भारत में आते ही छा जाने वाली Kia Seltos अब मिल जाएगी सिर्फ 15 दिनों में, कम हुआ वेटिंग पीरियड
Kia Motors India (किआ मोटर्स इंडिया) ने भारत में अपने सबसे पहले प्रॉडक्ट Seltos (सेल्टोस) को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के साथ ही यह mid-size SUV (मिड-साइज एसयूवी) भारतीय कार प्रेमियों के बीच हिट हो गई। शुरुआत से ही इस एसयूवी की डिमांड बहुत ज्यादा देखी गई और इसकी बुकिंग का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर रहा। बहुत थोड़े समय के भीतर, सेल्टोस लंबे समय से इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंदीदा कार Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) को पछाड़कर बिक्री चार्ट में ऊपर पहुंच गई। इसके अलावा, Seltos (सेल्टोस) सभी एसयूवी के बिक्री चार्ज में टॉप पर पहुंच गई। यही नहीं साल के पहले महीने में, इसने 15,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक नया मुकाम हासिल किया। दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता ने ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए अपने उत्पादन को रफ्तार दी और इस तरह 5-सीटर ए । सयूवी कार लंबी वेटिंग पीरियड के बाद उपलब्ध हो रही थी। हालांकि अब यह स्थिति बदली हुई सी नजर आ रही है क्योंकि कंपनी के लगभग सभी गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड में कमी आई है। सेल्टोस की पूरी सीरीज को ती...