work from home ,5 best low investment Business , 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 जबरदस्त business भाग - 3

 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 जबरदस्त business भाग - 3

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको 5 बिज़नेस बताए थे जोकि 10 से 20 हज़ार रूपये में शुरू हो जाते है , अब आइये इस पोस्ट में हम आपको आगे के और 5  बिज़नेस बताते है , 





1 . स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन :

दोस्तों अगर आप छोटे गाओं में या क़स्बे में रहते है और वही रहकर बिज़नेस करना चाहते है तो यह बिज़नेस आपके लिए बहुत प्रॉफिटेबल और मुनाफा देने वाला हो सकते है , क्योकि इसमें लागत सिर्फ 5000 की है और इसमें बहुत तरह के अलग अलग बिज़नेस किये जा सकते है , जैसे टी शर्ट प्रिंटिंग , कार्ड प्रिंटिंग , विजिटिंग कार्ड बनाना ,इनविटेशन कार्ड , मिठाई के डिब्बे की प्रिंटिंग , आदि में इसके द्वारा प्रिंटिंग किया जाता है , और इसके बदले आपको काफी अच्छा मुनाफा होता है इसके लिए आपको कोई भी मशीन खरीदने की जरूरत नहीं होती , इसके लिए आपको लकड़ी का ब्रॉन्किंग बॉक्स बनवाना होता है जिसके द्वारा आप यह बिज़नेस कर सकते है , यह बॉक्स केसा होता है इसके लिए आप किसी भी छोटे प्रिंटिंग वाले के पास जाकर इसे देख सकते है , 


2 . पॉपकॉर्न मेकिंग बिज़नेस :



 दोस्तों पॉपकॉर्न मेकिंग का काम बहुत ज्यादा फायदा देने वाला बिज़नेस है इसे आप दो तरीको से कर सकते है एक तो आप पॉपकॉर्न बनाकर डायरेक्ट सेल कर सकते है , और दूसरा आप पॉपकॉर्न बनाकर थोक भाव में बेच सकते है , आपने देखा होगा की ट्रेनों में , बस स्टैंड पर , पार्को में और आदि जगहों पर कुछ लोग पॉपकॉर्न बेचते होते है , यह आपको एक पैकेट 10 रूपये का देते है , और यही पैकेट ये मात्र 5 - 6 रूपये का लेकर आते है , जहा से ये लोग पॉपकॉर्न खरीद कर लाते है  वह पर ऐसी ही मशीन लगाई होती है जिसके बारे में हम बात कर रहे है और पॉपकॉर्न बनाने वाले को एक पॉपकॉर्न पैकेट 2 से 3 रूपये में पड़ता है . लेकिन उसकी सेल बहुत ज्यादा होती है इसलिए मुनाफा भी बहुत होता है , इसे बनाने के लिए जो मशीन लगती है आप उसे सिर्फ 10 से 12 हज़ार में खरीद सकते है , 


3 . स्लीपर मेकिंग मशीन : ( चप्पल बनाने की मशीन ):



 दोस्तों स्लिपर यानि चप्पल को हर इंसान हर मौसम में इस्तेमाल करता है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है , और इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है , क्योकि मार्किट में 50 - 60 रूपये में बिकने वाली चप्पल आपकी 25 रूपये में बनकर तैयार हो जाती है , और 100 से 150 में बिकने वाली फैंसी चप्पल सिर्फ 35 रूपये में बनकर तैयार हो जाती है , अगर आप ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको एक मशीन लेनी होगी जिसकी किआर मात्र 16000 से शुरू हो जाती है , इसके आलावा आप अपने हिसाब से आपको जो भी मशीन अच्छी लगे वो ले सकते है 


4 . आटा चक्की बिज़नेस :



 दोस्तों वैसे तो आटा चक्की अलग अलग कीमतों में उपलब्ध है , आते के बिज़नेस को आप 2 तरीको से कर सकते है पहला की आप उन लोगो का आटा पीस कर पैसा कमा सकते है जो अपने अनाज से आटा बनवाना चाहते है और दूसरा आप किसानो से गेहूं खरीदकर और इसका आटा बनाकर अपने आस पास के क़स्बे या छोटे शहरों में किरयाना की दुकानों पर सेल कर सकते है इसमें आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा , 

दोस्तों जैसा की आपको बताया की आटा चक्की अलग अलग कीमतों में उपलब्ध है आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है , लेकिन अगर आप ये बिज़नेस शुरू करके देखना चाहते है तो आप इसे 10500 में छोटी मशीन या आटा चक्की ले सकते है , 


5 . नूडल पास्ता मेकिंग मशीन : 



दोस्तों वर्तमान में आज इन चीज़ो की बहुत मांग बढ़ गयी है ऐसे में आप इसकी मशीन लगाकर काफी अच्छा खासा मुनाफा का सकते है , दोस्तों इन्हे बनाए की मैन्युअल मशीन आपको 1700 रूपये में मिल जाती है और औटोमटिक मशीन 8500 रूपये में मिल जाती है इस मशीन को  आप अमेज़न से खरीद सकते है , 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम