गर्मियों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस ,

 नमस्कार दोस्तों ...

 दोस्तों गर्मी आ गयी है ऐसे में आपके लिए पैसे कमाने का भी बहुत अच्छा मौका है , आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप इस गर्मी में मोटी कमा कर सकते हो और एक बार बिज़नेस शुरू करके आप हर साल पैसा कमाते रहोगे , आपको बता दे की आप इस बिज़नेस से गर्मियों में खूब पैसा कमाएंगे साथ ही साथ इस बिज़नेस से आप सर्दियों में भी पैसा कमाएंगे लेकिन गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में इस काम की या यूँ कहिये इस सामान की खपत थोड़ी कम होती है , दोस्तों हम बात कर रहे है RO प्लांट की जी हाँ पानी के पैंट की आगे आपको हम इसी पोस्ट में एक वीडियो देंगे जिसमे आप देख सकते है की अंदर से केसा होता है आपके फ़िल्टर पानी का प्लांट , 




दोस्तों पानी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कम लगत में शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको कोई दुकान या किसी मार्किट की जरुआत नहीं पड़ेगी आप इसे शहर से दूर भी शुरू कर सकते है , और आपको बता दे की आप इस बिज़नेस से हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , 

ये एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आप साल दर साल कमाते रहेंगे और आपको बता दे की यह से आप अपनी investment का 3 गुना तक कमायेंगे वो भी सब खर्चा काटने के बाद , 


अगर आप अच्छी मार्केटिंग करते है और ज्यादा से ज्यादा कैम्फर, और फिलिंग बोटले हर दिन के हिसाब से ऑफिस , फैक्ट्री , और घरो में पहुंचते है तो आपको ज्यादा फायदा होगा , 

इसके आलावा आप इनकी छोटी बोतल जैसे एक लीटर और 2 लीटर की बोतल पैकिंग कर सकते है , आपको बता दे की यह बोतल आपकी 3-5 रूपये में बनकर तैयार हो जाती है और मार्किट में कम से कम 15  रूपये में रिटेल और 10 रूपये में थोक भाव में बिकती है , 

अगर हम बड़े बड़े ब्रांडेड पानी की बात करे तो वो मार्किट में रिटेल में  20 - 25 रूपये की एक लीटर और थोक भाव में 12 से 15 रूपये लीटर बिकती है , 

इस तरह अगर आप हर दिन 200 बोतल थोक भाव में सिर्फ 10 रूपये के हिसाब से देते हो तो यह से आप कम से कम 1000 रूपये बचाएंगे , 

इसी तरह अगर आप बसस्टैंड आदि पर लड़को को रख कर हर दिन 200 बोतल रिटेल में या 15 रूपये में बेचते हो तो भी आप यह से हर दिन कम से कम 1000 रूपये बचाएंगे , 

इसके साथ साथ आप सोडा फिलिंग मशीन भी इस गर्मियों में शुरू कर सकते है जिसे अगर आप छोटी मशीन को किसी दुकान पर रखकर सिर्फ 10 रूपये गिलास भी बेचते हो और हर दिन सिर्फ 200 गिलास बोलते है तो आप यह से भी सभी खर्चा काटें के बाद कम से कम 1200 से 1500 रूपये हर दिन कमाओगे ,



दोनों विडो लिंक आपो निचे दिए ये है जिनपर जाकर आप दोनों वीडियो ( RO WATER PLANT , SODA FILING MACHINE ) देख सकते हो 


गर्मियों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम