शाहरुख़ खान की जीवनी हिंदी में , BIOGRAPHY OF SHAHRUKH KHAN IN HINDI , AFFAIRS ETC , FAMOUS MOVIE
नमस्कार दोस्तों .....
आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड यानि हिंदी फिल्म जगत के बादशाह जी हाँ में बात कर रहा हूँ बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख़ खान के बारे में , शाहरुख़ खान का शुरूआती जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा रहा ,पर अपनी लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने अपने आप को दुनिया के सामने साबित किया और वो बन गए बॉलीवुड के बादशाह ,
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है शाहरुख़ खान के जीवन से जुडी हर छोटी बड़ी बातें ,
शाहरुख़ खान का जन्म २ नवंबर १९६५ में दिल्ली में हुआ था , उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है , और उनकी माता का नाम लतीफ फातिमा है , उनके पिता पेशावर पाकिस्तान से है और उनकी माँ हैदराबादी है , उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया की उनके पिता पठानी और उनकी माता हैदराबादी है , शाहरुख़ खान की एक बड़ी बहन भी है जो शाहरुख के साथ मुंबई में रहती है ,
शाहरूख खान हिन्दी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी भी हैं। उन्हें लोग प्यार से 'बॉलीवुड का बादशाह', 'किंग ऑफ बॉलीवुड', 'किंग खान' भी कहते हैं। वे लगभग सभी शैलियों की फिल्मों (रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन) में काम कर चुके हैं। लॉस एंजिलेस टाइम्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है। उनके प्रशंसकों की संख्या भारत के साथ साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। 2014 में एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरूख दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके खाते में 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं। लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में उनकी वैक्स की मूर्ति भी स्थापित है।
शाहरुख़ ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल, से की , उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के लिए हंसराज कॉलेज ज्वाइन किया और इसी के साथ साथ उन्होंने थिएटर एक्शन ग्रुप को भी ज्वाइन किया जहां उनका ज्यादा समय बीतता था ,जहां से उन्होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्होंने जामिया मीलिया इस्लामिया से जनसंचार में स्नाकोत्तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने यह छोड़ दिया।
शाहरुख़ के करियर की अगर बात करे तो उनका शुरूआती सफर काफी कठिनाइयों भरा रहा , शाहरुख़ ने अपने करियर की शुरुआत बड़े परदे से नहीं बल्कि छोटे परदे यानि टीवी सीरियल्स से की उनके सीरियल्स के नाम जिनमे उन्होंने शुरूआती समय में काम किया दिल दरिया, फौजी, सर्कस , यही से उन्होंने अपनी पहचान बनाई , यह से फिल्म जगत के कुछ डायरेक्टर और प्रोडूसर की नजर उन पर पड़ी , शाहरुख़ खान ने सबसे पहले फिल्म दीवाना में काम किया जो एक सुपरहिट फिल्म है जिसे आज भी हम सब बहुत दयँ से देखते है , जिसके कुछ गाने जैसे तेरे दर्द से दिल आबाद रहा कुछ भूल गए कुछ याद रहा , और तूने पहली नजर में सनम मेरे दिल को चुराया है , इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने अभिनय किया इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। उस समय यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म ने शाहरूख को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।
शादी :
दोस्तों आप तो जानते ही है की शाहरुख़ एक ऐसे अभिनेता है जिनके फेन्स यानि प्रसंशक हर उम्र के लोग है , खासकर लड़किया उनकी काफी दीवानी है , लेकिन इतने फेमस होने के बावजूद भी शाहरुख़ का कभी किसी तरह के अफेयर या फिर किसी प्रेम सम्बंद के बारे में कभी पता नहीं चला यानि उन्हके कभी किसी से न तो अफेयर रहा और न ही किसी से प्रेम सम्बन्ध , शाहरुख़ ने गौरी से शादी की जो की एक हिन्दू पंजाबी है , वो अपनी पत्नी के लिए हमेशा वफादार रहे है , शाहरुख़ और गौरी के तीन बच्चे है आर्यन, सुहाना और अबराम। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सबसे अच्छा पिता भी माना जाता है क्योंकि वे अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ अच्छा समय भी व्यतीत करते हैं।
दोस्तों जैसा की आप जानते है शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है , वो बॉलीवुड यानि फ़िल्मी जगत के बादशाह ऐसे ही नहीं बन गए , उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी जिनमे से कुछ प्रशिद्ध और एवरग्रीन फिल्मे है ,,
दीवाना , बाज़ीगर , डर , करन अर्जुन , कभी हाँ कभी ना, डी डी एल जे यानि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे , कोयला, यस बॉस , परदेश, चाहत , दिल तो पागल है , कुछ कुछ होता है , दिल से , मोहब्बते , कभी खुसी कभी गम , जॉस , देवदास , कल हो ना हो , में हूँ ना , चक दे इंडिया , डॉन , वीर जारा, माय नाम इस खान, रब ने बना डी जोड़ी , ओम शांति ओम, रा.वन, डान 2, जब तक है जान , हैप्पी नई ईयर , चेन्नई एक्सप्रेस , जैसी प्रशिद्ध फिल्मे उनके नाम है जिनसे वो हर वर्ग और हर उम्र के लोगो के बीच चहिते है, और लड़किया उनकी दीवानी है ,
आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड यानि हिंदी फिल्म जगत के बादशाह जी हाँ में बात कर रहा हूँ बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख़ खान के बारे में , शाहरुख़ खान का शुरूआती जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा रहा ,पर अपनी लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने अपने आप को दुनिया के सामने साबित किया और वो बन गए बॉलीवुड के बादशाह ,
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है शाहरुख़ खान के जीवन से जुडी हर छोटी बड़ी बातें ,
शाहरुख़ खान का जन्म २ नवंबर १९६५ में दिल्ली में हुआ था , उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है , और उनकी माता का नाम लतीफ फातिमा है , उनके पिता पेशावर पाकिस्तान से है और उनकी माँ हैदराबादी है , उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया की उनके पिता पठानी और उनकी माता हैदराबादी है , शाहरुख़ खान की एक बड़ी बहन भी है जो शाहरुख के साथ मुंबई में रहती है ,
शाहरूख खान हिन्दी फिल्मों के अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी भी हैं। उन्हें लोग प्यार से 'बॉलीवुड का बादशाह', 'किंग ऑफ बॉलीवुड', 'किंग खान' भी कहते हैं। वे लगभग सभी शैलियों की फिल्मों (रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन) में काम कर चुके हैं। लॉस एंजिलेस टाइम्स ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार बताया है। उनके प्रशंसकों की संख्या भारत के साथ साथ विदेशों में भी बहुत ज्यादा है। 2014 में एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरूख दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके खाते में 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स हैं। लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में उनकी वैक्स की मूर्ति भी स्थापित है।
शाहरुख़ ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली के सेंट कोलम्बस स्कूल, से की , उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के लिए हंसराज कॉलेज ज्वाइन किया और इसी के साथ साथ उन्होंने थिएटर एक्शन ग्रुप को भी ज्वाइन किया जहां उनका ज्यादा समय बीतता था ,जहां से उन्होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्होंने जामिया मीलिया इस्लामिया से जनसंचार में स्नाकोत्तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने यह छोड़ दिया।
शाहरुख़ के करियर की अगर बात करे तो उनका शुरूआती सफर काफी कठिनाइयों भरा रहा , शाहरुख़ ने अपने करियर की शुरुआत बड़े परदे से नहीं बल्कि छोटे परदे यानि टीवी सीरियल्स से की उनके सीरियल्स के नाम जिनमे उन्होंने शुरूआती समय में काम किया दिल दरिया, फौजी, सर्कस , यही से उन्होंने अपनी पहचान बनाई , यह से फिल्म जगत के कुछ डायरेक्टर और प्रोडूसर की नजर उन पर पड़ी , शाहरुख़ खान ने सबसे पहले फिल्म दीवाना में काम किया जो एक सुपरहिट फिल्म है जिसे आज भी हम सब बहुत दयँ से देखते है , जिसके कुछ गाने जैसे तेरे दर्द से दिल आबाद रहा कुछ भूल गए कुछ याद रहा , और तूने पहली नजर में सनम मेरे दिल को चुराया है , इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने अभिनय किया इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। उस समय यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म ने शाहरूख को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।
शादी :
दोस्तों आप तो जानते ही है की शाहरुख़ एक ऐसे अभिनेता है जिनके फेन्स यानि प्रसंशक हर उम्र के लोग है , खासकर लड़किया उनकी काफी दीवानी है , लेकिन इतने फेमस होने के बावजूद भी शाहरुख़ का कभी किसी तरह के अफेयर या फिर किसी प्रेम सम्बंद के बारे में कभी पता नहीं चला यानि उन्हके कभी किसी से न तो अफेयर रहा और न ही किसी से प्रेम सम्बन्ध , शाहरुख़ ने गौरी से शादी की जो की एक हिन्दू पंजाबी है , वो अपनी पत्नी के लिए हमेशा वफादार रहे है , शाहरुख़ और गौरी के तीन बच्चे है आर्यन, सुहाना और अबराम। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सबसे अच्छा पिता भी माना जाता है क्योंकि वे अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ अच्छा समय भी व्यतीत करते हैं।
दोस्तों जैसा की आप जानते है शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है , वो बॉलीवुड यानि फ़िल्मी जगत के बादशाह ऐसे ही नहीं बन गए , उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी जिनमे से कुछ प्रशिद्ध और एवरग्रीन फिल्मे है ,,
दीवाना , बाज़ीगर , डर , करन अर्जुन , कभी हाँ कभी ना, डी डी एल जे यानि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे , कोयला, यस बॉस , परदेश, चाहत , दिल तो पागल है , कुछ कुछ होता है , दिल से , मोहब्बते , कभी खुसी कभी गम , जॉस , देवदास , कल हो ना हो , में हूँ ना , चक दे इंडिया , डॉन , वीर जारा, माय नाम इस खान, रब ने बना डी जोड़ी , ओम शांति ओम, रा.वन, डान 2, जब तक है जान , हैप्पी नई ईयर , चेन्नई एक्सप्रेस , जैसी प्रशिद्ध फिल्मे उनके नाम है जिनसे वो हर वर्ग और हर उम्र के लोगो के बीच चहिते है, और लड़किया उनकी दीवानी है ,
Comments
Post a Comment