एक मशीन लगाइये और हर दिन 16000 रूपये कमाइए , जानिए कैसे ?
नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे की कैसे आप एक छोटी सी जगह और एक मशीन की मदद से हर दिन 16000 रूपये तक कमा सकते है , और सबसे बड़ी बात आपको महीने में सिर्फ एक दिन के लिए मार्किट करने जाना है आप जितना मार्किट कवर कर लेनेगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा , इस मशीन की सहयता से आप जो प्रोडक्ट बनाएंगे वो हर जगह , चलता है और खासकर गर्मी के मौसम में इसकी मांग बहुत ही ज्यादा रहती है ,
दोस्तों हम बात कर रहे है सोडा बोतल बनाने और पैक करने की मशीन की , हम जो मशीन आपको बताएंगे उसकी सहयता से आप 10 से 15 तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बना सकते है , जैसे orange फ्लेवर , mango फ्लेवर , नीबू , कोला, जीरा , लिम्का , mazaa सभी तरह के अलग अलग फ्लेवर आप बना सकते है ,
दोस्तों इस मशीन से आप 200 ml से लेकर २ लीटर तक की बोतल बना सकते है और पैक कर सकते है ,
लेकिन आज जो हम मुख्यता बात करेंगे वो है 200 ml की बोतल की , दोस्तों आपने देखा होगा की मार्किट में हर जगह 200 ml की बोतल की डिमांड बहुत ज्यादा है ,
और इस मशीन से आप 1 घंटे में 2000 बोतल तक बना सकते है , आपको एक बोतल को बनाने का सारा खर्च 3 .80 रूपये आता है , जो होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर के यह 6 रूपये में बेचीं जाती है , डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर को उसे 7 रूपये में बेचता है , और रिटेलर उसे कस्टमर को 10 रूपये में बेचता है , इस तरह से 3.80 में बनी ये बोतल कस्टमर तक जाते जाते 10 रूपये की हो जाती है ,
अब बात आति है कैसे आप इससे हर दिन 16000 रूपये कमा सकते है ,
आपको एक बोतल को बनाने का पूरा खर्च आएगा 3.80 इसके बाद अगर डिस्ट्रीब्यूटर तक इसे पहुंचने का खर्च 20 पैसे हर एक बोतल का आता है वैसे इतना आता नहीं है , तो भी आपको एक बोतल 4 रूपये की पड़ेगी , और आगे आप इसे 6 रूपये में सेल कर रहे हो तो आपको एक बोतल पर २ रूपये बचेंगे , लेकिन मार्किट में कॉम्पिटिशन बहुत है इसलिए अगर आप इसे डिस्ट्रीब्यूटर को सिर्फ एक रुपया मार्जिन से भी बेचते हो तो भी आपको एक दिन में 16000 रूपये तक बचेंगे क्योकि आपकी मशीन एक घंटे में 2000 बोतलों की production करती है इस तरह अगर आप 8 घंटे भी काम करते है तो एक दिन का आप 16000 बोतले बनाएंगे ओर हर बोतल पर आपको अगर 1 रुपया भी बचता है तो आप हर दिन का 16000 रूपये बचाएंगे ,
इसके आलावा अगर आप सीधे रिटेलर यानि गांव के दुकानदारों से डायरेक्ट डील करे तो ज्यादा अच्छा होगा क्योकि यह आपकी 5 रूपये में बिकने वाली बोतल 6 रूपये में बिक जाएगी और आपका मुनाफा डबल हो जाएगा , इसके लिए अगर आप एक बैटरी वाली रिक्सा भी ले सकते है जिसमे डिस्ट्रीब्यूशन का खर्चा बहुत काम आएगा और आप का एक ही काम करने वाला इस काम को आसानी से कर सकता है इसके लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है ,
आप ये काम खुद के घर से करके हर दिन का 10 से 15 हज़ार रूपये कमा सकते है , इसके लिए आपको एक सोडा बोतल फीलिंग मशीन लेनी होगी , जो हर एक घंटे में 2000 बोतल पैक करके देती है , 10 से ज्यादा फ्लेवर , स्वाद की बोतल बनाती है इसका एड्रेस और पुरे प्रोसेस के लिए में आपको निचे एक वीडियो लिंक दूंगा जिससे आप कैसे बनाते है ये भी सिख जाएंगे , कहा सेल करना है , ये सीख जाएंगे , कितना खर्चा आना है ये सब सीख जाएंगे , कंपनी की तरफ से पूरी ट्रेनिंग FREE दी जाएगी
इस मशीन से एक घंटे में 2000 बोतल बनाई जाती है , जिसके रिटेल सेल 10 रूपये होती है और आपके यहां बोतल सिर्फ 4 रूपये में बन जाती है , इस तरह अगर आप दिन का 8 घंटे काम करते है तो आप 16000 बोतल बनाएंगे और अगर हर बोतल पर आप सिर्फ 1 रुपया भी कमाते है तो आप हर दिन का 16000 रूपये और महीने का 480000 रूपये कमाएंगे ,
मशीन खरीदने के लिए नंबर :
DOLPHIN APPLIANCES
ALKA CINEMA ROAD,
BHAVNAGAR - 364001, GUJARAT
WWW.DOLPHINAPPLIANCES.COM
M - 9638234133,
अगर आपको कहि और से अच्छी मशीन मिलती है तो आप वह से ले सकते है , जरूरी नहीं है की जो नंबर हमने दिए है आप यही से ले ,
इसके आलावा आपको एक फ़ूड लाइसेंस और GST नंबर की जरूरत पड़ेगी
I WANT THE JOBS URGENT MY NAME IS RAMAKRISHNA AND I MY ADDRESS IS DOOR NO 7-69 VARA LAKSHMI NAGAR VEPAGUNTA VIZAG AP AND MY MOBILE NUMBER IS 8520934730
ReplyDelete