Posts

Showing posts from June 17, 2020

कैसे आप सिर्फ 10 से 15 हज़ार में स्लिपर , चप्पल का बिज़नेस शुरू कर सकते है और हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है ,

Image
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप सिर्फ 10 से 15 हज़ार में स्लिपर , चप्पल का बिज़नेस शुरू कर सकते है और हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है , दोस्तों आपने YOU TUBE और GOOGLE पर बहुत सरे वीडियो और पोस्ट देखे होंगे जिनमे चप्पल बनाने की मशीन के बारे में बताया जाता है , जिसमे आपको बताया जाता है की आप 50 रूपये में बिकने वाली चप्पल 25 रूपये में बना सकते है और 100 रूपये में बिकने वाली चप्पल 50 से 60 रूपये में बना सकते है , लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कहा से आप 50 रूपये में बिकने वाली चप्पल सिर्फ 12 से 15 रूपये में खरीद सकते है और कहा से आप 100 रूपये में बिकने वाली चप्पल सिर्फ 30 से 35 रूपये में खरीद सकते है यह पर 50 रूपये में बिकने वाली चप्पल  12 रूपये में 70 रूपये में बिकने वाली चप्पल सिर्फ 15 रूपये में और 100 रूपये में बिकने वाली चप्पल 30 से 35 रूपये में मिल जाती है अब आप मात्र 10 हज़ार रूपये लगाकर यह से सभी सेट के 50 ,50 जोड़ी खरीदे सभी अलग अलग साइज और क्वालिटी की तो कम से कम आप अगर सभी तरह की चप्पलो का एवरेज रेट 20 रूपये लेकर चले तो मात्र 10 हज़...

बिना किसी टेंशन के घर बैठे कैसे कमाए 30000 रूपये रोज ?

Image
नमस्कार दोस्तों आज  में आपको एक ऐसे बिज़नेस  एक ऐसे काम  के बारे में बताऊंगा जिसमे आपको हर रोज कम से कम 30000 रूपये का प्रॉफिट होगा , फायदा होगा दोस्तों प्रोडक्ट ऐसा है जिसके बिना आप एक दिन भी नहीं रह सकते , जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ फेस मास्क की , इसके बिना आप मार्किट में नहीं जा सकते , आप सड़क पर नहीं जा सकते , फेस मास्क के बिना अगर आप बाइक या गाड़ी चलाते हुए मिल जाते है तो आपका 5000 तक का चालान काटा जा रहा है , इसलिए हर किसी को फेस मास्क की जरूरत है ,और हर कोई इसे खरीदता है अब हम आपको  बताएंगे की आप इसे कहाँ से खरीद सकते है सिर्फ 1.25 रूपये में , और कहि भी बेच सकते है कम से कम 5 रूपये में , दोस्तों indiamart की वेबसाइट पर अगर आप फेस मास्क सर्च करेंगे तो आपको सबसे पहले ही 1.25 रूपये का मास्क दिखेगा यहां से आप इन्हे आर्डर कर सकते है और सामान आपके घर पहुच जाएगा , आपको बता दे की यहां पर कम से कम आपको 10000 मास्क मांगने होंगे जिनका ट्रांसपोर्ट सहित खर्चा करीब 14000 रूपये आएगा , इसके बाद आपको 10 ऐसे लड़के रखने है जो इन्हे मार्किट में बेच सके , आज के टाइ...

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, 43 चीनी सैनिक हताहत

Image
लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में 3 जवान शहीद हुए और 17 घायल हुए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया. भारतीय सेना ने चीन के जवानों को करारा जवाब दिया. भारतीय सेना के जवाबी हमने में 43 सैनिक हताहत हुए. इसमें कई सैनिकों की मौत हो गई कई चीनी सैनिक घायल हुए. इन्हें चीनी हैलिकॉप्टर अपनी सीमा में उठाकर ले गए पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में सोमवार शाम को एक पैदल सेना बटालियन के कमांडिंग अधिकारी सहित 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई, जहां दोनों देशों के सैनिक 40 दिनों से तनावपूर्ण गतिरोध में बंद हैं।  मंगलवार को अपने प्रारंभिक बयान में, सेना ने घोषणा की थी कि कार्रवाई में एक अधिकारी और दो सैनिक मारे गए थे। शाम तक, सेना द्वारा एक अपडेट में कहा गया है कि 17 भारतीय सैनिक जो स्टैंड ऑफ लोकेशन पर ड्यूटी की लाइन में गंभीर रूप से घायल थे और ऊंचाई वाले इलाकों में उप-शून्य तापमान के संपर्क में थे, ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। मंगलवार शाम जारी किए गए सेना के बयान में गालवान क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिको...