SMAM Kisan Yojana 2020: सरकार सभी राज्यों के किसानों को दे रही 80% सब्सिडी, ऐसे ले सकते हैं फायदा

 SMAM Kisan Yojana 2020: सरकार सभी राज्यों के किसानों को दे रही 80% सब्सिडी, ऐसे ले सकते हैं फायदा

इस योजना के तहत सरकार किसानों को 80 फीसदी तक सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसकी पूरी प्रकिर्या नीचे दी गयी है 



केंद्र सरकार  लगातार किसानो के लिए कुछ न कुछ  करती आ रही है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए  देशभर के किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो और  किसानो की खेती की पैदावार व किसानो की आय को बढ़ाया जा सके इसके लिए सरकार ने स्माम किसान योजना 2020 की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेती के लिए औजार खरीदने में मदद करती है और उन्हें औजार या उपकरण की कीमत में 80 फीसदी तक सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति  आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाकर मदद ले सकता है .


इस SMAM Kisan Yojana  2020 की मदद से किसान आसानी से उपकरणों को खरीद पाएंगे और उससे खेती करना आसान हो जाएगा. खेत में फसलों की पैदावार बढ़ेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. सरकार का यह सराहनीय कदम है जो किसानो की आय को दुगना करने के लिए सहायक सिद्ध होगा ,  


स्माम किसान योजना (SMAM Kisan Yojana 2020) के लाभ


इस योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के सभी किसान उठा सकते हैं.



इसके तहत खेती उपकरण खरीदने पर कम से कम  50  प्रतिशत और अधिकतम 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है. 

इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद वो इस योजना के तहत सब्सिडी पा सकते हैं. इसके लिए किसान नजदीकी जनसेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है , 

इससे किसानों को खेती के उपकरणों को खरीदने में आसानी होती है. और सिर्फ 20 प्रतिशत पैसा ही देना होता है 

इन अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. पैदावार बढ़ा सकते है , और आय बढ़ा सकते है , 

योजना का ज्यादातर लाभ आरक्षित (SC, ST, OBC) वर्ग को प्राप्त होगा. परन्तु कुछ जगहों पार Genral किसानो को भी लांच मिलेगा , 

किसानों को योजना का लाभ उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर मिलता है.


आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज


आवेदक का आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए )

निवास प्रमाण पत्र

पहचान पत्र ( वोटर id कार्ड , राशन कार्ड )

भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि का अधिकार (आरओआर).

बैंक पासबुक 

मोबाइल नंबर ( जो आधार कद में दिया गया है )

आईडी प्रूफ की कॉपी (आधार कार्ड / चालक लाइसेंस / VoterID कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)

आवेदक अनुसुचित जाति जनजाति से है तो जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है ,

पासपोर्ट साइज फोटो

सब्सिडी लेने के लिए स्माम किसान योजना 2020 में कैसे करें आवेदन?


सबसे पहले आवेदक किसान को ऑफिसियल वेबसाइट agrimachinery.nic.in पर जाना होगा

यहां Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें कई सारे ऑप्शन होंगे. इसमें से आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करे , इसके बाद  Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. बाकि ३ ऑप्शन आपके लिए नहीं है 


इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने राज्य को चुनना होगा और आधार नंबर भरकर सब्मिट का बटन दबाना होगा.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.


ऐसे देखें निर्माता/डीलर की लिस्ट



आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए Citizens Corners के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको know manufacturer/dealar details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको (किस टाइप के किसान हैं) जानकारी देनी होगी और अपने राज्य का चयन करना होगा.

सभी जानकारी भरने के बाद आपको manufacturer/dealar के बटन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको manufacturer/dealar की पूरी डिटेल मिल जाएगी. जहां से आप खेती से जुड़े उपकरण सब्सिडी के साथ खरीद सकेंगे.

लाभार्थी चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर ही सब्सिडी कैलकुलेटर भी देख सकते हैं.


अगर किसी लाभार्थी को इस योजना के तहत कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो वो नीचे दिए गए राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.


उत्तराखंड- 0135-2771881

उत्तर प्रदेश- 9235629348, 0522-2204223

राजस्थान- 9694000786, 9694000786

पंजाब- 9814066839, 01722970605

मध्य प्रदेश- 7552418987, 0755-2583313

झारखंड- 9503390555

हरियाणा- 9569012086

link for registration :

https://agrimachinery.nic.in/Farmer/Management/Index

tags :


smam kisan yojana registration


smam kisan yojana online registration


smam kisan yojana official website


smam kisan yojana 2020


smam kisan yojana apply online


smam kisan yojana maharashtra


smam kisan yojana full form


smam kisan yojana login

smam किसान योजना पंजीकरण


smam kisan yojana ऑनलाइन पंजीकरण


smam किसान योजना आधिकारिक वेबसाइट


smam kisan yojana 2020


smam kisan yojana ऑनलाइन आवेदन करें


smam kisan yojana maharashtra


smam किसान योजना पूर्ण रूप


smam kisan yojana लॉगिन करें

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम