क्यों होता है आपके जोड़ो में दर्द , क्यों आ रहा है समय से पहले बुढ़ापा , यूरिक एसिड कारण और बचाव
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब .... आज इस पोस्ट में में आपको शरीर से जुडी एक खतरनाक बीमारी के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसके कारण बहुत से लोग प्रेसन है , साथ ही साथ बताऊंगा की वो क्यों हो जाती है , उसके शुरुवाती लक्षण क्या है , और आप उससे कैसे बच सकते है , ..... जी हाँ दोस्तों मे बात कर रहा हूँ , आपके शरीर में बढ़ते हुए यूरिक एसिड के बारे में , जी हाँ दोस्तों यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर के हर जॉइंट में दर्द होना शुरू हो जाता है , कमजोरी महसूस होने लगती है , किसी भी काम को करने की हिम्मत नहीं होती , आप यूँ समझिये की बस थकावट के अलावा आपको कुछ भी दिखाई नहीं देगा और धीरे धीरे आप के जॉइंट्स में और खासकर पेरो के अगले हिस्से में दर्द बढ़ता जाएगा , और आप चलने फिरने में नाकाम हो जाएंगे , तो देखा दोस्तों कितनी खतरनाक है ये बीमारी , .... तो चलिए दोस्तों अब में आपको बताता हूँ इस बीमारी के कारणों के बारे में की क्यों ये बीमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है , दोस्तों आज के समय पर कोई भी अपने खाने पिने का ध्यान नहीं रखता , और दूसरी बात ये की मार्किट में मिलने वाली बहुत ही काम...