कैसा था भानगढ़ का किला , भूतिया किला भानगढ़, भानगढ़ किले का रहस्य , किसकी आत्मा है भानगढ़ किले के अंदर ?
नमस्कार दोस्तों ... दोस्तों भूत प्रेत की कहानी पढ़ने और देखने में तो बहुत रोमांचित लगती है लेकिन जरा सोचिये अगर वास्तव में कही आपका सामना प्रेत आत्माओ से हो जाए तो क्या आप उसे रोमांचित कहेंगे , जरा सोचिये एक घोर अँधेरी रात आप अकेले कही जा रहे है और रस्ते बीच आपकी गाड़ी खराब हो जाती है दूर दूर तक कोई नहीं और ऐसे में अचानक कोई आपके पास आकर खड़ा हो जाए जो कुछ अजीब दिख रहा हो , अचानक से आपकी नज़र उसके पेरो की तरफ जाती है और आप देखते है की उसके पैर उलटे है और देकते ही देकते वो अपना रूप बदलने लगता है तो क्या आपको ये रोमांचित लगेगा ? किसी परलोकि शक्ति या बहुत प्रेत का अपने सामने होने का ख्याल भी शरीर के रोंगटे खड़ा कर देता है ठीक ऐसे ही जैसे अभी आपके हो रहे है , दोस्तों भारत में बहुत सी ऐसी जगह है जहां कहा जाता है की आत्माओ का वास है , कोई वीरान या अकेला घर हो या लम्बे समय से खाली पड़ी ईमारत , इसके अलावा वह स्थान जहां किसी दुर्घटना की वजह से भी किसी की जान गयी हो इन सब जगहों पर आत्माओ का वास होता है क्योकि जिन लोगो की जान अचानक दुर्घटना में चली जाती है उनकी आत्माओ को मुक्ति नहीं मिलती और वो भ...