दीपिका के सामने गोविंदा की भांजी आरती का खुलासा, 13 साल की उम्र में घर में हुई थी रेप की कोशिश
इस बार 'बिग बॉस 13 वीकेंड का वार' में 'छपाक' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेगी। दीपिका पादुकोण, विक्रांत मस्सी और लक्ष्मी अग्रवाल घर के सदस्यों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे। मेकर्स ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सभी प्रतिभागी अपने जीवन की कोई न कोई बुरी घटना का जिक्र सबके सामने करते नजर आएंगे। प्रोमो में आरती सिंह एक चौंकाने वाला खुलासा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सबके सामने बताया,'13 साल की उम्र में मुझसे घर में बंद करके रेप की कोशिश की गई थी। उस बात के बारे में सोचकर आज भी मैं कांप रही हूं।' आरती की यह बात सुनकर सभी सन्न रह जाते हैं। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों से आंसू निकल आते हैं। इससे पहले आरती ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि दो साल तक उनके पास कोई काम नहीं थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं। Hindi News Bollywood Tv Govinda's niece Aarti singh revealed, at the age of 13, she was victim of rape attempt बिग बॉस 13 / दीपिका के सामने गोविंदा की भांजी आरती का खुलासा, 13 साल की उम्र में घर में हुई थी रेप ...