WORK FROM HOME , LOW investment Business , साल 2021 के लिए 4 बेहतरीन कम लागत (सिर्फ 1500 ) में शुरू होने वाले बिज़नेस

 नमस्कार दोस्तों 

आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप बहुत काम लगत में शुरू कर सकते हो और बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो , तो आइये दोस्तों आपको बिज़नेस आईडिया बताते है 


१. स्प्रिंग पोटैटो रोल मेकिंग बिज़नेस : 




दोस्तों ये बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा और नया बिज़नेस है यह बिज़नेस अभी ज्यादा जगह पर नहीं है लेकिन जहा पर भी है वह अंधाधुन्द कमाई है यानि आपका 5 से 7 रूपये की लागत से बना प्रोड्कट 50  रूपये का बिकता है , दोस्तों इस काम के लिए लगने वाली मशीन आपको 650 से लेकर  1200 रूपये में मिल जाती है , अगर इस बिज़नेस को शुरू करने की बात करे तो आप इस बूसीएस को मात्र 5000 रूपये की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है और हर दिन 2000 से 3000 रूपये कमा सकते है , 


२. टूटी फ्रूटी मेकिंग बिज़नेस :



 दोस्तों ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप बिना किसी मशीन के शुरू कर सकते है ,अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो  इसमें आपको ज्यादा से 1000 रूपये की लागत आएगी , अगर बचत की बात करे तो आप इसमें 2 गुना का मुनाफा कमा सकते है , इसके लिए आपको मार्किट से कच्चा पपीता खरीद लेना है , इसके बाद इसके आपको छिलके उतरने है और इसे पानी में बॉईल करना है इसके बाद आपको इसको शुगर में हल्का सा उबालना है और रंग डालना है , जो लोग नहीं जानते की यह क्या होता है उनके लिए बता देते है की जब भी आप कोई आइसक्रीम कहते है उसके ऊपर जो रेड कलर के छोटी छोटे पीस रखते है , या आप जूस पिने जाते है तो जूस में डालकर देते है , इसके आलावा मीठा पान जो लोग खाते है उन्हें भी पता होगा की यह क्या होता है , 


३. गार्लिक पीलिंग बिज़नेस ;




 दोस्तों ये भी एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे अगर आप चाहे तो किसी तरह की मशीन की जरूरत नहीं है , आप इसे अपने हाथो से ही छील सकते है , इसके लिए आपको मार्किट से थोक भाव में लहसुन को खरीद लेना है , और इसे छील कर आप इसे होटल , रेस्टुरेंट , ढाबा , आदि पर सेल कर सकते  है , आपको एक किलो पर कम से कम 100 रूपये का फायदा होता है , इस तरह अगर आप हर दिन पुरे शहर में 10 किलो गार्लिक यानि लहसुन सेल करते है तो भी आप हर दिन का 1000 रूपये बचाते है , अगर आप इसकी मशीन लेना चाहते है जो हर घंटे 10 किलो तक लहसुन छील डटी है वो 16500 रूपये की आती है और जो मशीन हाथ से चले जाती है वो आपको 300 रूपये की भी मिल जाती है 


४ . Banana Chips Making Business : 



दोस्तों केले का चिप्स बनाने का बिज़नेस भी बहुत फायदेमंद बिज़नेस है , इसके लिए आपको मार्किट से कच्चे केले खरीद लेने है , इसके बाद आप इसे स्लाइसर की मदद से आयल के अंदर इसे फ्राई कर देते है और आपका चिप्स मसाला डालने के बाद तैयार हो जाता है , इस बिज़नेस के साथ साथ आप आलू चिप्स भी बना सकते है और हर दिन काफी पैसा कमा सकते है , 


तो दोस्तों ये थे चार बिज़नेस जिन्हे आप बहुत ही काम पैसे में शुरू कर सकते हो और हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हो , 


साल 2021  के लिए 4 बेहतरीन कम लागत (सिर्फ 1500 ) में शुरू होने वाले बिज़नेस 



Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम