Bajaj Dominar 250 बाइक भारत में लॉन्च, जानें इसके बारे में 7 बड़ी बातें

Bajaj Dominar 250

घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू बाइक Dominar 250 (डॉमिनार 250)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Dominar 250 दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए रखी है। खास बात यह है कि Dominar 250 बाइक Dominar 400 का छोटा रूप है और इसकी कीमत भी उससे करीब 30 हजार रुपये कम है।  Bajaj Dominar 250 बाइक के साथ भी सफलता की वही इबारत लिखना चाहती है जो उसने Dominar 400 के साथ मिली थी। आइए जानते हैं इस मोटरसाइकिल की 5 बड़ी बातें। 
इंजन
बजाज अपनी नई बाइक Dominar 250 को स्पार्ट्स टूरिंग मशीन कह रही है। कंपनी ने इसमें KTM Duke 250 में इस्तेमाल किया गया इंजन लगाया है। Bajaj Dominar 250 में 248.8cc, सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड  इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27 PS का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क पैदा करता है, जो KTM Duke 250 से थोड़ा कम है। Dominar 250 बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस और स्लिपर क्लच मिलता है। 

ट्रांसमिशन 
ट्रांसमिशन की बात करें तो Bajaj Dominar 250 में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। साथ ही कंपनी ने अपनी नई बाइक में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला इंजन लगाया है। 

Image result for bajaj dominar image
स्पीड
कंपनी का दावा है कि डॉमिनार 250  सिर्फ 10.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। और इस बाइक की अधिक्तम रफ्तार 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो Dominar 250 ओवरऑल Dominar 400 की तरह ही दिखती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट और एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के अलॉय व्हील्ज मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक लगा है। 

डायमेंशन
Dominar 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1,112 mm और व्हीलबेस 1,453 mm है। इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है और बाइक का वजन 180 किलोग्राम है। बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। 

रंगों का विकल्प
कंपनी ने Bajaj Dominar 250 को दो रंगों के विकल्प के साथ पेश किया है। यह बाइक Canyon Red (कैन्यन रेड) और Vine Black (वाइन ब्लैक) रंगों में उपलब्ध है। इसे देश में मौजूद अधिकृत शोरूम में बुक किया जा सकता है। 

मुकाबला
Bajaj Dominar 250 का भारतीय बाजार में मुकाबला कुछ दिनों पहले लॉन्च हुईं Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 से  होगी। इन दोनों बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है। 




ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS 2020, 2020, packing jobs 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम