work from home , start black cardamom business earn 3 lakh per month , सिर्फ 30000 में शुरू कीजिए काली इलायची का बिज़नेस हर महीने कमाइए 3 लाख रूपये
नमस्कार दोस्तों
अगर आप कम पैसे में अच्छा बिज़नेस करना चाहते है और काफी अच्छा मुनाफा , फायदा कमाना चाहते है तो ये पोस्ट और ये बिज़नेस आपके लिए है , दोस्तों ये बिज़नेस आपको बहुत जल्दी अमीर बना देगा ,
दोस्तों ये बिज़नेस है काली इलायची का , इस बिज़नेस को अगर आप करे तो आप बहुत अच्छा पैसा भी कमाएंगे और वो भी बहुत कम लागत में ,
कैसे करे काली इलायची का बिज़नेस :
दोस्तों काली इलायची का बिज़नेस करना बहुत ही ज्यादा आसान है और इसे आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है , इसके लिए आपको सबसे पहले थोक मार्किट से काली इलायची खरीदनी होंगी , उसके बाद आप इन्हे अपने ब्रांड नाम से इनकी पैकिंग करके कम से कम 3 गुना और ज्यादा से ज्यादा आप 10 गुना तक मुनाफा कमा सकते है ,
दोस्तों काली इलायची का बिज़नेस आप दो तरह से कर सकते है ,
1 . आप इलायची थोक भाव में खरीद लीजिए और इसके बाद आप साबुत इलायची पैक करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है , आपको बता दूँ की काली इलायची आपको 400 से 450 रूपये किलो में मिल जाती है , और पैकिंग होने के बाद ये 1000 रूपये किलो से लेकर 5000 रूपये किलो तक बिकती है , इस तरह अगर आप इसे सबसे सस्ते यानि 1000 रूपये किलो भी बेचेंगे तो भी आपको कम से कम 2 गुना का मुनाफा होगा , यानि आप हर एक किलो पर कम से कम 400 रूपये बचाएंगे , और अगर आप दिन का 5 किलो भी बेच पाए तो आपको यह से 2000 रूपये हर रोज का फायदा होगा ,
2 . दोस्तों दूसरा तरीका भी बिलकुल आसान है और ज्यादा मुनाफा देने वाला है , इसके अंदर आपको काली इलायची बाजार से थोक भाव में खरीदनी है जोकि 400 से 450 रूपये किलो के हिसाब से मिल जाती है , और इसके बाद आपको इसका पाउडर बना कर इन्हे अपने ब्रांड नाम से पैकिंग करने के बाद सेल करना है ,
आपको बता दे की काली इलायची का पाउडर मार्किट में 3000 रूपये किलो से लेकर 9500 रूपये किलो तक बिक रहा है , इस तरह अगर आप एक किलो पाउडर सबसे सस्ते में भी बेचते हो तो भी आपको यह पर कम से कम 7 गुना का फायदा होता है , यानि आपो एक किलो बेचने पर कम से कम 2500 रूपये की बचत होगी , यानि अगर आप दिन का सिर्फ 2 किलो भी बेच पाए तो आपको हर रोज 5000 रूपये का फायदा होगा ,
और अगर आप मार्किट में महंगे बिक रहे इलायची पाउडर के हिसाब से बेचते हो यानि 9500 रूपये किलो के हिसाब से बेचते हो तो आपको यह पर कम से 20 गुना मुनाफा होगा , यानि आपको एक किलो पाउडर बेचने पर कम से कम 8000 का फायदा होगा , इस तरह अगर आप हर दिन का सिर्फ एक किलो पाउडर भी बेचते है तो भी आपको हर दिन आपको 8000 रूपये का फायदा होगा ,
कितना होगा फायदा :
दोस्तों अगर आप सिर्फ 3 किलो इलायची खरीदे और इसके तीन अलग अलग प्रोडक्ट बनाए जैसे , साबुत इलायची को पैक करे तो एक किलो पर आपको 400 रूपये बचेंगे , एक किलो पाउडर सस्ते भाव में बेचने पर आपको बचेंगे 2500 रूपये , और एक किलो महंगे भाव में पाउडर बेचने पर आपको बचेंगे 8000 रूपये ,
यानि आपने 3 किलो इलायची खरीदी 1250 रूपये की और आपका तीन किलो प्रोडक्ट बिका 1000 + 3000 + 9500 = 13500 का ,
अब अगर आप इसमें से 1250 निकाल दे तो आपको बचेगा
13500 - 1250 = 12250 रूपये
अब दोस्तों ऐसा तो है नहीं की आपका और कुछ खर्चा नहीं आएगा , जैसे पैकिंग , टैक्स ,लेबॉर , ट्रांसपोर्टेशन आदि , अब अगर आप तीन किलो पर 2250 रूपये का खर्चा भी काट दे तो भी आपको बचता है
12250 - 2250 = 10000 रुपया हर रोज , जोकि महीने का 3 लाख होता है ,
लगने वाले लाइसेंस :
GST नंबर
FOOD LICENCE ( FSSAI )
TRADEMARK ( आपका ब्रांड नाम )
लगने वाला खर्चा :
आप इस बिज़नेस को 30000 रूपये में शुरू कर सकते है ,
जैसे सभी लाइसेंस आपके 15000 में मिल जाएंगे ,
इसके बाद आपको एक अच्छा मिक्सर ग्राइंडर चाहिए जोकि आपका 5 से 6 हज़ार में आएगा ,
पैकिंग के लिए जार या जिपर पॉलीथिन bag ये आपके 2000 में बहुत सारे आ जाएंगे ,
आपके ब्रांड नाम के स्टीकर 2000 रूपये के , अगर चाहे तो आप इन्हे 500 रूपये के भी प्रिंट करा सकते है ,
एक पैकिंग मशीन 900 रूपये की
weight machine = 700
कुल खर्चा =
लाइसेंस 15000 + mixer Grineder 5000 + जार या पोलेथिन बैग 2000 + स्टीकर 2000 + पैकिंग मशीन 900 = ( 15000 + 5000 + 2000 + 2000 + 900 + 700 ) = 25600
अगर आप अपनी भाग दौड़ का 4400 रूपये भी खर्चा करते हो तो भी आपका यह बिज़नेस 30000 रूपये में शुरू हो जाएगा ,
कहा पर बेचे :
दोस्तों आप इसे ऑनलाइन कई बड़ी कंपनियों को पाने घर बैठे बेच सकते है जैसे amazon , Flipkart , Snapdeal , paytm mall , Groffers , आदि
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट और य बिज़नेस पसंद आया हो तो हमे ऊपर दिए गए subscribe बटन को दबाकर subscribe करे , यह बिलकुल फ्री है और हमेशा फ्री ही रहेगा ,
सिर्फ 30000 में शुरू कीजिए काली इलायची का बिज़नेस हर महीने कमाइए 3 लाख रूपये
youtube,
Facebook,
google ,
gmail,
amazon,
yahoo ,
yahoo mail ,
weather ,
netflix ,
Walmart ,
ebay ,
google translate ,
Comments
Post a Comment