Renault की ये शानदार कार मिल रही है सिर्फ 2.19 लाख रुपये में, बस कुछ दिन हैं बाकी
अगर आप कम बजट में एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Renault (रेनो) का ऑफर आपके लिए है। Renault अपनी एसयूवी लुक वाली इस एंट्री लेवल हैचबैक कार पर शानदार ऑफर लेकर आई है। रेनो भारतीय ग्राहकों को अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Renault Kwid (रेनो क्विड) की खरीद पर 64 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस हैचबैक कार में 8 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। कीमत कंपनी ने पिछले साल Renault Kwid Facelift के BS4 मॉडल को लॉन्च किया था। BS4 क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये थी। हाल ही में रेनो ने Renault Kwid Facelift को BS6 इंजन के साथ उतारा। कंपनी ने इस नए BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले मॉडल की बढ़ा दी। नए अपडेटेड कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है। ऑफर कंपनी Renault Kwid Facelift और Pre-Facelift दोनों ही वेरिएंट्स पर यह ऑफर दे रही है। Renault Kwid Pre-Facelift वेरिएंट्स पर 4 साल की वारंटी, 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रु...