work from home , earn up to 30k per month , SBJ नमकीन कंपनी के साथ करिये घर बैठे काम हर महीने 30 हज़ार तक कमाइए

 नमस्कार दोस्तों ...

अगर आप लोग घर बैठे काम करना चाहते है वो भी बहुत काम लागत में और हर महीने कमाना चाहते है अच्छा पैसा तो ये पोस्ट आपके लिए है , हम आपके लिए लेकर आये है एक बहुत ही अच्छा आईडिया और एक बहुत ही अच्छी कंपनी जिसे आप google , facebook आदि सब जगह देख सकते हो , 



दोस्तों ज्यादा देर न लगते हुवे आपको बताते है इस कंपनी का नाम , इस कंपनी का नाम है SBJ NAMKEEN आप इसे google पर भी search कर सकते है , 

इस कंपनी को बहुत सरे रिटेलर की जरूरत है और ये हर शहर,  हर गांव , हर कसबे और जगह अपने रिटेलर तलाश रही है , और ये कंपनी मात्र 501 रूपये लेकर आपको डिज़िटल रिटेलर बना देती है , 

यानि इनका रिटेलर बनने के लिए आपको न तो ज्यादा लागत की जरूरत , न ही किसी दुकान की जरूरत और ना ही किसी भी तरह के लाइसेंस की जरुआत , 

अब आप सोच रहे होंगे की अगर ये सब नहीं होगा तो बिज़नेस कैसे करेंगे और पैसा कैसे कमाएंगे , दोस्तों कंपनी आपसे 501 रूपये लेकर एक आपको एक ऑनलाइन पेज देती है या यूँ कहिये की आपके नाम से ऑनलाइन दुकान खोल दी जाती है , इसमें आप लोगो को इस प्रोड्कट को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते है , यानि आपको जो लिंक दिया जाएगा आप उसे facebook ,और अन्य social media पर इसे शेयर करना है , आपके इस लिंक के द्वारा अगर कोई भी प्रोड्कट खरीदता है तो आपको उसका सीधा सीधा 10 परसेंट कमीशन दिया जाता है , 

जैसे ही कोई आर्डर करता है कंपनी के पास सारी डिटेल्स और आपका कोड पहुंच जाता है इसके आगे का सारा काम कंपनी का , यानि मॉल की पैकिंग करना , मॉल कस्टमर तक भेजना , और आपका कमिशन आपको देना , 

यह पर कस्टमर को भी एमआरपी से काफी कम दामों पर प्रोड्कट दिया जाता है , या आप यूँ कह सकते है की 700 रूपये की एमआरपी का प्रोड्कट कस्टमर को 560 रूपये में भेजा जाता है , और अलग से कोई डेलिवरी चार्ज नहीं लिया जाता , 

और ज्यादा जानकारी के लिए इनका प्लान , इनकी website link और registration करने के लिए लिंक सभी आपको निचे दिए गए है , 

साथ ही साथ आपको मोबाइल नंबर भी दिया गया है आप इनसे मोबाइल नुबेर पर भी बात कर सकते है और जो भी जानकारी आपको चाहिए वो ले सकते है ,  


डिजिटल रिटेलर प्लान क्या है


 आज के व्यापारिक कंपटीशन के दौर में हर आदमी चाहता है कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके


ये सोच कर कंपनी द्वारा रिटेल सेक्टर में करीब पांच लाख डिजिटल रिटेलर की नियुक्ति के लिए पूरा अलग प्लांट एवं टीम द्वारा काम चालू किया है।


 सामान्य रिटेलर के समान ही आपको माल बेचना है


किस तरह कार्य किया जाएगा- 



दिए रजिस्ट्रेशन लिंक से आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और मात्र 501 का फीस जमा कराना होगा ,रजिस्ट्रेशन के पश्चात कंपनी द्वारा आपका ऑनलाइन सेलिंग पेज लिंक मिलेगा जिस पर नमकीन की सभी वैरायटी और रेट लिस्ट के साथ ऐड टू कार्ट द्वारा खरीदने का ऑप्शन दिया जाएगा। आपको यह लिंक अपने सभी मोबाइल कांटेक्ट सोशल मीडिया या अपनी दुकान के ग्राहकों को भेजना है और खरीदने के लिए प्रेरित करना है। ग्राहक आपके द्वारा भेजे गए लिंक से खरीद करेगा।


ग्राहकों द्वारा की गई खरीद पर आपको 10% शानदार कमीशन दिया जाएगा एवं नमकीन की डिलीवरी सीधी कंपनी द्वारा ग्राहक को कराई जाएगी। आप सिर्फ बुकिंग करेगे और कमीशन प्राप्त करेंगे, बाकी सारा काम कंपनी द्वारा किया जाएगा।


आपको किसी भी प्रकार का पेज बनाने या अन्य कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। किसी भी प्रकार की रिन्यूअल फीस नहीं लगेगी

 ग्राहक को न्यूनतम 700 एमआरपी का माल खरीदना होगा जो बहुत ही शानदार रेट 560 रुपए में कंपनी द्वारा उन्हें दिया जाएगा।

 डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं लगेगा। अब आप सोचिए इतनी शानदार नमकीन बिना किसी डिलीवरी खर्चे के ताजा बनकर सीधी आप ग्राहक के घर पर डिलीवरी कराएंगे इससे बढ़िया व्यापार हो नहीं सकता।


दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें एवं आज ही अपना डिजिटल रिटेलर अकाउंट एक्टिवेट करें।


ग्राहक को दी जाने वाली रेट


 मात्र 56 प्रति 200 ग्राम पैकेट डिलीवरी चार्जेस सहित।(न्यूनतम बिल 10 pct.)

एमआरपी-70/-

रजिस्ट्रेशन लिंक https://www.sbjnamkeens.com/user/register


वेबसाइट

www.sbjnamkeens.com

हेल्पलाइन नम्बर

9116163866

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

9116163866


 youtube,

 Facebook,

 google ,

 gmail, 

amazon, 

yahoo ,

yahoo mail ,

weather , 

netflix , 

Walmart , 

ebay , 

google translate ,


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम