Work from home , low investment Business , 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 बेहतरीन Business , Part - 1

नमस्कार दोस्तों ..

आज हम आपको 5 से जबरदस्त बिज़नेस आईडिया बताने वाले है जिन्हे आप बहुत काम लागत में शुरू कर सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है 



तो आइये दोस्तों शुरू करते है अपने बिज़नेस से ;


1. दोना प्लेट मेकिंग बिज़नेस :

 दोस्तों ये एक हमेशा चलनी वाला बिज़नेस है आप इसकी सहायता से हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है , आपने देखा होगा किसी भी छोटे बड़े फंक्शन में इनकी जरूरत पड़ती है , वैसे तो इसमें लगने वाली मशीन काफी महंगी आती है , लेकिन आज हम आपको सस्ते में मिलने वाली मशीन के बारे में और उसे खा से खरीदेंगे ये सब बताएंगे , 



इसमें लगने वाली मशीन को आप सिर्फ 5000 रूपये से खरीद सकते है यह एक मैन्युअल मशीन होती है , जिसकी सहायता से आप एक दिन में 5000 तक दोना व प्लेट बना सकते है , 


2. अगरबत्ती मेकिंग मशीन :

दोस्तों अगरबत्ती मेकिंग बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है , क्योकि यह एक ऐसा प्रोड्कट है जो 12 महीने चलता है और हर घर में इस्तेमाल होता है , आपको बता दे की लोग इसे ब्रांड देखकर नहीं बल्कि क्वालिटी और Quantity देख कर खरीदते है , यानि जो भी ज्यादा प्रोड्कट देगा और जिसमे ज्यादा खुसबू होगी वो ज्यादा बिकेगी , 



अगरबत्ती बनाने की मशीन आप को 15000 रूपये में मिल जाएगी ,


3. आटोमेटिक जूस मेकर बिज़नेस : 

दोस्तों जूस का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस जो 12 महीने चलता है और यह लोगो को स्वास्थ्य तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ यह बिज़नेस आपको भी लगातार फायदा देता रहेगा , आपको आटोमेटिक जूसर का आपको ये फायदा होता है की आपको जूस जल्दी बन जाएगा जिससे आप ज्यादा कस्टमर को जूस दे सकेंगे और ज्यादा फायदा कमा सकते है , 



आटोमेटिक जूसर आपको 13000 रूपये की मिल जाती है .


4. मिनी आयल मेकिंग बिज़नेस :

 दोस्तों ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कही भी शुरू कर सकते है और यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा मुनाफा देगा , जब लोगो को पता चलेगा की आप घर पर आयल बनाते है तो लोग मार्किट से खरीदने के जगह आप से ही खरीदेंगे ,  आप इस मशीन की सहायता से आयल बनाने के साथ साथ पशु आहार का बिज़नेस भी कर सकते है , क्योकि अगर अआप आयल का बिज़नेस भी शुरू करते है तो बाद में जो बचता है उसे खली कहते है जो पशुवो के लिए अच्छा होता है , 



मिनी आयल मशीन आपको 12500 रूपये में मिल जाती है , 


5. पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन :

 दोस्तों आपने देखा होगा की जो लोग वेल्डिंग का काम करते है वो हमेशा व्यस्त रहते है इसका सीधा सा मतलब यह है की उनके पास काम बहुत ज्यादा होता है , काम ज्यादा होता है इसका मतलब यह है की उन्हें बचत भी ज्यादा होती है , इस काम को करने के लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होती है और इसके लिए पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं होती , अगर आप एक से दो महीने इसकी ट्रेनिंग ले लेते है तो आप अपना काम शुरू करने के लिए आपको पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन आपको सिर्फ 5000 रूपये में मिल जाती है इसके आलावा इसके साथ आपको एक दो छोटी छोटी सी मशीन लेनी होती है जो आपको 1000 से 1500 में मिल जाती है ,  



10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 बेहतरीन Business , Part - 1

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम