यूपी बोर्ड परीक्षाः प्रिंसिपल ने कहा- ‘नकल की पूरी छूट है, करो या न करो, पैसा जमा कर दो'
आजमगढ़ जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में माफिया हावी हैं। जिले की लालगंज तहसील के पल्हना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परीक्षार्थियों से कहा कि ‘नकल की पूरी छूट है, करो या न करो। 25 फरवरी तक ढाई हजार रुपये जमा कर दो नहीं तो प्रवेश पत्र छीन लूंगा’।
इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक विद्यालय के खिलाफ शिकायत की गई है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा ने ऐसी किसी शिकायत की जानकारी से इनकार किया है।
ट्विटर पर आगे यह भी लिखा है कि ‘छात्रों में दहशत, योगी आदित्यनाथ, पुलिस व शिक्षाधिकारियों से गुहार...’। इतना सब हो रहा है लेकिन जिले का शिक्षा विभाग इस बाबत कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर रहा है।
विभागीय लोगों का तो बस इतना ही कहना है कि शासन ने जो कड़े इंतजाम किए हैं, उसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन सीएम तक शिकायत होना नकल माफियाओं के हावी होने की गवाही दे रहा है।
Comments
Post a Comment