BEST QUOTES PART 1 ( REALITY ) HINDI




सच्चाई की राह पर चलना फायदे का सौदा होता है
क्योकि इस राह पर भीड़ बड़ी कम होती है ,,




हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर करती है
मान लिया तो हार ठान लिया तो जीत ,,




किसी के सरल सवभाव को कभी भी कमजोरी न समझो
संसार में पानी से सरल कोई नहीं ,
किन्तु इसका तेज बहाव विशाल पहाड़ो को भी
मलबे में तब्दील कर देता है ,,




अगर लोग आपसे नफरत करते है
तो इसके दो कारण हो सकते है
१. आपमें कुछ ऐसा है जो वो पसंद नहीं करते ,
२. आपमें कुछ ऐसा है जो उनमे नहीं है ,



जिंदगी में जो हम चाहते  है वो इतनी  आसानी  से नहीं मिलता 
मगर सच तो ये है की हम भी वो चाहते है जो आसान नहीं होता ,,




उबाल इतना भी ना हो कि
खून सुख कर उड़ जाए
और धैर्य इतना भी ना हो कि
खून जमे तो खोल भी ना पाए ,,


कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है
और कायर बहाना ,,



Comments

Popular posts from this blog

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम

बीज और लकड़ी से पाउडर बनाओ हर दिन १० लाख तक कमाओ , ना कच्चा मॉल खरीदने की दिक्कत ना बना हुआ मॉल बेचने की टेंशन , 10 best " work from home business" idea

भारत की इन 4 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर घर बैठे करे BLUE TEA (नीली चाय) ग्रीन कॉफ़ी , और GREEN TEA की पैकिंग का काम हर महीने मिलेगा १ लाख रूपये