ऑटो एक्सपो-2020 : 6 लाख से अधिक दर्शकों ने किया मोटर शो का दीदार
08 ग्लोबल समेत 71 मॉडलों से उठा पर्दा 108 कंपनियों ने अपने वाहनों को किया पेश 352 से अधिक गाड़ियों का हुआ प्रदर्शन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 8 दिनों तक चलने वाले ऑटो एक्सपो-2020 का बुधवार को समापन हो गया। एक्सपो में 108 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 352 से अधिक वाहनों का प्रदर्शन किया। इनमें 08 ग्लोबल सहित कुल 71 मॉडल फेसलिफ्ट और लांच किए गए। वहीं, 35 इलेक्ट्रिक और 15 कांसेप्ट वाहनों का पेश किए गए हैं। वहीं, पिछली बार 6,05,175 लोग मोटर शो में पहुंचे थे। जबकि इस बार 6,08,526 दर्शकों ने ऑटो एक्सपो-2020 का दीदार किया। एक्सपो का आयोजन करने वाली संस्था सियाम ने दावा किया कि कोरोना वायरस और शाहीन बाग पर धरने के बावजूद भी तीन हजार अधिक दर्शक पहुंचे। फिलहाल ग्रेटर नोएडा में आटो एक्सपो-2022 के आयोजन पर संशय बरकरार है। सियाम की अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। 15वें ऑटो एक्सपो-2020 में लाखों की संख्या में युवाओं का रुझान रहा। मोटर शो में युवा सबसे अधिक भविष्य की तकनीक से रू-ब-रू हुए। 42 ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में अपनी तकनीक के साथ ही वाहनों में दी जाने वाली स...