फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं ये अभिनेत्री, पहली बार प्लास्टिक सर्जरी पर किया खुलासा एंटरटेनमेंट डेस्क,

Image result for shruti hasan   bold hd image  image

बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी कोई नई बात नहीं है। ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने लिप्स, नोज और जॉ लाइन को पसंदीदा रूप देने के लिए सर्जरी की सहायता ली है। हालांकि कम ही ऐसे सितारे हैं जो कबूल करते हैं। इन्हीं में से एक अभिनेत्री हैं श्रुति हासन। इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर श्रुति ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात मानी है।
श्रुति हासन ने लिखा- 'लगातार बॉडी शेमिंग कमेंट होते हैं जैसे वह बहुत मोटी है, वह बहुत पतली है। मुझे यकीन है कि मैं जो कुछ भी कह रही हूं उससे बहुत सी महिलाएं सहमत होंगी। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से अपने हार्मोन की दया पर हूं। पिछले कुछ सालों से मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं। यह आसान नहीं है। शारीरिक बदलाव आसान नहीं हैं लेकिन जो मेरे लिए आसान है, वह मेरी यात्रा को साझा करना है।' 
Image result for shruti hasan   bold hd image  image
श्रुति लिखती हैं कि 'कोई भी व्यक्ति हो चाहे वो मशहूर हो या नहीं वो किसी को जज नहीं कर सकता। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा जीवन, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसे मैं स्वीकार करने में शर्मिंदा नहीं हूं। क्या मैं इसे बढ़ावा दे रही हूं? नहीं। मैं इसके खिलाफ हूं? नहीं। यह मेरे जीने का तरीका है।' 
श्रुति ने लिखा- 'सबसे बड़ा उपकार हम खुद के लिए और दूसरों के लिए कर सकते हैं जब बदलाव और अपने शरीर, मन की गति को स्वीकार करना सीखते हैं। प्यार फैलाओ और कूल रहो। मैं रोज मुझे सिर्फ अपने लिए प्यार करना सीख रही हूं क्योंकि मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेम कहानी खुद के साथ है और मुझे उम्मीद है कि आप भी हैं।' 
Shruti Haasan


बता दें कि कुछ समय पहले श्रुति का उनके ब्वॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल से ब्रेकअप हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है। ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है। मैंने काफी कुछ सीखा है और ये मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह एलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है।'

ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम