4 BEST Very Profitable Business idea , Transport, Food, Education ,Medical , चार ऐसे बिज़नेस जिसने भी किये आज करोड़पति और अरबपति है
नमस्कार दोस्तों ...
दोस्तों किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले या किसी भी बिज़नेस में इन्वेस्ट करने से पहले हर किसी को ये डर रहता है की कही मेरा पैसा डूब तो नहीं जाएगा , कही आगे चलकर ये बिज़नेस बंद तो नहीं हो जाएगा , या कही ये बिज़नेस नुकसान में तो नहीं चला जाएगा ,
तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है चार ऐसे जबरदस्त बिज़नेस आईडिया जो हमेशा फायदा ही देते है , जो कभी बंद नहीं होंगे और ना ही इनमे कभी मंदी आएगी ,
ये चारो ऐसे बिज़नेस है जो पहले भी थे आज भी है और हमेशा रहेंगे , यानि अगर आप अपना पैसा यहां इन्वेस्ट करते है , या इन्ही में से कोई बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा .
आइये आपको बताते है इन चारो बिज़नेस के बारे में ....
1. ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस , TRANSPORT SECTOR ( सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना ):
दोस्तों ये एक ऐसा बिज़नेस है जो पहले भी था ,आज भी है और आगे भी रहेगा , हम आपको कुछ ऐसे उदहारण देंगे जिन्हे देखकर और सुनकर आप चौक जाएंगे , सबसे पहले दुनिया की सबसे बड़ी E-COMMERCE कंपनी AMAZON क्या करती है , क्या जो मॉल वो कस्टमर तक पहुँचती है वो अमेज़न कंपनी के है नहीं वो मॉल पहले भी मार्किट में था अब भी है और आगे भी रहेगा अमेज़न सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन का काम करता है यानि मॉल को दुकान से उठाकर कस्टमर तक पहुँचता है , और इसका वो एक कमिशन लेता है , यानि के AMAZON भी TRANSPORTATION का बिज़नेस करता है जिसकी वजह से आज वो दुनिया का सबसे पहले स्थान पर है , ठीक इसी तरह कुछ और उदहारण है जैसे , FLIPKART , JABONG ,SNAPDEAL ,PAYTM MALL , JIO MART , TATA CLIQ, MYNTRA ये सभी E-COMMERCE कंपनी है ,
इसके आलावा Zomato , Swiggy ,आदि ऐसी कम्पनिया है जो सिर्फ खाना पहुँचाती है और restaurant , ढाबा आदि से कमीशन लेते है अब अगर आपसे पूछा जाए की क्या वो restaurant या ढाबा पहले नहीं था बिलकुल था बस आप उस तक पहुंचना नहीं चाहते थे , बस इसी का फायदा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस ने उठाया जिसमे उसने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर दिया जिसके द्वारा आप घर बैठे खाना आर्डर कर सकते है ,
इसके आलावा पहले आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो आदि का इस्तेमाल करते थे या कुछ लोग आज भी करते करते है लेकिन ज्यादातर लोग आज के समय में Ola ,Uber जैसी सेवाओं का इस्तेमाल करती है , तो आप यहां पर भी देखेंगे की ये भी ट्रांसपोर्टेशन का काम ही कर रहे है ,
इसके आलावा अगर आप इंटरनेट पर सर्च करे की इंडियन रेलवे या किसी भी देश की रेलवे को ज्यादा फायदा किस से है तो आप देखेंगे की 80 प्रतिशत से ज्यादा फायदा उन्हें मॉल ढुलाई से होता है यानि CARGO TRAIN या जिसे हम मालगाड़ी कहते है उस से ही होता है , तो प्राइवेट सेक्टर के आलावा सरकारी सेक्टर भी इस बिज़नेस से फायदा उठा रहे है ,
दोस्तों अब बात करते है दूसरे बिज़नेस की
2. फ़ूड बिज़नेस . FOOD BUSINESS ( खाना ) :
दोस्तों हमारे पहले बिज़नेस की तरह ये दूसरा बिज़नेस भी पहले था आज भी है और हमेशा रहेगा , FOOD BUSINESS एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं होगा और हमेशा फायदा ही देगा , आपने देखा होगा की एक छोटी सी रेहड़ी ,टपरी लगाने वाला हर दिन 5000 रूपये तक कमा जाता है , तो अगर आप किसी अच्छी जगह पर एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोल लेते है तो आपका यह बिज़नेस हमेशा फायदा देगा ,
इसके कुछ उदहारण आपके लिए जैसे , Burger king , CCD ( कैफ़े कॉफ़ी डे ) , Hungries , Pizza hut , Dominos , Chaoyos आदि ऐसे उदहारण है जिनका बिज़नेस आज करोड़ो अरबो में है ,
3. EDUCATION SECTOR ( शिक्षा का क्षेत्र ) :
दोस्तों वैसे तो एजुकेशन सेक्टर ज्ञान देने की जगह होती है लेकिन अगर देखा जाए तो आज EDUCATION SECTOR का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे ना कभी मंदी आएगी , ना कभी नुकसान होगा , और ना ही कभी यह बिज़नेस बंद होगा , तो इस सेक्टर में INVEST करना हमेशा फायदेमंद रहेगा , इसके लिए अगर आप अपना कोई एजुकेशन सेक्टर को बढ़ावा देने वाले APPLICATION बना सके तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा ,
आज आप देखते होंगे की हर दिन कही ना कही नए नए स्कूल ,कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलती जा रही है और अगर आप देखते होंगे तो ये दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है , इसलिए इस सेक्टर में INVEST करना हमेशा ही फायदेमंद रहा है ,
इसके कुछ उदहारण आपको देते है
जैसे कोचिंग सेंटर में आप aakash इंस्टिट्यूट , महिंद्रा कोचिंग सेण्टर , दिशा आदि कोचिंग सेण्टर है इसके आलावा अगर एप्लीकेशन की बात करे तो BYAZU , UNACADEMY , DIKSHA ,WIKIPEDIA ,UNFOLD U , आदि ऐसी एप्लीकेशन है जो एजुकेशन फील्ड में है और करोड़ो रुपया महीना कमा रहे है ,
इसके आलावा अगर आप कुछ और उदहारण देखे तो जैसे tech - next , EDUCOMP , आदि ऐसी कंपनी है जो एजुकेशन सेक्टर में है और हर महीने काफी अच्छी खासी इनकम कर रहे है , इसलिए इस सेक्टर में अगर आप Education SECTOR में इन्वेस्ट करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ,
ठीक इसी तरह हमारा चौथा बिज़नेस आईडिया है जो है ...
4. मेडिकल सेक्टर ( MEDICAL SECTOR ) : ( मेडिसिन , दवाई का बिज़नेस ) :
दोस्तों मेडिकल सेक्टर या दवाई का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है , इस सेक्टर के बारे में आप जानते ही होंगे की यह सेक्टर यह बिज़नेस सदियों से चला आ रहा है और हमेशा चलता रहेगा , साथ ही साथ अगर मुनाफे की बात करे तो इस सेक्टर में बहुत ज्यादा मुनाफा है ,
यहां पर आपको कोई उदहारण देने की जरूरत नहीं है जो भी कंपनी या इंसान इस बिज़नेस में है वो लाखो करोड़ो रूपये कमा रहा है , इस बिज़नेस को करने के लिए आप एक अच्छे मेडिकल स्टोर से लेकर दवाई बनाने की कंपनी तक कुछ भी कर सकते है , मेडिकल सेक्टर में हमेशा फायदा होता है और होता रहेगा ,
तो दोस्तों ये थे हमारे चार ऐसे बिज़नेस आईडिया जो हमेशा रहेंगे और फायदा देते रहेंगे ,
दोस्तों अगर आपको ये बिज़नेस आईडिया पसंद आये हो तो आप हमे ऊपर subscribe के बटन को दबाकर सब्सक्राइब कीजिए यह बिलकुल फ्री है और हमेशा फ्री ही रहेगा ,
follow us :
चार ऐसे बिज़नेस जिसने भी किये आज करोड़पति और अरबपति है
TAGS :
What is meant by transport?
What is MP transport?
What are the main means of transport?
What are the uses of transportation?
transport department
mp transport
transport name
transport vehicle
transport in india
parivahan
types of transport
ministry of road transport and highways
Which food business is most profitable?
How do I start a small food business?
What is the cheapest food business to start?
What is the food business called?
What is a good food business to start?
How do I start a small food business?
Which food business is most popular?
What does it cost to start a food business?
food business from home
street food business in india
food business ideas
fast food business ideas in hindi
food business startup
online food business
how to start food business from home in india
food business opportunities
education business ideas in hindi
top education business in india
education business startup
education business example
education business model
education business names
education field is a biggest and profitable business
successful education business
How can I start a medical field business?
What are medical businesses?
What is the best healthcare business to start?
How can I make money in the medical field?
medical business ideas 2020
medical business profit
medical business in india
medical related business plan
online medical business
medical business plan
pharmacy related business ideas
medical equipment business ideas
Comments
Post a Comment