work from home with amazon and earn up to 70000 per month , अपने शहर से ही करे अमेज़न के साथ काम सैलरी 70000 रूपये महीना
नमस्कार दोस्तों ...
एक बार फिर से स्वागत है एक नै पोस्ट में , इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप दुनिया की सबसे बड़ी ecommerce कंपनी अमेज़न के साथ जुड़कर अपने ही शहर से हर महीने 60000 से 70000 रूपये कमा सकते है वो भी बड़ी आसानी से बिना किसी टारगेट के , और यह पर आप जितना टाइम लगाओगे उतना पैसा कमा सकते हो ,
यह पर आपको अपने हिसाब से समय चुन्नने का मौका भी मिलेगा , यानि अगर आप कोई और काम भी करते है और दिन का ४ घंटे निकल सकते है तो भी आप इस काम को कर सकते है ,
दोस्तों यह पर आपको जो काम दिया जाएगा वो है डेलिवरी बॉय का , कुछ लोगो को ये काम सुनकर बड़ा अटपटा सा लगेगा लेकिन ये कोई आम या छोटा काम बिलकुल नहीं है ,
इस काम को करके आप हर महीने इतना पैसा कमा सकते है जितना अआप्का कोई दोस्त किसी बड़ी कंपनी में आपने घर से अपने शहर से दूर रहकर भी नहीं कमा पता ,
बेरोजगारों के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है. खास बात यह है कि नौकरी में किसी तरह की बंदिशें नहीं हैं. फुल टाइम, पार्ट टाइम जैसा चाहें वैसे जुड़ सकते हैं. अमेजॉन (Amazon India) ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह अपने साथ 20 हजार लोगों को जोड़ेगी.
कौन होते हैं डिलीवरी ब्वॉय? (Who are delivery boys?)
डिलीवरी बॉय या डिलीवरी गर्ल वो लड़के लड़िया होते है जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के सामान को खरीदने वालो के घर तक पहुंचते है , बड़ी बड़ी कंपनियों का हर शहर में वेयर हाउस होता है यह से आपको सामान उठाकर आपको कस्टमर के घर तक पहुंचना होता है , जिसके लिए आपको हर घंटे के फिक्स इनकम के साथ साथ हर पैकेट की डिलीवरी करने पर भी 15 से 20 रूपये दिए जाते है , एक डिलीवरी बॉय 4 से 5 घंटे की सिफत में एवरेज 100 से 115 पैकेट डिलीवर कर देता है ,
कितनी दूर तक देनी होती है सर्विस :
आम तोर पर यह सर्विस 20 किमी के अंदर होती है , अगर कहि दूर पैकेट पहुंचना होता है तो उसके लिए अलग से पैसा भी मिलता है , बड़े बड़े शहरो में बहुत से अलग अलग वेयर हाउस होते है जिनके 10 से 15 किमी के अंदर ही आपको डिलीवरी करनी होती है , पैकेट पहुंचने होते है ,
कितने घंटे करना होता है काम :
आमतौर पर आपको पूरा दिन काम नहीं करना होता यह पर आपको अपने वर्किंग हॉर्स चुनने होते है , कुल मिलकर आपको ज्यादातर 4 से 5 घंटे काम करना होता है , आपको अपने एरिया के पैकेटो के हिसाब से भी टाइम मिलता है , आपको पता होगा की अमेज़न सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक डिलीवरी करती है , इस बीच आप कोई भी 4 घंटे चुन सकते है ,
अमेज़न के डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी बाते :
आप कम से कम 10th पास होने चाहिए
आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए
आपके पास एक बाइक या स्कूटर होना चाहिए
ड्राइविंग लाइसेंस और two व्हीलर के सभी कागजात वेध होने चाहिए ( जैसे RC , INSURANCE PAPER , POLLUTION CERTIFICATE )
कैसे करें अप्लाई? (How to apply for job in Amazon?)
डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप सीधे अमेजॉन की साइट
https://logistics.amazon.in/applynow
पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अमेजॉन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. ज्यादातर सेंटर्स में डिलिवरी ब्वॉय की जगह हमेशा खाली होती है ,
यह से आप सीधे अमेज़न लोजिस्टिक्स सेण्टर लेने के लिए अप्लाई कर सकते है ,
अमेज़न में डेलिवरी बॉय बनने के लिए अमेज़न फ्लेक्स पर रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसका लिंक निचे दिया गया है
रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके लिए वीडियो लिंक आपको निचे दिया गया है
अमेज़न डिलीवरी बॉय की कितनी होती है सैलरी :
यह पर आपको एक 12 से 15 हज़ार रूपये फिक्स सैलरी दी जाती है , इसके आलावा आपको हर पैकेट डिलीवर करने पर 15 से 20 रूपये कमिशन मिलता है , इसमें पेट्रोल का खर्चा आपका होता है ,
इस तरह अगर आप पूरा दिन काम करते है और हर दिन आप औसतन 100 से 150 पैकेट पहचाते है तो आपको कमिशन ही हर दिन 1500 से 2250 रूपये हो जाता है ,
अगर आप कमिशन को सिर्फ 1500 रूपये भी माने तो भी आपका कमिशन हर महीने कम से कम 45000 रुओये हो जाएगा , और अगर आपको फिक्स 15000 रूपये भी मिलते है तो आपकी एक महीने की कुल इनकम 60000 रूपये होगी ,
ऑनलाइन अमेज़न फ्लेक्स पर भी जाकर अपने मोबाइल पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है , ये आपको अपने मोबाइल से करना है सारी डिटेल्स डालने के बाद आप get the app पर क्लिक करे क्योकि ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी ,
रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके लिए वीडियो लिंक आपको निचे दिया गया है
काम भी सिखाएगी कंपनी (Training for logistics department)
नौकरी पर रखने के बाद कंपनी आपको इसकी जानकारी भी देगी कि प्रोडक्ट को कैसे डिलिवर करना है. किन प्रोडक्ट्स को टाइमिंग के हिसाब से डिलिवर करना है. मतलब डिलिवरी से जुड़ी पूरी ट्रेनिंग अमेजॉन की तरफ से दी जाती है.
नौकरी परमानेंट होती है या कॉन्ट्रैक्ट?
अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी न परमानेंट होती है और न कॉन्ट्रैक्ट पर. आप जब चाहें नौकरी छोड़ सकते हैं. वहीं, कंपनी भी आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए निकाल सकती है.
follow us :
work from home jobs in delhi for housewives
work from home jobs in delhi for 12th pass
work from home jobs for students
What kind of work can I do from home?
Which is best work from home?
How can I work for Amazon from home?
work from home online
work from home jobs without investment
work from home jobs online
Comments
Post a Comment