लाल किले से जुडी रोचक बातें जो आप अब तक नहीं जानते .
नमस्कार दोस्तों आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा लाल किले से जुडी कुछ ऐसी बाटे जो आप अभी तक नहीं जानते होंगे , जी हाँ दोस्तों दिल्ली का लाल किला आप में से बहुत लोग यहाँ गए होंगे पर जो बातें में आपको बताने जा जा रहा हूँ उनमे से आप आधी बातें भी नहीं जानते होंगे ,
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है :
दोस्तों आपको बता दे की लाल किला १८५७ तक करीब २०० सालो तक मुग़ल साम्राज्य का निवास स्थान था , जी हाँ लाल किला जो की दिल्ली में है वह मुग़ल साम्राज्य या ये कहिये की मुग़ल शाशन काल में मुख्य किले के रूप में था ,
आपको बता दे की मुग़ल साम्राज्य के बाद ब्रिटिश शासन काल में भी उनके सभी कार्यकर्म लाल किले में ही होते थे ,
लाल किले का निर्माण सन १६४८ में मुग़ल साम्राज्य के पांचवे सम्राट शाहजहां ने अपने महल के रूप में करवाया था , लाल किला पूरी तरह से लाल पत्थरो से बना हुआ है जिसके कारन इसका नाम लाल किला पड़ा , १५४६ में इस्लाम शाह सूरी द्वारा बनाए गए सलीम गढ़ किले की तरह ही लाल किले का भी निर्माण किया गया था ,इस बेहद खूबसूरत किले में रंगमंच की बहुत सी कतरे बानी हुयी है जो पानी के चैनल से जुडी हुयी है और इसे नहरे वसीयत कहा जाता है , ये किला शाहजहां शासन के रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है , मुस्लिम परम्पराओ और प्रतिमाओ के अनुसार ही इस किले का निर्माण किया गया था , लाल किले में हमे मुस्लिम महलो की पर्तिक्रितिया दिखाई देती है , साथ ही लाल किले में हमे पर्शियन परम्परा की छवि भी दिखाई देती है , किले के बहार एक बेहद खूबसूरत मनमोहक गार्डन भी है , लेकिन लाल किले में बना गार्डन , बगीचा हमे दिल्ली , राजस्थान , पंजाब, कश्मीर, ब्रज और रोहेलखण्ड के बगीचों से थोड़ा सा लग दिखाई पड़ता है , आपको बता दे की सलीमगढ़ किले के साथ ही लाल किले को भी २००७ में UNESCO हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था , स्वतंत्रता दिवस , १५ अगस्त भारत के प्रधान मंत्री लाल किले के मुख्य द्वार पर तिरंगे को फहराते है , और एक भाषण भी देते है,
तो दोस्तों ये तो थी लाल किले का इतिहास अब हम आपको बताते है लाल किले के बारे में कुछ रोचक तथय ,
1. लाल किला असल में सफेद है , जी हाँ दोस्तों इसे कहते तो लाल किला है लेकिन सच तो ये है की असल में लाल नहीं है , आर्केलॉजिकल के भारतीय सर्वे के मुताबिक किले के कुछ भाग लाइन पथरो से बने हुए है , लेकिन जब सफेद पत्थर खराब होने लगे थे तब ब्रिटिशोने उन्हें लाल रंग दिया था ,
2. किले की सीमांत दीवारों पर उसका नाम लिखा हुआ है , किले की ऊंची से ऊंची दीवारों का होना मतलब किले को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करना है , जब से लाल किले को लाल रंग दिया गया है तभी से ब्रिटिशो ने इसका नाम रेड फोर्ट रखा था और यहां के लोगो ने इसका रूपांतरण करके इसका नाम लाल किला रखा ,
3. लाल किले को कभी किला ए मुबारक भी कहा जाता था जैसा की हम सभी जानते है दोस्तों की वास्तविक रूप में रेड फोर्ट को किला ए मुबारक कहा जाता था , इस किले को तब बनाया गया था जब शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली सतानान्तरित किया था ,
4. लाल किले को बनाने में पुरे १० साल लगे , जैसा की हम सब जानते है की उस समय में कुछ भी निर्माण कार्य बनाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे , लेकिन उस समय के मशहूर आर्किटेक्ट उस्ताद हामिर और उस्ताद अहमद ने लाल किले के निर्माण की शुरुआत १६३८ में की थी और इसका निर्माण कार्य १६४८ में पूरा हुआ था , मतलब लाल किले को बनने में पुरे १० साल लगे ,
5. कोहिनूर हीरा इसके फर्नीचर का ही एक भाग है , जी हाँ दोस्तों कोहिनूर हीरा जोकि दुनिया में सबसे महंगा है शाहजहाँ के ताज का एक हिस्सा था , उस ताज को पहनकर शाहजहां अपने दीवाने खास में बैठते थे,
6. मुख्य प्रवेश द्वार को लाहौर गेट कहा जाता है , लाल किले के दो प्रवेश द्वार है दिल्ली गेट और लाहौर गेट , शाहजहां के लाहौर के प्रति आकर्षण के कारण इसके एक गेट को लाहौर गेट का नाम दिया गया , क्योकि लोगो का सबसे ज्यादा आकर्षण आज भी भारत और पाकिस्तान पर ही होता है ,
7. किले में एक पानी का गेट भी है जी हाँ दोस्तों किले में एक पानी का निकास द्वार भी है , और देखा जाये तो ये एक नदी का तट ही है और उस नदी का नाम है यमुना नदी , इतने सालो में काफी बदलाव हुए है लेकिन नदी का नाम नहीं बदला ,
लाल किला अष्ट कोडीय आकर में बना हुआ है दोस्तों बर्ड ऑय व्यू को दयँ में रखते हुए लाल किले को भी अष्ट कोडिये आकर में बनाया गया ,
8. समुचित रूप से इसे रंग महल भी कहा जा सकता है जिसका अर्थ है रंगो का महल , दोस्तों आपको बता दे की ये शासक की पत्नी और दासियों का निवास स्थान था , दोस्तों शासक काफी भाग्यशाली था क्योकि वो खास महल के दायरे में ही रहता था ताकि वो आसानी से अपनी रानियों के साथ रात्रि भोज कर सके ,
9. बहादुर शाह को ब्रिटिश ने उन्ही के लाल किले में बंदी बनाया था , दोस्तों ब्रिटिश ने बहादुर शाह को परास्त करने के बाद उन्ही के महल में बंदी बना लिया था और दोषी पाए जाने के बाद उन्हें दीवाने खास से निकालकर उन्हें रँगूल भेज दिया गया था ,
10. पहले स्वतंत्रता दिवस से हर साल १५ अगस्त को प्रधान मंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय झंडा लहराकर भाषण देते है और ये परम्परा तभी से चलती आ रही है
11. ब्रिटिशर्स ने किले को आवस्त्र कर दिया था , ऐसा कहा जाता है की मुग़ल शासन ख़तम होने पर ब्रिटिशर्स ने किले को काफी खराब किया और तोडा फोड़ा गया , इसके बाद किले पर अंग्रेजो का अधिकार हो गया था ,
अंग्रेजो ने किले के बहुमल्य रत्नो की लूट की और फर्नीचर को भी ध्वस्त कर दिया इसलिए कहा जाता है की ब्रिटिशर्स ने किले को आवस्त्र कर दिया
12. लाल किला आज एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है जो की यह साल २००७ में बना , ये भारत के लिए काफी गर्व की बात है ,
तो दोस्तों ये थी लाल किले से जुडी कुछ रोचक बातें आपको ये बातें किसी लगी हमे जरूर बताए , पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे ,
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है :
दोस्तों आपको बता दे की लाल किला १८५७ तक करीब २०० सालो तक मुग़ल साम्राज्य का निवास स्थान था , जी हाँ लाल किला जो की दिल्ली में है वह मुग़ल साम्राज्य या ये कहिये की मुग़ल शाशन काल में मुख्य किले के रूप में था ,
आपको बता दे की मुग़ल साम्राज्य के बाद ब्रिटिश शासन काल में भी उनके सभी कार्यकर्म लाल किले में ही होते थे ,
लाल किले का निर्माण सन १६४८ में मुग़ल साम्राज्य के पांचवे सम्राट शाहजहां ने अपने महल के रूप में करवाया था , लाल किला पूरी तरह से लाल पत्थरो से बना हुआ है जिसके कारन इसका नाम लाल किला पड़ा , १५४६ में इस्लाम शाह सूरी द्वारा बनाए गए सलीम गढ़ किले की तरह ही लाल किले का भी निर्माण किया गया था ,इस बेहद खूबसूरत किले में रंगमंच की बहुत सी कतरे बानी हुयी है जो पानी के चैनल से जुडी हुयी है और इसे नहरे वसीयत कहा जाता है , ये किला शाहजहां शासन के रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है , मुस्लिम परम्पराओ और प्रतिमाओ के अनुसार ही इस किले का निर्माण किया गया था , लाल किले में हमे मुस्लिम महलो की पर्तिक्रितिया दिखाई देती है , साथ ही लाल किले में हमे पर्शियन परम्परा की छवि भी दिखाई देती है , किले के बहार एक बेहद खूबसूरत मनमोहक गार्डन भी है , लेकिन लाल किले में बना गार्डन , बगीचा हमे दिल्ली , राजस्थान , पंजाब, कश्मीर, ब्रज और रोहेलखण्ड के बगीचों से थोड़ा सा लग दिखाई पड़ता है , आपको बता दे की सलीमगढ़ किले के साथ ही लाल किले को भी २००७ में UNESCO हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था , स्वतंत्रता दिवस , १५ अगस्त भारत के प्रधान मंत्री लाल किले के मुख्य द्वार पर तिरंगे को फहराते है , और एक भाषण भी देते है,
तो दोस्तों ये तो थी लाल किले का इतिहास अब हम आपको बताते है लाल किले के बारे में कुछ रोचक तथय ,
1. लाल किला असल में सफेद है , जी हाँ दोस्तों इसे कहते तो लाल किला है लेकिन सच तो ये है की असल में लाल नहीं है , आर्केलॉजिकल के भारतीय सर्वे के मुताबिक किले के कुछ भाग लाइन पथरो से बने हुए है , लेकिन जब सफेद पत्थर खराब होने लगे थे तब ब्रिटिशोने उन्हें लाल रंग दिया था ,
2. किले की सीमांत दीवारों पर उसका नाम लिखा हुआ है , किले की ऊंची से ऊंची दीवारों का होना मतलब किले को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करना है , जब से लाल किले को लाल रंग दिया गया है तभी से ब्रिटिशो ने इसका नाम रेड फोर्ट रखा था और यहां के लोगो ने इसका रूपांतरण करके इसका नाम लाल किला रखा ,
3. लाल किले को कभी किला ए मुबारक भी कहा जाता था जैसा की हम सभी जानते है दोस्तों की वास्तविक रूप में रेड फोर्ट को किला ए मुबारक कहा जाता था , इस किले को तब बनाया गया था जब शाहजहां ने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली सतानान्तरित किया था ,
4. लाल किले को बनाने में पुरे १० साल लगे , जैसा की हम सब जानते है की उस समय में कुछ भी निर्माण कार्य बनाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे , लेकिन उस समय के मशहूर आर्किटेक्ट उस्ताद हामिर और उस्ताद अहमद ने लाल किले के निर्माण की शुरुआत १६३८ में की थी और इसका निर्माण कार्य १६४८ में पूरा हुआ था , मतलब लाल किले को बनने में पुरे १० साल लगे ,
5. कोहिनूर हीरा इसके फर्नीचर का ही एक भाग है , जी हाँ दोस्तों कोहिनूर हीरा जोकि दुनिया में सबसे महंगा है शाहजहाँ के ताज का एक हिस्सा था , उस ताज को पहनकर शाहजहां अपने दीवाने खास में बैठते थे,
6. मुख्य प्रवेश द्वार को लाहौर गेट कहा जाता है , लाल किले के दो प्रवेश द्वार है दिल्ली गेट और लाहौर गेट , शाहजहां के लाहौर के प्रति आकर्षण के कारण इसके एक गेट को लाहौर गेट का नाम दिया गया , क्योकि लोगो का सबसे ज्यादा आकर्षण आज भी भारत और पाकिस्तान पर ही होता है ,
7. किले में एक पानी का गेट भी है जी हाँ दोस्तों किले में एक पानी का निकास द्वार भी है , और देखा जाये तो ये एक नदी का तट ही है और उस नदी का नाम है यमुना नदी , इतने सालो में काफी बदलाव हुए है लेकिन नदी का नाम नहीं बदला ,
लाल किला अष्ट कोडीय आकर में बना हुआ है दोस्तों बर्ड ऑय व्यू को दयँ में रखते हुए लाल किले को भी अष्ट कोडिये आकर में बनाया गया ,
8. समुचित रूप से इसे रंग महल भी कहा जा सकता है जिसका अर्थ है रंगो का महल , दोस्तों आपको बता दे की ये शासक की पत्नी और दासियों का निवास स्थान था , दोस्तों शासक काफी भाग्यशाली था क्योकि वो खास महल के दायरे में ही रहता था ताकि वो आसानी से अपनी रानियों के साथ रात्रि भोज कर सके ,
9. बहादुर शाह को ब्रिटिश ने उन्ही के लाल किले में बंदी बनाया था , दोस्तों ब्रिटिश ने बहादुर शाह को परास्त करने के बाद उन्ही के महल में बंदी बना लिया था और दोषी पाए जाने के बाद उन्हें दीवाने खास से निकालकर उन्हें रँगूल भेज दिया गया था ,
10. पहले स्वतंत्रता दिवस से हर साल १५ अगस्त को प्रधान मंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय झंडा लहराकर भाषण देते है और ये परम्परा तभी से चलती आ रही है
11. ब्रिटिशर्स ने किले को आवस्त्र कर दिया था , ऐसा कहा जाता है की मुग़ल शासन ख़तम होने पर ब्रिटिशर्स ने किले को काफी खराब किया और तोडा फोड़ा गया , इसके बाद किले पर अंग्रेजो का अधिकार हो गया था ,
अंग्रेजो ने किले के बहुमल्य रत्नो की लूट की और फर्नीचर को भी ध्वस्त कर दिया इसलिए कहा जाता है की ब्रिटिशर्स ने किले को आवस्त्र कर दिया
12. लाल किला आज एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है जो की यह साल २००७ में बना , ये भारत के लिए काफी गर्व की बात है ,
तो दोस्तों ये थी लाल किले से जुडी कुछ रोचक बातें आपको ये बातें किसी लगी हमे जरूर बताए , पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे ,
Comments
Post a Comment