नौ नवरात्रे नौ बधाई सन्देश , जय माता दी , 9 Navratri 9 Wishes , jai mata di
1. प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
image credit goes to google.com2. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।
image credit goes to google.com3. माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ नवरात्रि 2020
4. कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार
5. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
6. जगत की पालनहार है मां,
जीवन की मुक्ति का धाम है मां।
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
दुर्गा पूजा की की आपको सपरिवार शुभकामनाएं
7. चारों और है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाये सवेरा
दुर्गा पूजा की बधाई
8. होकर सिंह पर सवार माता आई है
था हमें इंतज़ार वो घड़ी आई है
कोई गम ना आए मेरी जिंदगी में
खुशियां नसीब हो आपकी जिंदगी में
आप सभी को दुर्गा पूजा की बधाई
9. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
tags :
navratri image hd , navratri wishes, navratri wishes in hd , navratri wishes 2020 in hindi , navratri wishes in hindi , happy navratri 2020 wishes
Comments
Post a Comment