Work From Home , घर बैठे लाखो कमाए क्योकि कच्चा मॉल मिलेगा बिलकुल फ्री और सिर्फ पाउडर बनने के बाद बिकेगा 1000 रूपये किलो
घर बैठे लाखो कमाए क्योकि कच्चा मॉल मिलेगा बिलकुल फ्री और सिर्फ पाउडर बनने के बाद बिकेगा 1000 रूपये किलो ,
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा बिज़नेस बताने वाले है जिसका कच्चा मॉल बिलकुल फ्री में मिल जाता है आपके बता दे की ये एक पेड़ की पट्टी होती है और अगर आप इन्हे सुखाकर , अपने घर की मिक्सी के द्वारा इनका पाउडर बनाकर मार्किट में बेचते है तो यह 1000 रूपये किलो से भी महंगा बिकता है ,
इस प्रोड्कट के बहुत सारे फायदे है इसीलिए ये प्रोड्कट ऑनलाइन और offline दोनों तरीको से बिकता है , इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए आप इसे थोक भाव में भी बेच सकते है , थोक भाव में यह ऑनलाइन वेबसाइट INDIAMART पर 400 रूपये किलो तक बिक रहा है ,
दोस्तों हम बात कर रहे है बेलपत्र के पाउडर की , बेल का पेड़ आप सबने देखा होगा , गाओं में या सड़को के किनारे ये आराम से मिल जाता है ,
अगर आप इस पेड़ के पत्ते को सुखाकर और इनका पाउडर बनाकर इन्हे बेचे तो आप बहुत पैसा कमा सकते है ,
कोई क्यों खरीदेगा बेलपत्र पाउडर :
क्योकि इस पाउडर के बहुत ज्यादा फायदे है इसलिए इसकी मांग भी हमेशा बनी रहती है , अगर आप बेलपत्र पाउडर के फायदों के बारे में जानना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है ,
https://www.rahsya.net/2021/01/free.html
लगने वाले लाइसेंस :
दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए मुख्यता तीन लाइसेंस की जरूरत होगी ,
1 . GST NUMBER
2 . FOOD LICENCE
3 . TRADEMARK
बिज़नेस करने के लिए जरूरी सामान :
1. पैकिंग के लिए बॉक्स , या जिपर पोलेथिन बैग ,( किसी भी शहर की प्लास्टिक मार्किट से आराम से मिल जाती है )
2. आपके ट्रेडमार्क या ब्रांड नाम के स्टीकर , ( प्रिंटिंग प्रेस से प्रिंट हो जाते है )
3. एक मिक्सर ग्राइंडर ( आप घरलू मिक्सर ग्राइंडर से काम शुरू कर सकते है )
4. पैकिंग मशीन ( छोटी मशीन जो की 1000 रूपये की आ जाती है )
5 . तराजू ( 700 - 1500 )
बिज़नेस शुरू करने के लिए लगने वाला खर्चा :
दोस्तों इस बिज़नेस को आप 20 से 25 हज़ार में शुरू कर सकते है
इसमें करीब 12500 रूपये में आपके लाइसेंस बनेंगे जो की एक बार होने वाला खर्चा है
5000 में अच्छी मिक्सर ग्राइंडर आ जाएगी
जिपर पोलेथिन बैग आपको 2 रूपये पीस के हिसाब से मिल जाते है
स्टीकर आपका 2 से 3 रूपये में दोनों साइड का बन जाता है ,
इसके आलावा अगर आप बेलपत्रों को भी खरीदते है तो यह भी आपको 70 रूपये किलोग्राम में बलकुल सूखा बेल पत्ते मिल जाते है
कितना होगा फायदा :
अगर आप शुरू में बेलपत्र अपने आसपास से फ्री में इकठ्ठा कर लेते है तो आपको 100 ग्राम बेलपत्र चूर्ण ंबनाने में ज्यादा से ज्यादा ( 3 रूपये स्टीकर + 2 पोलेथिन बैग + 1 रुपया बाकि सभी खर्चा ) 6 रूपये का खर्चा आएगा
अगर आप मार्किट के बराबर दामों में बेचते है तो आपको 100 ग्राम पर कम से कम 90 रूपये बचेंगे
इस तरह एक किलो पर आपको 900 रूपये बचेंगे ,
अगर हर दिन का सिर्फ एक किलो पाउडर बेचते है तो भी आप महीने का 27000 रूपये कमाएंगे ,
2 किलो हर रोज तो 54000 रूपये महीना
और 3 किलो से हर महीना 81000 रूपये महीना कमाएंगे
कहा पर बेचे :
इस प्रोड्कट को आप offline बेचने के लिए अपने आस पास के पंसारी की दुकान , मेडिकल स्टोर आदि जगह पर बेच सकते है ,
इसके आलावा ऑनलाइन थोक भाव में बेचने के लिए आप exportindia.com और indiamart पर बेच सकते है ,
रिटेल में ऑनलाइन सेल करने के लिए आप amazon , flipkart , snapdeal , paytm mall , जैसी बड़ी कंपनियों पर बेच सकते है ,
अगर सभी जगहों को मिलकर आप हर दिन पुरे भारत में सिर्फ 5 किलो प्रोड्कट ही बेच पाते है तो आप हर दिन का 900 * 5 = 4500 रूपये कमाएंगे ,
जोकि महीने का 4500 * 30 = 135000 होता है ,
इस तरह आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है वो भी काफी काम लागत में
youtube,
Facebook,
google ,
gmail,
amazon,
yahoo ,
yahoo mail ,
weather ,
netflix ,
Walmart ,
ebay ,
google translate ,
Comments
Post a Comment