Work from home , low investment business from home , सिर्फ कुछ ही रुपयों में शुरू करे ये बिज़नेस कमाई होगी लाखो में
सिर्फ कुछ ही रुपयों में शुरू करे ये बिज़नेस कमाई होगी लाखो में
नमस्कार दोस्तों ...
दोस्तों अगर आप कम लगत में कोई अच्छा बिज़नेस ढूंढ रहे है जिसमे मुनाफा बहुत ज्यादा हो और लगत बहुत कम तो ये पोस्ट आपके लिए है , आज जो बिज़नेस हम आपको बताने जा रहे है उसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है और भट ज्यादा मुनाफा कमा सकते है , दोस्तों इस प्रोडक्ट का कच्चा मॉल आपको सिर्फ 20 रूपये किलो मिल जाएगा और इसका पाउडर बनांते ही यह 1500 रूपये तक का किलो बिकता है ,
दोस्तों हम बात कर रहे है इमली के बीज के पाउडर की , इमली के बीज आपको 20 रूपये किलो में आराम से मिल जाते है और इनका बना पाउडर 1500 रूपये किलो तक बिकता है , ये आप इस पोस्ट में आगे दखेंगे ,
दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की कोई क्यों खरीदे इमली के बीज का पाउडर तो आपको बता दे की यह एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जो बहुत सारे औषधीय गुणों से भरा हुवा है ,
आइये सबसे पहले इसके फायदे जान लेते है
you can buy from here
you can SALE HERE :
इमली के औषधीय गुण
इमली एक पारंपरिक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका इस्तेमाल पेट दर्द, पेचिश, कब्ज, हेल्मिन्थस (कृमि) संक्रमण जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से बचाव में किया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर यह घाव भरने, मलेरिया, बुखार, सूजन और नेत्र रोगों में उपयोगी हो सकती है। इमली के औषधीय गुणों की वजह इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स की मौजूदगी हो सकती है। वहीं, इमली का पेड़ एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमलेरियल और एंटी अस्थेमेटिक जैसे प्रभाव प्रदर्शित कर सकता है। इतना ही नहीं, इमली में लीवर सरंक्षण, ह्रदय संरक्षण और पेट साफ करने वाले गुण भी पाए जाते हैं (1)। इमली के इतने सारे लाभ हैं कि इसे कुदरत का चमत्कार कहा जा सकता है,।
इमली बीज पाउडर के फायदे :
1. वजन घटाने में है मददगार
2. पाचन प्रक्रिया में इमली का पाउडर है फायदेमंद
3. हृदय के लिए इमली का पाउडर है फायदेमंद
4. डायबिटीज में इमली का सेवन
5. तंत्रिका तंत्र के लिए इमली के बीज का पाउडर है फायदेमंद
6. प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए इमली
7. गठिया में इमली के बीज का उपयोग
8. पीलिया और लिवर स्वास्थ्य
9. सूजन से बचाव में इमली का पाउडर है फायदेमंद
10. मलेरिया और माइक्रोबियल रोगों से बचाव में इमली के पाउडर के है फायदे
11. उच्च रक्तचाप के लिए इमली के पाउडर के फायदे
12. पेट दर्द और कब्ज से राहत में इमली के पाउडर के लाभ
13. त्वचा को एक्सफोलिएट करने में इमली के फायदे ( त्वचा की डेड स्किन निकलना और उसे निखारना )
14. सनबर्न से बचाव में मददगार
15. एंटी-बैक्टीरियल है इमली
16. नेचुरल एंटी-एजिंग गुण
17. एक्ने और पिगमेंटेशन से बचाव
18. बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी
दोस्तों अब आप इसके गुणों के बारे में जान चुके है , अब आपको बताते है इसके बिज़नेस के बारे में ,
कैसे करे इमली के बीज पाउडर का बिज़नेस :
दोस्तों सबसे पहले आपको इमली के बीज खरीदने होंगे जो आप indiamart से आसानी से ले सकते है , यह से आपको 20 रूपये किलो के हिसाब से इमली के बीज मिल जाएंगे ,
इसके बाद आप इनका पाउडर बना कर अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी पर बेच सकते है यह पर यह पाउडर 1500 रूपये का एक किलो बिक रहा है , कुछ कम्पनिया इससे काम में भी बेच रही है , लेकिन हमारे यह की एक बहुत बड़ी सोच है की जो प्रोडक्ट महंगा होगा वो उतना ही अच्छा होगा , इसलिए आप भी अपने प्रोडक्ट का रेट महंगा ही रखिये ,
बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी सामान :
ग्राइंडिंग मशीन
पैकिंग के लिए प्लास्टिक के जार या जिपर पोलेथिन बैग :
अपने ब्रांड नाम के स्टीकर
एक तराजू जिससे आप वजन कर सके
पैकिंग मशीन ,
जरूरी लाइसेंस :
फ़ूड लाइसेंस
GST NUMBER
Trademark
कितना होगा फायदा :
दोस्तों इस प्रोडक्ट से आपको हर महीने काफी अच्छा मुनाफा होगा , जैसा की हमने बताया आप को एक किलो इमली के बीज 20 रूपये के मिल जाते है इनका पाउडर बनाकर बेचने के लिए पूरी तरह से पैकिंग और सभी कुछ लगाकर आपको 50 रूपये किलो से ज्यादा का खर्चा नहीं आएगा ,
और अगर आप मार्किट के रेट के बराबर ही रेट रखते है तो आपको एक किलो पाउडर बेचने पर कम से कम 1400 रूपये की बचत होगी , आपको हम निचे पांच कम्पनिया बताएंगे जहा पर आप इन्हे ऑनलाइन सेल कर सकते है , अगर इन पांचो कंपनियों को आप हर दिन सिर्फ एक किलो प्रोडक्ट भी सेल करते है तो भी आप हर दिन का 5 किलो प्रोडक्ट सेल करेंगे ,
इस तरह आप हर दिन 5 * 1450 = 7250 रुपया कमाएंगे , अगर आप एक एवरेज बचत 7000 रूपये हर दिन का लेकर चले तो आप हर महीने 210000 रुपया कमाएंगे ,
यह पर बेचे :
AMAZON
SNAPDEAL
FLIPKART
JIOMART
PAYTM MALL
कितना आएगा खर्चा :
दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है ,
इसे आप मात्र 40 से 50 हज़ार रुपया लगेगा , जिसमे आपको करीब 15 हज़ार रुपया लगेगा आपको लाइसेंस लेने में , इसके बाद आपको करीब 15 से 20 हज़ार रूपये लगेंगे इसके लिए अगर आप फ़ूड पुलवरीज़ेर मशीन जिसमे आप इनका पाउडर बना सके , और 5000 रूपये लगेंगे आपको पैकिंग मटेरियल , स्टीकर और पैकिंग के लिए छोटी मशीन लेने के लिए , बस इससे अलग आपका कोई खर्चा नहीं है ,
FOLLOW US :
TAGS :
work from home jobs in delhi for housewives
work from home jobs in delhi for 12th pass
work from home jobs for students
What kind of work can I do from home?
Which is best work from home?
How can I work for Amazon from home?
work from home online
work from home jobs without investment
work from home jobs online
work from home jobs in india
work from home jobs in delhi without investment
work from home jobs in delhi for students
work from home jobs for students
paper work from home in delhi
working from home tips for success
Comments
Post a Comment