उन्होंने बैंगकॉक में मुए थाई भी सीखा है।
३. अक्षय कुमार का सुरवती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा , फिल्म अभिनता बनने से पहले वो एक वेटर और एक कुक के रूप में काम कर चुके है,
4. जैसा की आप सब जानते है अक्षय कुमार फ़िल्मी जगत में एक जाना पहचाना नाम है लेकिन वो इसका कभी दिखावा नहीं करते , इसी बात को वो अपने बच्चो को भी समझाते है , उसका एक उदहारण ये भी है जब अक्षय कुमार अपनी बेटी का एड्मिशन करने स्कूल गए तो वो भी आम आदमी की तरह लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतज़ार किया ,
५. अक्षय कुमार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन वो खर्चा एक आम नागरिक की तरह करते है ,
६. जैसा की मेने बताया की वो एक अनुसाशित जीवन व्यतीत करते है जिसके चलते वो अपना डिनर सैम को ७ बजे से पहले करते है ,उनका कहना है की शाम को ७ बजे के बाद खाये हुवे भोजन की कैलोरी बर्न नहीं होती , वो अपने पुरे समय को ुटीलीसे करने के लिए अपने रूटीन में सुबह ४ बजे उठ जाते है,
७. फिल्मो में काम करने के अलावा वो कई टी वी सीरियल जैसे खतरों के खिलाडी , नेशनल जिओग्राफिक में काम कर चुके है और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे मिले ,
अब हम आपको बताते है अक्षय कुमार की पर्सनल जीवन के बारे में कुछ बाते
अक्षय कुमार के अफेयर्स या उनके प्यार के बारे में ,
१. पूजा बत्रा
फिल्मो में आने से पहले अक्षय कुमार का अफेयर उस दौर की मशहूर मोडल पूजा बत्रा के साथ था , यह अफेयर इस कदर बढ़ा की दोनों की सगाई हो गयी और शादी होने के कुछ महीने पहले अक्षय कुमार को एक से बढ़कर एक फिल्म मिली , उसके बाद फ़िल्मी दुनिया की चका चोंध इस रिश्ते पर पड़ी और यह रिस्ता टूट गया ,
२. रेखा
कहा जाता है की अक्षय कुमार का अफेयर अपने से काफी बड़ी उम्र की अभिनेत्री रेखा के साथ भी रहा , फिल्म खिलाड़ियों के खिलाडी के सेट के दौरान दोनों में काफी नजदीकियां बाद गयी थी , लेकिन दोनों ने ही मीडिया से इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा,
३. रवीना टंडन
कहा जाता है की अक्षय कुमार का अफेयर उस डोर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी रहा , ऐसा कहा जाता है की जिस समय अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे इसी के साथ साथ वो शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे , जब रवीना टंडन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर समझा ,
४. शिल्पा शेट्टी
९० के दसक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी बहुचर्चित कपल्स में सुमार थे , यह बात शिल्पा ने भी मणि और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी की वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उनकी मांगनी हो चुकी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह रिस्ता भी टूट गया ,
५. प्रियंका चोपड़ा :
ऐसा मना जाता है की फिल्म अंदाज़ के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी , यह खबर जल्द ही चारो तरफ फैलने लगी , इस खबर का पता उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी लगा , लेकिन अपने परिवार और अपने शादी सुधा रिश्ते को बचाने के लिए अक्षय कुमार इस रिश्ते से बहार आ गए ,
पहले प्रेमिका बाद में पत्नी बनी ट्विंकल
17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षय आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते है कि अक्षय, ट्विंकल से शादी करने के मूड में नहीं थे, लेकिन ट्विंकल की मां डिपंल कपाड़िया के दबाव के आगे अक्षय कुमार को झुकना पड़ा और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद अक्षय ने अपनी प्ले ब्वॉय इमेज छोड़ दी और आज दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
अक्षय कुमार की दौलत :
आपको बता दे की साल २०१८ में अक्षय कुमार वर्ल्ड के ७ वे सबसे महंगे फिल्म अभिनेता है और यह रिकॉर्ड फ़ोर्ब्स में दर्ज़ है , खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार के पास $१५० मिलियन अगर आप इन्हे भारतीय रूप[ये में बदले तो यह १०१५१९९२५०० रूपये होते है ,
आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा आप सब के दिलो पर राज करने वाले फ़िल्मी हीरो अक्षय कुमार के बारे में एक एक बात बताने जा रहा हूँ , इनमे से कई बाटे ऐसी होंगी जो आप नहीं जानते होंगे , इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की अक्षय कुमार कहां रहते है , उनके परिवार में कोन कोन है , उन्हें क्या पसंद है , उनके पास कितनी दौलत है , और उनके द्वारा किये गए जीवन के संघर्ष के बारे में , तो चलिए शुरू करते है ,
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है , उनका जन्म ९ सितम्बर १९६७ में पंजाब के अमृतसर में हुआ था , अक्षय कुमार फिल्मो के साथ साथ फिल्मो का डायरेक्शन और मार्सल आर्ट्स भी अच्छी तरह से जानते है , आपको बता दे की उन्होंने करीब १२५ से ज्यादा फिल्मो में काम किया है , और उनके अभिनय को देखते हुए उन्हें कई बार एक से बढ़कर एक पुरुस्कार भी मिले जिनमे उन्हें कई बार मिला फिल्मफेयर अवार्ड प्रमुख है , हिंदी फिल्मो में वह काफी लम्बे समय से काम कर रहे है , अक्षय कुमार अपने अनुसाशित जीवन और दिनचर्या के बारे में भी जाने जाते है , अक्षय कुमार को लोग प्यार से अक्की कहते है , फिल्म इंडस्ट्रीज में लोग उन्हें खिलाडी के नाम से भी जानते है , और जैसा की आप जानते है जहां बाकि अभिनेताओं को अपनी फिल्म के स्टंट के लिए किसी स्टन मेन की जरूरत पड़ती है वही अक्षय कुमार अपनी फिल्मो के ज्यादातर स्टंट खुद ही करते है , और इसके लिए वो जाने भी जाते है ,
जैसा की मेने बताया की उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था , उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है जो की एक आर्मी अफसर थे , अक्षय कुमार की माता का नाम अरुणा भाटिया है , अक्षय कुमार के अलावा इनके माता पिता की एक और संतान है जिसका नाम है अलका भाटिया जो की अक्षय कुमार की बहन है ,
आपको बता दे की अक्षय कुमार की पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है।
भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म 'दीदार' के लिए साइन किया गया।
अब हम आपको बताते है अक्षय कुमार की शादी के बारे में अक्षय कुमार की शादी सन २००१ में राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई, उनके दो बच्चे भी है , जिनका नाम आरव कुमार (लड़का ) और नितारा कुमार (लड़की )है ,
उनके करियर के बारे में बात करे तो , उनके करियर की सुरुवात फिल्म दीदार से हुई पर अगर मुख्य भूमिका के बारे में बात करे तो उनके करियर की सुरुवात फिल्म सौगंध से हुयी , आपने ये फिल्म तो देखी होगी जिसमे वो राखी के बेटे की भूमिका निभा रहे है और , और इसी फिल्म का एक बहुत ही प्रशिद्ध गण आज भी बजता है पैट है कोनसा , लैला को भूल जाएंगे मजनू को भूल जाएंगे आने वाली नस्ले कस्मे हमारी खाएंगे ,
शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।
जैसा की आपको पता है की अक्षय कुमार हिंदी फिल्मो का का जाना माना नाम है लेकिन इसके बावजूद वो एक बहुत ही साधारण जीवन जीते है ,
आईये बताते है अक्षय कुमार के बारे में कुछ रोचक बाते,
१. जैसा की आप जानते है की अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया था ,उन्ही के नाम पर अक्षय कुमार ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम उन्होंने हरी ओम प्रोडक्शंस रखा ,
२. -अक्षय को बचपन से ही मार्शल आर्ट्स और तायकांडो का शौक था। वह तायकांडो में ब्लैक बेल्ट से सम्मानित भी किये जा चुकें हैं। उन्होंने बैंगकॉक में मुए थाई भी सीखा है।
३. अक्षय कुमार का सुरवती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा , फिल्म अभिनता बनने से पहले वो एक वेटर और एक कुक के रूप में काम कर चुके है,
4. जैसा की आप सब जानते है अक्षय कुमार फ़िल्मी जगत में एक जाना पहचाना नाम है लेकिन वो इसका कभी दिखावा नहीं करते , इसी बात को वो अपने बच्चो को भी समझाते है , उसका एक उदहारण ये भी है जब अक्षय कुमार अपनी बेटी का एड्मिशन करने स्कूल गए तो वो भी आम आदमी की तरह लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतज़ार किया ,
५. अक्षय कुमार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन वो खर्चा एक आम नागरिक की तरह करते है ,
६. जैसा की मेने बताया की वो एक अनुसाशित जीवन व्यतीत करते है जिसके चलते वो अपना डिनर सैम को ७ बजे से पहले करते है ,उनका कहना है की शाम को ७ बजे के बाद खाये हुवे भोजन की कैलोरी बर्न नहीं होती , वो अपने पुरे समय को ुटीलीसे करने के लिए अपने रूटीन में सुबह ४ बजे उठ जाते है,
७. फिल्मो में काम करने के अलावा वो कई टी वी सीरियल जैसे खतरों के खिलाडी , नेशनल जिओग्राफिक में काम कर चुके है और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे मिले ,
अब हम आपको बताते है अक्षय कुमार की पर्सनल जीवन के बारे में कुछ बाते
अक्षय कुमार के अफेयर्स या उनके प्यार के बारे में ,
१. पूजा बत्रा
फिल्मो में आने से पहले अक्षय कुमार का अफेयर उस दौर की मशहूर मोडल पूजा बत्रा के साथ था , यह अफेयर इस कदर बढ़ा की दोनों की सगाई हो गयी और शादी होने के कुछ महीने पहले अक्षय कुमार को एक से बढ़कर एक फिल्म मिली , उसके बाद फ़िल्मी दुनिया की चका चोंध इस रिश्ते पर पड़ी और यह रिस्ता टूट गया ,
२. रेखा
कहा जाता है की अक्षय कुमार का अफेयर अपने से काफी बड़ी उम्र की अभिनेत्री रेखा के साथ भी रहा , फिल्म खिलाड़ियों के खिलाडी के सेट के दौरान दोनों में काफी नजदीकियां बाद गयी थी , लेकिन दोनों ने ही मीडिया से इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा,
३. रवीना टंडन
कहा जाता है की अक्षय कुमार का अफेयर उस डोर की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ भी रहा , ऐसा कहा जाता है की जिस समय अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे इसी के साथ साथ वो शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे , जब रवीना टंडन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर समझा ,
४. शिल्पा शेट्टी
९० के दसक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी बहुचर्चित कपल्स में सुमार थे , यह बात शिल्पा ने भी मणि और उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी की वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उनकी मांगनी हो चुकी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह रिस्ता भी टूट गया ,
५. प्रियंका चोपड़ा :
ऐसा मना जाता है की फिल्म अंदाज़ के दौरान अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी , यह खबर जल्द ही चारो तरफ फैलने लगी , इस खबर का पता उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को भी लगा , लेकिन अपने परिवार और अपने शादी सुधा रिश्ते को बचाने के लिए अक्षय कुमार इस रिश्ते से बहार आ गए ,
पहले प्रेमिका बाद में पत्नी बनी ट्विंकल
17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षय आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते है कि अक्षय, ट्विंकल से शादी करने के मूड में नहीं थे, लेकिन ट्विंकल की मां डिपंल कपाड़िया के दबाव के आगे अक्षय कुमार को झुकना पड़ा और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद अक्षय ने अपनी प्ले ब्वॉय इमेज छोड़ दी और आज दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
अक्षय कुमार की दौलत :
आपको बता दे की साल २०१८ में अक्षय कुमार वर्ल्ड के ७ वे सबसे महंगे फिल्म अभिनेता है और यह रिकॉर्ड फ़ोर्ब्स में दर्ज़ है , खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार के पास $१५० मिलियन अगर आप इन्हे भारतीय रूप[ये में बदले तो यह १०१५१९९२५०० रूपये होते है ,
Comments
Post a Comment