Work from Home , Start cardamon powder business earn 15000 K per hour , इलायची पाउडर का बिज़नेस करे हर महीने कमाए 450000 रूपये

नमस्कार दोस्तों ...

आज हम आपको इलायची के पाउडर के बिज़नेस के बारे में बता रहे है , इस बिज़नेस को करने  के लिए आपको ज्यादा लगत की जरूरत नहीं है ,

इससे आप सिर्फ एक घंटा काम करके 15000 रूपये हर घंटे कमा सकते है 




इसके लिए लगने वाले लाइसेंस : 

GST नंबर

Food Licence 

Trademark 


कैसे करे बिज़नेस :

दोस्तों इसका बिज़नेस करने के लिए आपको किसी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है ,

आपको हरी इलायची को अपने घर की मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर इसका पाउडर बना लेना है , इसके बाद इसकी अच्छी पैकिंग करके आपको निचे बताई गयी कंपनियों को बेच देना है  

 



इलायची के फायदे :


सफेद इलायची यानी खुशबू का खजाना. हर घर की किचन में मसाले के तौर पर इस्तेमाल होने वाली छोटी इलायची सेहत से भरपूर है. इलायची का सेवन कई मायनों में आपके लिए फायदेमंद रहता है. अधिकतर लोग इलायची को स्वादिष्ट मसाले के रूप में ही प्रयोग करते हैं और इसके सेवन से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में अनजान रहते हैं. ऐसे में हम आज आपको बताते हैं इलायची खाने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से. आमतौर पर इसका प्रयोग अलग-अलग प्रकार के मीठे में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है.

ज्यादा खाना भी नुकसानदेह
ऐसा नहीं कि सेहत के लिए फायदेमंद सफेद इलायची को आप ज्यादा खाने लगे. इसका ज्यादा सेवन भी आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. इलायची दो प्रकार की होती है यानी बड़ी और छोटी. दोनों ही इलायची का प्रयोग मसालों के रूप में किया जाता है. लेकिन यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि छोटी इलायची का ज्यादा सेवन भी आपको नुकसान दे सकता है. इसलिए हर दिन दो से तीन इलायची खाना आपके लिए सही रहेगा.

शरीर को कई फायदे
कई बार लोग स्वाद के चक्कर में ज्यादा इलायची का सेवन करने लगते हैं, यह भी उनके लिए सही नहीं होता. इसलिए इस लेख के जरिए आज हम आपको बता रहे हैं इलायची के सेवन से आपके शरीर को होने वाले फायदे. साथ ही यह भी बताएंगे कि यह आपके स्वाद के अलावा भी कई तरह से आपको फायदा पहुंचाती है.

दिल की धड़कन को सुधारती है
आजकल हृदय रोग आम हो गया है यानी अक्सर लोगों की दिल की धड़कन कम हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल की धड़कन को सही रखने में छोटी इलायची का सेवन बहुत कारगर साबित होता है. इलायची में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नेशियम जैसे खनिज पदार्थ मौजूद हैं. इंसान के रक्त, शरीर में मौजूद तरल और ऊतकों का प्रमुख तत्व पोटेशियम है. इलायची के सेवन से पोटेशियम की पर्याप्त मात्रा शरीर में बनी रहती है.

रक्तचाप नियंत्रित करती है
छोटी इलायची का सेवन रक्तचाप नियंत्रण में कारगर होती है. मानव शरीर में अधिकतर बीमारियां उच्च रक्तचाप के कारण जन्म लेती हैं. यदि आप भी प्रतिदिन दो से तीन इलायची का सेवन करें तो जिंदगीभर आपका रक्तचाप नियंत्रित रहेगा.

वैवाहिक जीवन को सुखद बनाए
यह शायद ही आपको पता हो कि इलायची के सेवन से आपकी सेक्स लाइफ भी बेहतर होती है. प्रतिदिन तीन या चार इलायची का सेवन करने से आपकी सेक्स लाइफ अच्छी रहती है और आपका पार्टनर हमेशा खुश रहता है. नपुंसकता में भी छोटी इलायची का सेवन फायदा देता है.

उल्टी की समस्या में राहत
क्या आपको भी चंद किलोमीटर का सफर करने पर उल्टी आने की समस्या है. यदि हां तो सफर शुरू करने से पहले इलायची का सेवन आपको इस समस्या से राहत देगा. यदि आपको यह लग रहा है कि सफर में पूरे समय उल्टी की समस्या हो सकती है तो आप पूरे रास्ते छोटी इलायची मुंह में डाले रखें.

कब्ज से राहत दें
पेट में कब्ज यानी बीमारियों को न्योता. इसलिए हर किसी की कोशिश रहती है कि उसे कब्ज की समस्या न हो. यदि आपको कब्ज है तो छोटी इलायची का सेवन या छोटी इलायची को पकाकर तैयार किए गए पानी का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. यह आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त कर कब्ज से राहत देती है.

मुंह की बदबू को दूर करें
छोटी इलायची स्वाद बढ़ाने के साथ ही माउथ फ्रेशनर का भी काम करती है. इसे खाने से मुंह की बदबू में राहत मिलती है. यदि आपके मुंह से तेज दुर्गंध आती है और लोग आपसे बात करने में संकोच करते हैं तो आप हर समय एक इलायची अपने मुंह में रख सकते हैं

गले की खराश को दूर करें
यदि मौसम बदलने पर या सामान्य दिनों में भी आपको गले की खराश की शिकायत है तो छोटी इलायची का सेवन आपके गले की खराश को दूर कर देगा. इसका सेवन करने से गले में होने वाले दर्द से भी आराम मिलता है.

विषाक्त पदार्थों से छुटकारा
इलायची का सेवन शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने में कारगर है. कई बार शरीर में विषाक्त पदार्थों की अधिकता से आपकी तबियत ज्यादा खराब हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि यदि आप प्रतिदिन इलायची का सेवन नहीं कर सकते तो हफ्ते में तीन से चार बार इलायची का सेवन अवश्य कर लें.

एसिडिटी से दें राहत
शायद ही आपको पता हो कि इलायची में तेल भी मौजूद होता है. इलायची में मौजूद इसेंशियल ऑयल पेट की अंदरुनी लाइनिंग को मजबूत करता है. एसिडिटी की समस्या में पेट में एसिड जमा हो जाते हैं. इसके सेवन से वो धीरे-धीरे हट जाते हैं

तनाव मुक्त रखें
यदि आप अक्सर तनाव में रहते हैं तो इलायची का सेवन आपके लिए गुणकारी साबित होगा. कई बार होता है कि आप अकेले हैं और ज्यादा तनाव से गुजर रहे हैं तो ऐसे में दो इलायची मुंह में डालकर चबाएं. इलायची चबाने से हार्मोन में तुरंत बदलाव हो जाता है और आप तनाव से मुक्त हो जाते हैं,

कहा और कैसे बेचे :

 दोस्तों आप जो इलायची खरीदेंगे उसके बिज़नेस को बहुत अच्छी तरह से करने के लिए आपको अपनी एक कंपनी रजिस्ट्रेशन करनी है , GST  नंबर लेना है , इसके आलावा आप इसका एक्सपोर्ट भी कर सकते है इसके लिए आपको एक्सपोर्ट इम्पोर्ट लाइसेंस लेना भी जरूरी है , 
दोस्तों किसी भी सामान को बेचने के लिए दो चीज़े बहुत जरूरी होती है सबसे पहले उसकी अट्रैक्टिव पैकिंग और सुश्री सामान की क्वालिटी , ये दोनों चीज़े आपको बहुत अच्छे से करनी है तब आपका प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा होगा 

दोस्तों इलायची powder को बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के सभी तहसील में एक एक डिस्ट्रीब्यूटर बनाना है , और सेल्समेन रखने है , आप इनसे भी सेल्स करा सकते है , 
इन सबसे आपको थोड़ा कम मुनाफा होगा लेकिन अगर मार्किट के हिसाब से कुछ कम दाम रखेंगे तो आपकी सेल बहुत ज्यादा होगी और मुनाफा भी बहुत ज्यादा होगा , 
इसके आलावा आपको अगर  4 से 5 गुना मुनाफा चाहिए तो आप इन्हे सीधा ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल कर सकते है , जैसे AMAZON , INDIAMART , FLIPKART , SNAPDEAL , और रिलायंस अभी अभी लांच किया है JIO MART , आप इन वेबसाइट पर इलायची powder बेचकर 4 से 5 गुना तक मुनाफा कमा सकते है , 




कहा से और कैसे मिलती है सस्ती इलायची :

दोस्तों हमारे यह इलायची की 70 प्रतिशत हिस्सा केरल में पैदा होता है ( खेती की जाती है ) , आपको सबसे सस्ती इलायची यही से मिलेगी , इसके लिए एक बार आपको केरल जाना होगा और वह किसी बड़े wholesaler  से बात करनी होगी , इसके बाद हर बार वो आपके दिए हुए पते पर इलायची भेज देगा , दोस्तों आपको बता दूँ की यह से सबसे अच्छी इलायची सिर्फ  750 रूपये किलो में मिल जाती है

इसके आलावा अगर आप केरल नहीं जाना चाहते तो आप INDIAMART से भी GREEN CARDAMOM यानि ग्रीन इलायची खरीद सकते है यह से आपको इलायची सिर्फ  1000  रूपये किलो में मिल जाती है और यही इलायची आपकी 9000 रूपये किलो तक बिकती है , 

थोक में और ज्यादा क्वांटिटी में कहा बेचे  ;

INDIAMART
exportindia.com
go4business.com

follow us :




TAGS :

what is cardamom powder in hindi

cardamom powder price

cardamom powder means

green cardamom powder in hindi

cardamom powder in urdu

cardamom powder online

cardamom powder uses

cardamom powder benefits
How do I start a work from home business? 

What kind of business can I start from home?

 Which home based business is most profitable? 

What business can I run from home UK? 

What are the most successful small businesses? 

How do I start a work from home business? 

What kind of business can I start from home? 

Which home based business is most profitable? 

What business can I run from home UK? 

How can I work from home successfully?

How can I make a living from home? 

Is working from home good? 

What work can I do from home? 

What equipment do I need to work from home? 

 What's the easiest business to start? 

Which business is best from home? 

What are the most successful small businesses?

 What are the best low cost franchises? 

What is the best low cost business to start? 

Who are the top 5 home based franchises?

 How can I make money from home UK?

 What can I make and sell from home? 

How do I start a small business from home UK? 

What are the most successful small businesses 2020?

 Which industry is most profitable? What is the best business for ladies?

work from home business ideas

most successful home based businesses available today

successful home business

profitable home business ideas

stay-at home business ideas

home business without investment

successful home business in india

home business ideas with low startup costs

  home business? 

 youtube,

 Facebook,

 google ,

 gmail, 

amazon, 

yahoo ,

yahoo mail ,

weather , 

netflix , 

Walmart , 

ebay , 

google translate ,


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका