फेसबुक और रिलायंस जिओ ने मिलकर दी दुनिया भर को चुनौती, Facebook and Reliance Jio jointly challenge the world, Jio Mart Pre Registration Process
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की कैसे रिलायंस फेसबुक डील बन सकती है आपके लिए भी फायदे का सौदा
दोस्तो आपको पता होगा की रिलायंस के मुकेश अम्बानी और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग के बीच में ये डील क्यों हुयी है और इस डील से पब्लिक को क्या फायदा है , और सबसे पहले इन दो बड़ी कंपनियों को क्या फायदा है ,
दोस्तों जैसा की आप जानते है फेसबुक के पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है , जिसमे से सिर्फ भारत में से भी करीब 30 करोड़ यूजर फेसबुक के है , उसके बाद व्हाट्सप्प जो की फेसबुक की ही एप्प है ,उसके भी भारत में करीब 40 करोड़ यूजर है , और उसके बाद इंस्टाग्राम जो की फेसबुक का ही प्रोडक्ट है के पास भी करीब 8 करोड़ लोगो का डाटा बेस है , दोस्तों ये सब बताने का मतलब ये है की इनके पास दुनिया का सबसे बड़ा डाटा बेस है ,
अब बात आती है रिलायंस जिओ की दोस्तों आज से करीब 4 साल पहले जब जिओ लांच हुआ तो उसने 1 साल तक 4G डाटा और कॉल सब कुछ फ्री दिया जिसको चलते भारत की आधे से ज्यादा आबादी रिलायंस जिओ के सिम को लेने के लिए लाइन में लग गए , और आपको बता दे की रिलायंस ने देकते ही देखते कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और आज 40 करोड़ यूजर के साथ रिलायंस जिओ इंडिया की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बन गयी है , तो इनके पास भी बहुत बड़ा डाटा बेस है ,
अब ये सब आपको बताने का कारण ये है की ये दोनों कम्पनिया मिल कर कई सारे काम करना चाहती है जो की दोनों के एक साथ मिलने से बहुत आसान हो गए है और कई बड़ी कंपनियों के लिए खुली चुनौती बन गए है , और साथ ही साथ हम सब के लिए भी बहुत अच्छी खबर है
रिलायंस जिओ हर शहर में हर बड़े कस्बे में अपना ग्रोसरी स्टोर खोलने जा रही है जो अभी सिर्फ मुंबई में चलता है जिसका नाम है जिओ मार्ट
जिसके खुलने से आप सबके लिए जिंदगी और आसान हो जाएगी , जिओ मार्ट में आपके लिए बाकि सभी मार्ट की तरह सब चीज़े अवेलेबल होंगी
और आप इन्हे ऑनलाइन whatsapp के द्वारा आर्डर कर सकेंगे , साथ ही साथ आप इनका पेमेंट भी whatsapp के जरिये कर पाएंगे , क्योकि अब तक फेसबुक को whatsapp pay लांच करने में कई क़ानूनी दिक्कत आ रही थी , क्योकि अब फेसबुक का रिलायंस जिओ के साथ डील हो गयी है और अब वह भारत के सभी कानूनों को पूरा करता है , इसके चलते आपको बहुत जल्द ही whatsapp Pay भी आधिकारिक रूप से देखने को मिलेगा और आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे , और Whatsapp Pay के आने से फेसबुक और रिलायंस ने कई बड़ी कंपनियों को भी सीधे तोर पर चुनौती दी है जैसे , फोनपे , गूगल Pay , paytm ,फिनो पेमेंट बैंक , एयरटेल Pay आदि ,
अब आपको बता दे की ये डील आपके लिए क्यों फायदेमंद है , क्योकि रिलायंस ने छोटे बड़े सभी व्यापारियों को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है और अब वो सीधे तोर पर टक्कर देगा अमेज़न को , फ्लिपकार्ट को , वालमार्ट को , और जितने भी ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन स्टोर है जैसे VMART , विशाल मेगा मार्ट , आदि आदि ,
और दोस्तों ये तो आपको पता ही होगा की रिलायंस जिस भी फील्ड में हाथ डालता है वह सिर्फ उसकी चलती है इसके लिए आप टेलीकॉम इंडस्ट्री का उदहारण ले सकते है ,
दोस्तों रिलायंस जिओ इस फिल्ड में फेसबुक के डाटा बेस और खुद अपने डाटा बेस का बहुत बड़ा फायदा मिलेगा , साथ ही साथ उनका अपना advertisement भी फेसबुक पर फ्री में होगा , फेसबुक का डाटा बेस इतना बड़ा है की वो जिसे चाहे अपना ऐड दिखा सकते है ,
दोस्तों रिलायंस ने रिलायंस जिओ की तरह ही अपने मार्ट की शुरुवात कर दी है जैसे रिलायंस ने जिओ का सिम लांच करते हुए सभी को एक साल तक सब कुछ फ्री दिया था ठीक उसी तरह रिलायंस ने अपने जिओ मार्ट पर रजिस्टर करने वाले को 3000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा , इसे देखते हुए भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़ेंगे और बाकि कम्पनिया मुँह देखती रह जाएंगी , और बहुत जल्द वो आपको अपने शहर में देखने को मिलेगा ,
तो दोस्तों ये थी रिलायंस जिओ और फेसबुक की सबसे बड़ी डील जिसके बाद फेसबुक रिलायंस का सबसे बड़ा शेयर धारक हो गया है , और इस डील के बाद ही मुकेश अम्बानी एक बार फिर से एशिया के सबसे आमिर आदमी बन गए है और उन्होंने अलीबाबा के जेक माँ को पीछे छोड़ दिया है ,
दोस्तों अगर आप रिलायंस जिओ मार्ट पर रजिस्टर करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है
https://www.jio.com/jiomart
tags : Facebook , Whatsapp pay , Reliance Jio , Jio mart , Jio Mart Pre Registration Process
Hello sir mara Rejastion ka do
ReplyDelete