फिर मिलने लगी है आधार केंद्र की फ्रैंचाइज़ी फ्री में हर महीने लाखो कमाने का मौका , a best work from home,work from home jobs -work from home tips
फिर मिलने लगी है आधार केंद्र की फ्रैंचाइज़ी फ्री में हर महीने लाखो कमाने का मौका , a best work from home,work from home jobs -work from home tips
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हमारी एक सीरीज चल रही है जिसका नाम है A Series of work from home, work from home jobs ,work from home tips , यह पर हम आपको अभी तक 200 से ज्यादा work from home jobs के बारे में बता चुके है , इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज फिर से हम एक ऐसा काम लाये है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते है यानि work from home कर सकते है ,
दरअसल, इस बिजनेस और इस काम को शुरू करने के लिए आपको सम्बन्धित महकमे से एक लाइसेंसे लेना होता है. इस लाइसेंस को लेने के लिए आपको एग्जाम पास करना होगा.इस लाइसेंस को लेने के बाद ही आप इस काम को कर सकते है और महीने लाखो रूपये कमा सकते है ,
Certificate लेने के लिए पास करना होगा एग्जाम :
एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसे UIDAI लेती है. ये एग्जाम UIDAI सर्टिफिकेशन के लिए होता है. अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको आधार एनरॉलमेंट और बायोमीट्रिक का सत्यापन कराना होता है. फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप उसे केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में भी बदल सकते हैं. इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ये सभी काम कर सकते है आप अपने आधार कार्ड सेंटर में ( a best work from home tips )
नया आधार कार्ड बनाना.( New aadhar card )
आधार कार्ड के नाम में स्पेलिंग में हुई गलती को ठीक कर सकते है . (Change or update Name in Aadhar Card)
आधार कार्ड में पता गलत है या बदल गया है तो उसे ठीक कर सकते है .(Change address in Aadhar Card)
आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत है तो उसे सही कर सकते है . (Change Date Of Birth in Aadhar Card)
अगर फोटो साफ नहीं है तो आप उसे भी यहीं से साफ और दूसरी फोटो लगवा सकते हैं. (Change/Update Photo in Aadhaar Card)
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है . (Mobile Number Update in aadhar card )
ईमेल आईडी अपडेट करवाना. (Email id Update)
जैसा की आप सभी जानते है पहले काफी सारे आधार कार्ड सेंटर थे जिनसे लोगो ने लाखो रुपया महीना कमाया है , लेकिन कुछ कारणों के चलते सरकार ने इन्हे बंद कर दिया है , और अब सिर्फ पोस्ट ऑफिस और बैंको में ही आधार कार्ड अपडेट कराये जाते है , जिनमे समय भी बहुत लगता है और किसी न किसी तरह से पैसा भी , अब अगर यही काम प्राइवेट लोगो को यानि घर से ( work from होम) करने को मिल जाए तो लोगो की परेशानी ख़तम हो जाएगी ,
अब दोबारा से आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. इसके बाद में आपको एक एग्जाम देना होता है. इस एग्जाम में पास होने वाले लोगों को आधार कार्ड का लाइसेंस मिल जाता है.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना है.
यहां पर आवेदक को Create New User पर क्लिक करना होगा .
अब यह एक XML File ओपन हो जाएगी.
अब आपको Share Code enter करने के लिए कहा जाएगा.
XML File और Share Code के लिए आप आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर अपना offline e aadhar डाउनलोड करें.
यहां से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों डाउनलोड हो जाएंगे. इनका इस्तेमाल आपके ऊपर बताई गई जगह पर करना है.
अब एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी है.
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगे.
इनसे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.
इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक फार्म आएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरें.
इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है जिन्हे आप कंप्यूटर पर पहले ही अपलोड करे.
अब आपको प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आराम से देखें की आपने फॉर्म में जो जानकारी दी है वो पूरी तरह सही है या नहीं है. यदि कोई गलती है तो उसे ठीक करे
अब Declaration Box पर टिक लगाकर Proceed to submit form पर क्लिक करें.यह पर आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा
करना होगा पेमेंट
ये सारा प्रोसेस करने के बाद आपको पेमेंट होगा. पेमेंट करने के बाद Site के Menu में जाएं और पेमेंट पर क्लिक करें. अब अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें. इसके बाद नीचे दिये हुए Please Click Here to generate receipt पर क्लिक करें. यहां से आपको चालान की रसीद डाउनलोड करके उसे प्रिंट करना होगा.
इस तरह बुक हो करना होगा आधार कार्ड सेंटर
इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. अब आप 24 से 36 घंटे इंतज़ार करें. इसके बाद आप वापस वेबसाइट में लॉगिन करें. अब Book Center पर क्लिक करें. यहां पर अपना नजदीकी कोई सेंटर चुने. इस सेंटर पर आपको आधार Exam देनी है. इसके साथ ही आपको तारीख और समय को सिलेक्ट करना है और फॉर्म को सबमिट करना है. इसके बाद आपको थोड़े समय के बाद admit card मिल जाएगा. इस admit card को डाउनलोड करके प्रिंट करें.
इसके बाद आप दिए गए समय पर जाकर एग्जाम दे , और जैसे ही आप इस एग्जाम को पास करते है तो कुछ दिन के बाद आपको आधार कार्ड सेंटर की अनुमति दे दी जाएगी , इसके बाद आप अपने घर से काम ( work from home ) करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
दोस्तों अगर आपको हमारी सीरीज
A Series of work from home, work from home jobs ,work from home tips , पसंद आयी तो आप हमे फॉलो कर सकते है
TAGS :
What type of work can I do from home?
Can I work from home with no experience?
Which is the best site for work from home?
work from home jobs without investment
work from home jobs online
work from home jobs in india
work from home jobs in delhi without investment
work from home jobs in delhi for students
work from home jobs in delhi for housewives
work from home jobs in delhi for 12th pass
work from home jobs for students
What kind of work can I do from home?
Which is best work from home?
How can I work for Amazon from home?
work from home online
work from home jobs without investment
work from home jobs online
work from home jobs in india
work from home jobs in delhi without investment
work from home jobs in delhi for students
work from home jobs for students
paper work from home in delhi
working from home tips for success
work from home tips for managers
work from home tips for employees
work from home tips 2020
funny work from home tips
creative work from home tips
working from home tips reddit
how to work from home
Comments
Post a Comment