Renault की ये शानदार कार मिल रही है सिर्फ 2.19 लाख रुपये में, बस कुछ दिन हैं बाकी

New Renault Kwid facelift

अगर आप कम बजट में एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Renault (रेनो) का ऑफर आपके लिए है। Renault अपनी एसयूवी लुक वाली इस एंट्री लेवल हैचबैक कार पर शानदार ऑफर लेकर आई है। रेनो भारतीय ग्राहकों को अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Renault Kwid (रेनो क्विड) की खरीद पर 64 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस हैचबैक कार में 8 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।


कीमत 

कंपनी ने पिछले साल Renault Kwid Facelift के BS4 मॉडल को लॉन्च किया था। BS4 क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये थी। हाल ही में रेनो ने Renault Kwid Facelift को BS6 इंजन के साथ उतारा। कंपनी ने इस नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले मॉडल की बढ़ा दी। नए अपडेटेड कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है। 

Image result for RENO KWID

ऑफर

कंपनी Renault Kwid Facelift और Pre-Facelift दोनों ही वेरिएंट्स पर यह ऑफर दे रही है। Renault Kwid Pre-Facelift वेरिएंट्स पर 4 साल की वारंटी, 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। 

वहीं नए और अपडेटेड Renault Kwid Facelift वेरिएंट पर 4 साल की वारंटी, 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए स्पेशल ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) भी मिल रहा है। 

Image result for RENO KWID

इंजन

Renault Kwid में 0.8 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं Kwid का 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm का टॉर्क पैदा करता है। Kwid के 0.8 लीटर इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। तो 1.0-लीटर इंजन में मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। 



इंटीरियर

एंट्री लेवल हैचबैक कार सेगमेंट में Renault Kwid सबसे शानदार फीचर्स वाली कार कही जा सकती है। इसमें 8-इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Apple CarPlay और Android Auto दोनों को सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, रियर पार्किंग कैमरा, पीछे वाली सीट पर आर्म रेस्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। 
Image result for RENO KWID

सुरक्षा फीचर्स

कार के सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रियर पार्किंग सेंसर्स और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम