हड़ताल के कारण होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, 10 से 15 मार्च तक नहीं होगा कामकाज

  • Image result for bank strike images
  • बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगी
  • 10 मार्च होली, 14 मार्च दूसरा शनिवार और 15 मार्च रविवार की छुट्टी
  • इस साल होली पर बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में न केवल बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा बल्कि ATM में भी केश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल और छुट्टियों को लेकर 10 मार्च से 15 मार्च तक बैंकों का काम काज प्रभावित होने की आशंका है। 10 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं। 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 8 मार्च को भी रविवार है।

    इससे पहले भी की थी 2 दिनों की हड़ताल
    इससे पहले भी 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के ज्यादातर बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे थे। वहीं 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने से कामकाज तो प्रभावित हुआ था। वहीं मांगे न माने जाने के कारण बैंक यूनियनें 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं।
    Image result for bank strike images
    क्या हैं बैंक यूनियन की मांगें?
    • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी हर 5 साल में रिवाइज होती है। जो 2012 के बाद से रिवाइज नहीं हुई है।
    • बैंक के कर्मचारी सैलरी को रिवाइज करके कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
    • बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो। 
    • बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़े जाएं। 
    • एनपीएस को खत्म किया जाए। 
    • परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो।
    • स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना। 
    • रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए। 
    • कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन हो।

    मागें न मानने पर हर महीने होगी हड़ताल
    बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं लिया गया तो बैंक कर्मचारी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ऐसे में मार्च में होने वाली हड़ताल को अहम माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम