गूगल की ये 7 बातें मान लेंगे तो कभी नहीं होंगे ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के शिकार
इंटरनेट अब केवल ईमेल करने और सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रह गया है। बल्कि इससे कैब, रेल, एयर टिकट्स तक की बुकिंग कराइ जा रही है। अधिकतर काम हम आनलाइन कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करते वक्त सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कइ बार छोटी-सी लापरवाही आपको बड़ी चोट पहुंचा सकती है। कई बार जेब ढीली हो जाती है तो कई बार निजी डाटा सार्वजनिक हो जाता है। डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए गूगल ने आठ उपाय सुझाएं हैं। आइए जानते हैं। खाते की सुरक्षा होगी मजबूत यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर या ईमेल पता आपके खाते से जुड़ा हुआ हो। यह इसलिए क्योंकि किसी संदिग्ध गतिविधि में आपके मोबाइल नंबर पर आपको अलर्ट मिलेगा। ऐसे में जीमेल या किसी अन्य अकाउंट में मोबाइल नंबर जरूर जोड़ें। पासवर्ड मैनेजर की लें मदद गूगल के हिसाब से, एक औसत व्यक्ति 120 से अधिक पासवर्ड को मैनेज करने में परेशान रहता है। कई बार उसे पासवर्ड रीसेट करना पड़ता है। ऐसे में पासवर्ड मैनेजर की आपकी मदद कर सकता है। पासवर्ड मैनेजर मजूबत पासवर्ड बनाने के अलावा पासवर्ड को याद रखने में भी आपकी मदद करता है। सॉफ्टवेयर करें अपडेट अक्सर मो...