नए बिज़नेस के लिए बैंक से बिना कोई सिक्योरिटी के मुद्रा लोन कैसे ले ? HOW TO APPLY FOR MUDRA LOAN

अगर आप एक न्य  बिज़नेस शुरू करना चाहते है या आपके पास पहले से चलता हुवा कोई काम या बिज़नेस है और आप उसे और बढ़ाना चाहते है या न्य बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो भारत सरकार का मुद्रा लोन आपके लिए है ,


Pradhan Mantri Mudra loan online apply / प्रधानमंत्री ...
दोस्तों आपको बता दूँ की मुद्रा लोन बिना किसी सिक्योरिटी के किसी भी बैंक से मिलता है , मुद्रा लोन  50000 से लेकर  10 लाख तक मिलता है,
मुद्रा लोन को तीन भागो में बता गया है
1. शिशु स्कीम
2. किशोर स्कीम
3. तरुण स्कीम

1. शिशु स्कीम के अंदर आप  50000 तक का मुद्रा लोन ले सकते है किसी भी सरकारी बैंक से , अगर आपको एक छोटा बिज़नेस शुरू करना है तो आप इस स्कीम में अप्लाई कर सकते है बिना इसी सिक्योरिटी के ,

2.किशोर स्कीम : इस स्कीम के अंदर आप  50000 से लेकर 5 लाख तक का मुद्रा लोन ले सकते है

3.तरुण स्कीम : अगर आपको 5 लाख से ज्यादा का अमाउंट , पैसा चाहिए तो आप तरुण स्कीम में ले सकते है इस स्कीम के अंदर आपको 5 लाख से लेकर  10 लाख तक का लोन मिलेगा , वो भी बिना किसी सिक्योरिटी के ,

What is pradhan mantri mudra loan yojna scheme how to fill form ...

मुद्रा लोन लेने के लिए शर्ते : दोस्तों मुद्रा लोन लेने के लिए और अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ऐसा प्रोजेक्ट होना चाहिए जिससे आप अपने बैंक मैनेजर को दिखाए तो उसे लगे की हाँ ये काम चलने वाला है , ये काम चल सकता है , इससे हमारे बैंक के पैसे ब्याज सहित वापिस आ सकते है ,
आप अपने बिज़नेस के दोनों कामो के लिए पैसा ले सकते है , यानि वर्किंग कैपिटल , फिक्स्ड एसेट्स दोनों के लिए , दोस्तों उद्धरण के लिए आपको बताता हूँ जैसे कोई कपडे की दुकान है तो उसमे जो भी कपडा , जैसे साडी, शट , शर्ट आदि ये आती है आपके वर्किंग कैपिटल के अंदर और उसी दुकाम में जो भी आपका फर्नीचर है जैसे  showcase  , टेबल, कुर्शी आदि ये सब आती है आपके फिक्स्ड एसेट्स के अंदर ,

फिक्स्ड असेट्स के लिए आपको 5 से 7 साल के लिए लोन मिलता है जो आपको किस्तों में चुकाना होगा , और अगर आपको वर्किंग कैपिटल के लिए लोन चाहिए तो  वो आपका साल दर साल चलता रहेगा ,आपके बिज़नेस की परफॉरमेंस देखकर आपका लोन बढ़ाया  भी जा सकता है ,

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ...

दोस्तों इस सरे प्रोसीजर के लिए आपको अपने सारे  KYC  डाक्यूमेंट्स चाहिए जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , राषन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , और साथ ही साथ चाहिए आपको अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपको पूरी जानकारी देनी होगी जैसे मेरा क्या काम रहेगा , में किस होलसेलर से मॉल खरीदूंगा , में कहा से मशीन खरीदूंगा , मेरा कच्चा मॉल खरीदने का क्या पैसा जाएगा , में कहा मॉल को बेचूंगा , कितने लोगो को में काम पर रखूँगा , कितनी सैलरी दूंगा , कितना खर्चा आएगा , और मॉल बेचने के बाद मुझे कितना फायदा होगा आदि ,

दोस्तों किसी भी पोस्ट को या वीडियो को देख कर कभी भी कोई बिज़नेस शुरू न करे , आप व्ही काम करे जिसमे आपको रूचि है जिसके बारे में आपको जानकारी है , जहां आप बिज़नेस करना चाहते है उस जगह पर किस चीज़ की डिमांड है , वहां पर क्या काम चल सकता है , आप अपने बिज़नेस को करने के लिए जल्दबाज़ी बिलकुल मत करे , आराम से सोचे समझे देखे की कितना पैसा लगाने के बाद आपको कितना पैसा बच जाएगा ये सारी चीज़े आपको पहले खूब अच्छी तरह से तैयार करनी होंगी उसके बाद आप बैंक मैनेजर को दिखिए अब ही आपको वहां  से लोन मिल पाएगा ,


Links To Download Mudra Loan Application Forms

 National Toll Free Number 1800 180 1111 , 1800 11 0001 



ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम