क्या आपने किसी के फ़ोन पर गलती से कुछ ऐसा देख लिया जो नहीं देखना चाहिये था?

Shy Girl Vs. Outgoing Girl - Boldsky.com

हमारी एक महिला मित्र है जो उन दिनों शहर में नई थी और अकेले फ्लैट में रहती थी। उनसे हमारी मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। हमारी अच्छी मित्रता होने के कारण अक्सर सप्ताहांत पर हम मिलते, बहुत बातें करते और फिर घूमने जाया करते थे।
एक बार मै उनसे मिलने पहुंचा हुआ था। उन्होंने पकौड़े वगैरह बनाये थे, हम खाये और बात करने लगे।
बातों- बातों में उन्होंने बताया की उनका लैपटॉप खराब हो गया है, और मुझसे पूछी कि लैपटॉप कहाँ ठीक कराया जाय।चूँकि मुझे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अनुभव था तो मैं खुद ही लैपटॉप की बीमारी पता करने लगा। जाँच के बाद मैंने सुझाव दिया कि कंप्यूटर को फॉर्मेट करके नए सिरे से सॉफ्टवेयर डाले जाए तो अच्छा रहेगा।
उन्होंने मेरी बात मान ली। लैपटॉप की हार्ड डिस्क फॉर्मेट करने से पहले हम दोनों साथ बैठे और जरुरी फाइलों का बैकअप लेने लगे। अंत में मैं रीसायकल बिन खोलकर देखने लगा और वहाँ पर मैंने जो देखा वो बहुत निजी चीजे थी:
वहाँ पर उनकी बहुत सारी नग्न और अर्ध नग्न तस्वीरें थी, जिनमे वे कुछ नयी अंतर्वस्त्र आजमाते हुए फोटो लीये थी।
ऐसी स्थिति में उनके सामने देखना ठीक न समझा। चुपचाप सारी फोटो वहाँ से डिलीट कर दिया।
मोहतरमा निःशब्द थी, कुछ इस तरह:

I am a very shy girl and cannot express my feelings - Times of India
स्थिति को ध्यान में रखते हुये उनको पानी का ग्लास दीया और लैपटॉप में लग गया। इस बारे में ज्यादा बात नहीं हुई उस दिन।
कुछ दिन बाद मुझे उनकी तरफ से धन्यवाद मिला।

आप भी ध्यान रखे अपनी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने या सर्विस में देने से पहले अच्छी तरह जाँच ले। गलत हाथो में आपकी निजी डाटा चली गई तो बहुत मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।

news headlines plus

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम