Hero Super Splendor देगी अब और भी ज्यादा माइलेज, BS6 इंजन में हुई लॉन्च

Image result for hero splendor bs6 image

Hero MotoCorp ने अपनी Hero Super Splendor को अपग्रेड करते हुए इसका BS6 कंप्लाइंट वाला मॉडल लॉन्च कर दिया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में 1 अप्रैल 2020 से केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में कंपनी लगातार अपने लाइन-अप को अपग्रेड कर रही है। इसी कड़ी में अब Hero Super Splendor BS6 को लॉन्च किया गया है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक के ब्रेक्स, सस्पेंशन और डायमेंशन में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक के दो वेरिएंट्स में आपको नए कलर स्कीम भी मिलेंगे। BS6 Hero Super Splendor में आपको Hero का i3S or 'idle start stop system' तकनीक मिलेगा, जिससे बाइक चलाते समय आपको बेहतर राइडिंग का अनुभव मिलेगा। 

वेरिएंट्स

BS6 Hero Super Splendor भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें Drum Brake और Disc Brake शामिल है। 

कीमत

BS6 Hero Super Splendor के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपये है।

कलर वेरिएंट 

BS6 Hero Super Splendor भारतीय बाजार में चार कलर वेरिएंट्स में आती है। इनमें Metallic Nexus Blue, Glaze Black से लेकर Heavy Grey और Candy Blazing Red तक शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस में क्या है नया?

Image result for hero splendor bs6 image
Hero Super Splendor BS6 में पावर के लिए BS6 कंप्लाइंट वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो XSens तकनीक से लैस है। इस नई बाइक का इंजन पहले के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा ताकत देगा। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.73 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नया 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसके अलावा इसमें Hero का i3S सिस्टम दिया है, जिससे पहले के मुकाबले यह बाइक और भी ज्यादा माइलेज देगी।

पहले से क्या है नया?

BS6 कंप्लाइंट इंजन के अलावा Super Splendor में नया रिजिड डायमंड-फ्रेम चेसिस दिया है। इसके सस्पेंशन के ट्रेवल को बढ़ाया गया है। इसके फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स के ट्रेवल को 15 मिलीमीटर बढ़ाया गया है। वहीं, इसके रियर शॉक अबजॉर्बर को 7.5 मिलीमीटर ज्यादा बढ़ाया गया है। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 20 मिलीमीटर बढ़ाया गया है, जिसके बाद यह 180 मिलीमीटर हो गया है। इसमें नया सीट दिया गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 45 मिलीमीटर लंबा है। इस नई मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है, जिसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें CBS फीचर दिया गया है।


ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम