बहुत ही कम लागत में शुरू कीजिए केले के पाउडर का बिज़नेस हर महीने लाखो कमाइए ? A SERIES OF WORK FROM HOME AND WORK FROM HOME TIPS OR WORK FROM HOME JOBS
THIS POST UNDER A SERIES OF WORK FROM HOME AND WORK FROM HOME TIPS OR WORK FROM HOME JOBS
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप 25 से 30 हज़ार रूपये लगाकर हर महीने घर से ( WORK FROM HOME ) 50 हज़ार रूपये आराम से कमा सकते हो ,
दोस्तों आज जो प्रोडक्ट में आपको बताने जा रहा हूँ उसे आप अपने घर पर ( work from home ) बड़ी आराम से बना सकते है , इसके लिए जो कच्चा माल लगता है वो भी आपको मार्किट से 20 से 30 रूपये किलो मिल जाएगा ,
आपका यही 30 रूपये का प्रोडक्ट तैयार होने के बाद 800 -1500 रूपये किलो तक बिकता है ,
दोस्तों यह पर हम बात कर रहे है केले के पाउडर की यानि BANANA POWDER की जोकि एक सुपर फ़ूड के रूप में भी काम में लिया जाता है , आप इसका काम , घर से ( work from home ) बड़े आराम से कर सकते है
यह प्रोडक्ट बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी के लिए उपयोगी है ,
इस प्रोडक्ट के बहुत सारे फायदे है जैसे :
मधुमेह के रोगियों के लिए उपयोगी ,
दिल का ख्याल रखने के लिए
स्किन के लिए उपयोगी
पाचन को मजबूत करता है
वजन घटने और बढ़ने दोनों के लिए काम करता है
इसके और भी कई सारे फायदे है अगर आप इन्हे पढ़ना चाहते है तो निचे दी गयी नीली लाइन पर क्लिक करके पढ सकते है ,
Health Benefits And Uses Of Banana Powder
अब दोस्तों बात करते है इसके बिज़नेस की ( work from home ) , क्योकि केले के पाउडर के बहुत सारे फायदे है इसलिए इसकी मांग भी बहुत है ,
बिज़नेस ( work from home )के लिए करना क्या होगा ?:
दोस्तों किसी भी बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले उसके बारे में पता होना चाहिए , केले के पाउडर का बिज़नेस करने के लिए सबसे पहके आपको कच्चे केले का पाउडर बनाना आना चाहिए ,
इसे बनाने के लिए आपको मार्किट से कच्चे केले लेने है , इसके बाद इन्हे छील लेना है , इसके बाद आपको केले के छोटे छोटे टुकड़े कर लेने है जैसे की चिप्स होते है ,
टुकड़े करने के बाद आपको इन्हे धुप में सूखा देना है ,
ये एक या 2 दिन की धुप में अच्छी तरह सुख जाते है , इसके बाद आप इन्हे मिक्सर ग्राइंडर में इनको पीस लीजिए , बस बन गया आपका बनाना पाउडर ,
इसके बाद अगर आपको इसका बिज़नेस बड़े लेवल पर करना है तो आपको GST नंबर , और FOOD लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी , इन्हे आप बड़े आराम से बनवा सकते है , इन्हे बनवाने में 10 हज़ार तक का खर्चा आता है ,
इसके बाद आपको अपने पाउडर की 200 ग्राम , 400 ग्राम और 1 किलो की पैकिंग करनी है ,
दोस्तों ध्यान रहे की आपकी पैकिंग बहुत अच्छी और आकर्षक होनी चाहिए ,
यह सभी काम करने के बाद आप अपने इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते है ,
इस प्रोडक्ट को बनाने और पैक करने में आपका कुल खर्चा 50 रूपये किलो तक का आएगा ,
और यही प्रोडक्ट आपका 800 से लेकर 1500 रूपये किलो बिकता है ,
BANANA POWDER PRICE ON AMAZON :
कितना होगा मुनाफा : ( work from home tips )
यहां पर हम हर दिन का 5 किलो प्रोडक्ट के हिसाब से आपको बता रहे है
दोस्तों अगर आप सबसे सस्ता यानि 800 रूपये किलो भी सेल करते हो तो
800 - 50 = 750 रूपये का फायदा होगा हर एक किलो पर
इस तरह 5 किलो पर 5 * 750 = 3750
अगर आप इनमे से 150 रूपये और भी अलग अलग खर्चो के निकाल देते है तो भी आपको 3500 रूपये हर रोज बचेंगे ,
जोकि महीने के 3500 *30 = 105000 ( एक लाख 5 हज़ार रूपये )
अब आप समझ सकते है की हर महीने कम से कम आपको एक लाख रूपये की बचत होगी ,
कहा पर बेच सकते है ; ( work from home )
अमेज़न
फ्लिपकार्ट
स्नैपडील
paytm मॉल
रिलायंस रिटेल
ग्रोफर्स
बिग बास्केट
ये सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है यहां पर आप फ्री में रजिस्टर कर सकते है और अपना सामान बेच सकते है ,
अगर इन्ही सभी कंपनियों से हर दिन का 1 किलो का आर्डर भी आता है तो भी आप हर दिन कम से कम 7 किलो प्रोडक्ट बेचेंगे ,
follow us : for A SERIES OF WORK FROM HOME AND WORK FROM HOME TIPS OR WORK FROM HOME JOBS
Comments
Post a Comment