कोहली लगातार तीसरी बार टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए, रोहित पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने

ICC Awards News Updates Rohit Sharma ODI Cricketer of the Year', Virat Kohli wins 'Spirit of Cricket' award

  • वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया
  • भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुने गए
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को 2019 की अवार्ड लिस्ट जारी की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया। वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। कोहली लगातार तीसरी बार दोनों टीमों के कप्तान चुने गए। इससे पहले 2017 और 2018 में भी उन्हें वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
    इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
आईसीसी टीम के कप्तान चुने जाने वाले भारतीय
सालकप्तान
2006राहुल द्रविड़ (टेस्ट)
2009महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट, वनडे)
2010महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट)
2011महेंद्र सिंह धोनी (टेस्ट)
2012महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2013महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2014महेंद्र सिंह धोनी (वनडे)
2016विराट कोहली (वनडे)
2017विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)
2018विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)
2019विराट कोहली (टेस्ट, वनडे)
लगातार तीसरे साल भारतीय खिलाड़ी को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया
सालखिलाड़ी
2008महेंद्र सिंह धोनी
2009महेंद्र सिंह धोनी
2012विराट कोहली
2017विराट कोहली
2018विराट कोहली
2019रोहित शर्मा
लबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने को दिया गया। जबकि, टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला। उन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।
रोहित ने 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए
रोहित ने पिछले साल 28 वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 57.30 का रहा। रोहित ने 7 शतक लगाए, जिसमें 5 उन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े थे। इस मामले में कोहली 1377 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 26 मैच में 59.86 की औसत से यह रन बनाए।
आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2019
खिलाड़ीप्लेइंग रोलदेश
रोहित शर्माबल्लेबाजभारत
शाई होपविकेटकीपर बल्लेबाजवेस्टइंडीज
विराट कोहलीबल्लेबाजभारत
बाबर आजमबल्लेबाजपाकिस्तान
केन विलियम्सनबल्लेबाजन्यूजीलैंड
बेन स्टोक्सऑलराउंडरइंग्लैंड
जोस बटलरविकेटकीपर बल्लेबाजइंग्लैंड
मिशेल स्टार्कतेज गेंदबाजऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्टतेज गेंदबाजन्यूजीलैंड
मोहम्मद शमीतेज गेंदबाजभारत
कुलदीप यादवस्पिनरभारत
टेस्ट टीम
खिलाड़ीप्लेइंग रोलदेश
मयंक अग्रवालबल्लेबाजभारत
टॉम लाथमविकेटकीपर बल्लेबाजन्यूजीलैंड
मार्नस लबुशानेऑलराउंडरऑस्ट्रेलिया
विराट कोहलीबल्लेबाजभारत
स्टीव स्मिथबल्लेबाजऑस्ट्रेलिया
बेन स्टोक्सऑलराउंडरइंग्लैंड
बीजे वेटलिंगविकेटकीपर बल्लेबाजन्यूजीलैंड
पैट कमिंसतेज गेंदबाजऑस्ट्रेलिया
मिशेल स्टार्कतेज गेंदबाजऑस्ट्रेलिया
नील वैगनरतेज गेंदबाजन्यूजीलैंड
नाथन लियोनस्पिनरऑस्ट्रेलिया

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम