kim kardasrshiyan , Kim Kardashian, Kim Kardashian net worth, Kim Kardashian biography, Kim Kardashian tv show, all about Kim Kardashian , Kim Kardashian age, Kim Kardashian kids, Kim Kardashian marriage life,

नमस्कार दोस्तों ...
                     आज में इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूँ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती के बारे में , जी हाँ आपको बता दूँ की में आपको एक ऐसी औरत के बारे में बताने जा रहा हूँ जो पिछले कई सालो से गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली औरत है , 
अब दोस्तों बात को ज्यादा लम्बा न करते हुए में आपको बताता हूँ उनका नाम , जी हाँ उनका नाम है किम कार्दशियन , दोस्तों ये वो नाम है जो २००४ से लेकर अब तक सबसे ज्यादा बार सर्च हुआ है , 

Image result for kim kardashian image

इनका पूरा नाम किम्बर्ली नोएल  कार्दशियन  वेस्ट है , इनका जन्म २१ अक्टूबर सन १९८० को लोस्स एंगल्स कैलिफ़ोर्निया में हुआ था , 
इनका जो रहने का पता है या जहां ये रहती है  उस जगह का नाम है हिडन हिल्स कैलिफ़ोर्निया , यूनाइटेड स्टेट्स ,
अगर इनके काम के बारे में बात करे तो ये कई अलग अलग काम करती है जैसे मीडिया पर्सनालिटी , एक्ट्रेस, सोशलिस्ट, मॉडल, बिज़नेस वीमेन ,
अब हम आपको बताते है इनकी संपत्ति के बारे में जून २०१९ तक इनकी कुल संपत्ति है $३७० मिलियन अगर आप इन्हे भारतीय रूपये में कन्वर्ट करे तो ये होता है २५९०००००००० करोड़ रूपये ,

Image result for kim kardashian image

इनका अपना एक टेलीविज़न चैनल भी है जिसका नाम है कीपिंग उप विथ थे कार्दर्शियन्स 
  दोस्तों अब हम आपको बताने वाले है इनकी मैरिड लाइफ के बारे में जो की बहुत इंट्रेस्टेड होने वाली है ,
इनकी पहली शादी हुयी सन २००० में  दामन थॉमस के साथ हुई थी जिनसे इनका सन २००४ में तलाक हो गया ,   
इनकी दूसरी शादी सन 2011 में क्रिष हम्फ्रीज से हुयी जिनसे इनका सन २०१३ में इनका तलाक हो गया , 
इसके बाद इन्होने तीसरी शादी की कान्ये वेस्ट से सन २०१४ में जो अभी तक ठीक चल रही है ,

अब बात आपको बताते चले की इनके ४ बच्चे है , 
इनके पिता का नाम रोबर्ट कार्दर्शियन और इनकी माता का नाम क्रिष जेनर है ,

किम कार्दशियन के अलावा इनके परिवार में इनकी दो सगी बहन , एक भाई, और दो सौतेली बहन है , 
इनकी अपनी एक वेबसाइट भी है जिसे आप खोल कर देख सकते है 

Image result for kim kardashian image

अब बात करते है डिटेल्स में :

किम कार्दशियन वैसे तो मीडिया की नजर में आती रहती थी लेकिन वो प्रशिद्ध या फेमस तब हुई जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ उनकी एक सेक्सी टेप पकड़ी गई ,इस घटना के बाद उन्हें हर जगह नोटिस किया जाने लगा , हर तरफ इंटरनेट पर सर्च किया जाने लगा , लेकिन यहां पर किम ने एक कमल का साहस और अपने व्यक्तित्व को दिखाया और इस तरह की घटना की बाद जब वो हर तरफ खबरों और इंटरनेट पर छाई हुयी थी उन्होंने अपना एक टेलीविज़न शो लांच किया जो की बहुत जल्दी पॉपुलर शो में लिस्ट हो गया इसका नाम था कीपिंग उप विथ थे कार्दर्शियन 
आपको बताते चले की उनके सोशल मीडिया पर १०० मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है  , पिछले कुछ दिनों में वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहने लगी , इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने नाम की साथ कई सरे प्रोडक्ट लांच किये जिनके नाम में भी कार्दर्शियन जुड़ा हुआ है , इन्प्रोडक्ट की साथ साथ उन्होंने अपने नाम से सन २०१४ में एक मोबाइल गेम भी लांच किया जिसका नाम था किम कार्दर्शियन हॉलीवुड , इन सभी की साथ साथ इन्होने कई तरह की कपडे और अलग अलग डिज़ाइन की ड्रेस भी अपने नाम की साथ लांच की , 
आपको बताते चले की उनकी लास्ट मैरिड लाइफ उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट की साथ जब हुई तो यह खबर भी मीडिया की सुर्खियों में थी , और बहुत ज्यादा वायरल भी हुई , 
Image result for kim kardashian image

जैसा की मेने आपको ऊपर इनकी डिटेल्स में बताया है की इनकी शादी सन २०१४ में हुई और अब इनके ४ बच्चे है , 
जैसा की आपको पता है की टाइम मैगजीन हर साल १०० सबसे प्रभावशाली व्यक्तियो की लिस्ट बनती है सन २०१५ में इन्होने  टाइम मैगजीन की १०० सबसे प्रबाहवशाली व्यक्तियों में अपनी जगह बनाई , वहीं साल २०१६ में एक दूसरी प्रशिद वोग ने इन्हे साल २०१६ में पॉप फेनोमिनां बताया , साल २०१५ में रियलिटी टेलीविसिओं की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनी , इनकी एक साल की कमाई $५३  मिलियन से भी ज्यादा थी , अगर इंडियन रूपये में इनकी उस साल की कमाई की बात करे तो यह थी ३७१००००००० रूपये ,

करियर ; 
दोस्तों अब बात करते है उनके कर्रिएर की उन्होंने की किम कार्दर्शियन ने खूब खूब क्या क्या किया , किम ने अपना कररयर २००६ में एक फैशन बुटीक के साथ शुरू किया जिसमे उनकी बहन भी उनके साथ थी , ऐसे चलते चलते एक नेटवर्क ने उनकी उनके बॉयफ्रेंड के साथ एक सेक्सी टेप लीक कर दी जिससे वो काफी चर्चा में आ गयी , इसके बाद उन्होंने उस नेटवर्क को क़ानूनी नोटिस भेजा , फिर उस नेटवर्क और किम के बीच एक समझौता हुआ जिसके अनुसार किम ने उस नेटवर्क से काफी डॉलर लिए और उस नेटवर्क को जनता के सामने लेन की अनुमति दे दी , 
इसी समय उनका एक रियलिटी शो आने वाला था तो कुछ मीडिया और बहुत सी पब्लिक ने भी इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया ,और खा की उन्होंने अपने आने वाले शो को परमोटे करने के लिए ऐसा किया है ,
२००७ में किम कार्दर्शियन अपने पुरे परिवार के साथ एक रियलिटी शो में दिखी जिसका नाम था कीपिंग उप विथ कार्दशियन , यह टेलीविज़न शो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ , और इसके बाद कार्दर्शियन को अलग अलग जगाओ से ऑफर आने लगे ,उन्होंने उसी साल दिसंबर में एक मग्जिने के लिए न्यूड फोटोग्राफ भी दिए जिसको प्ले बॉय का नाम दिया गया , इसके बाद वो साल २००९ तक अलग अलग रियलिटी शो में दिखी और पॉपुलर होती चली गयी

सोशल मीडिया पर उनकी प्रजेंस ,एक्टिविटी :
आपको बता दे की किम कार्दर्शियन साल २०१४ से लेकर अब तक एक्टिव है और उनके फैन फोल्लोवेर्स की गर बात करे तो वो १०० मिलियंस में है , कई साडी मैगजीन और वेबसाइट उनकी वजह से फेमस हो गयी , इसका एक उदहारण आपको बताता हूँ  एक वेबसाइट पेपर के नाम से है उस पेपर डेली के एवरेज व्यू २५००० तक आते थे लेकिन जब किम कार्दर्शियन ने उस वेबसाइट पर एंट्री की तो उनकी एंट्री के पहले ही दिन उस वेबसाइट पर १५.९ मिलियन (15900000   )  व्यूज एक दिन में आये , ये है किम का जादू ,

Image result for kim kardashian image

साल २०१४ में किम कार्दर्शियन ने एप्पल के लिए एक मोबाइल गेम लांच किया जिसका नाम था किम कार्दर्शियन हॉलीवुड , यह पहला ऐसा गेम था जिसने अपने रिलीज़ के ५ दिन के अंदर $१.६ मिलियन कमाए (११२०००००० भारतीय रूपये ) , जुलाई २०१४ में उस गेम के डेवलपर ने अनाउंस किया की उनका गेम एप्पल स्टोर में पांचवा सबसे ज्यादा कमाने वाला गेम बन गया है ,

पर्सनल लाइफ : 

मैरिज , शादी : 
आपको बता दे की किम कार्दर्शियन ने साल २००० में अपने एक फ्रेंड जो की म्यूजिक प्रोडूसर थे और इनका नाम था दमन थॉमस से शादी की ,और साल २००३ में कुछ कारणो के चलते इनका तलाक हो गया 
उसके बाद उन्होंने क्रिष हुमहरिएस को साल २०१० में डेट करना शुरू किया और साल २०११ में उनसे शादी की और शादी के ७२ दिन बाद उन्होंने क्रिष हुमहरिएस जो की एक पाल्येर थे उनसे फिर से तलाक के लिए अर्जी दी और साल २०१३ में उनका तलाक हो गया 
उसके बाद उन्होंने कयने वेस्ट से साल २०१४ में शादी की जो की सफल रही और अभी तक चल रही है इस समय कीमंकरदर्शियां ३३ साल की हो चुकी थी , यह जोड़ा एक हाई प्रोफाइल कपल होने के कारण इनकी शादी को बहुत ही ज्यादा मीडिया पब्लिसिटी मिली ,

Image result for kim kardashian image

आपको बताते चले की किम कार्दर्शियन धर्म से क्रिस्चियन है और वो इसे  को रियली रिलीजियस कहती है ,

पैरिस रॉबरी :  दोस्तों इनके जीवन में एक और बहुत ही खतरनाक घटना घटी जिसे पैरिस रॉबरी के नाम से जान जाता है , आपको बता दे की इस रॉबरी में किम कार्दर्शियन से अक्टूबर २०१६ में $१० मिलियन के आभूषण चुराए गए थे ,यह डकैती एक फ़िल्मी अंदाज़ में की गयी थी पांच लोग पुलिस की वर्दी में उनके कमरे में आये , उन्हें गन पॉइंट पर लिया , उनके हाथ बंद दिए गए और उनके मुँह को एक टेप से बंद कर दिया गया , लेकिन कुछ आलोचकों ने इसे भी पब्लिसिटी स्टंट बताया , इसके बाद अगले दिन उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों पर मुकदमा दायर कर दिया , लेकिन जैसे ही पुलिस जाँच शुरू हुयी तो पुलिस ने एक वीडियो जारी किया जिसमे किम कार्दर्शियन उस फ़ोन पर बात करती दिखी जिसके चोरी हो जाने की उन्होंने पुलिस को खबर दी थी , साथ ही साथ उनके हाथो पर भी बंधे होने का कोई नीसाण नहीं मिला , इसी तरह उन्होंने साल २५ अक्टूबर २०१६ को अपना मुकदमा वापस ले लिया और इसे एक पब्लिसिटी स्टंट होने के संकेत दिए , और इसके तुरंत बाद और अपने टीवी शो कीपिंग उप विथ कार्दर्शियन की प्रोडक्शन में लग गयी , 
उन्होंने अपने कई प्रोडक्ट और कई सरे पर्फोमे अपने नाम पर लांच किये जो मार्किट में खूब देखे जा सकते है ,
तो दोस्तों ये था सब कुछ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गयी किम कार्दर्शियन के बारे में ,
आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताए , अगर अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स और सोशल मीडिया पर शेयर करे , 
Image result for kim kardashian image


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका