Work from home , अगर नौकरी करके थक गए है तो एक बार लगाए 10 हजार रूपये जिंदगी बहार कमाए 1 लाख 45 हजार रूपये
नमस्कार दोस्तों ...
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप बहुत ही कम लगत में अपने घर से शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे सही समय है , ये एक ऐसा बिज़नेस है जो 12 महीने चलता है ,और कभी ख़तम नहीं होगा . साथ ही साथ इसे शुरू करने के लिए आपको किसी मशीन की जरूररत नहीं है और किसी लेबर की भी जरूरत नहीं है ,
दोस्तों हम बात कर रहे है ,किसमिस और मुन्नक्का के बिज़नेस के बारे में , आप इन्हे बड़ी आसानी से अपने घर पर ही बना सकते है ,
कैसे बनाए घर पर किसमिस और मुन्नक्का :
दोस्तों किसमिस और मुन्नक्का दोनों अंगूर को सूखा कर बनाये जाते है , किसमिस के लिए आप छोटे नगर ले सकते है जो आपको 30 रूपये किलो मिल जाते है , और मुन्नक्का बनाने के लिए आप बड़े या लम्बे वाले अंगूर लेने होते है और ये अंगूर बिलकुल पके हुवे होने चाहिए ये आपको 35 से 40 रूपये किलो में आपको मंडी में मिल जाएंगे अगर आप 50 किलो या 100 किलो के हिसाब से आप लेंगे तो आपको और भी सस्ते मिल जाएंगे ,
अगर आप इन्हे साफ करने के बाद सीधे ही धुप में सूखा देते है तो ये 4 से 5 दिन में बन जाते है और अगर आप इन्हे उबालने के लिए आप सिर्फ 3 से 4 मिनट ही उबाल सकते है , या अआप कह सकते है की जब अंगूर पानी में ऊपर आना शुरू हो जाए तब आप इन्हे पानी से बहार निकाल लीजिए , और इन्हे 3 से 4 दिन धुप में सुखाइये बस आपके किसमिस और मुन्नक्का बन कर तैयार हो जाएंगे ,
अगर आप किसमिस या मुन्नका के फायदे जानने है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है ,
मुन्नक्का के फायदे , health benefits of raisins
kismis ke fayde , मुन्नक्का के फायदे
कितना आएगा खर्चा :
दोस्तों इस बुसिनेसस को आप बहुत कम लगत यानि सिर्फ 10 हजार रूपये में भी शुरू कर सकते है , इसमें आपको खर्चा इस प्रकार आएगा ,
GST NUMBER, 500 रूपये
FOOD LICENSE , 100 रूपये ,
आप बेसिक फ़ूड लाइसेंस सिर्फ 100 रूपये में बनवा सकते है , इससे आप 20 लाख तक का बिज़नेस कर सकते है ,
एक पैकिंग मशीन : 1000 रूपये
पैकिंग पोलेथिन बैग : 200 रूपये
brand name sticker : 400 रूपये
ये कुल खर्चा होता है , 500 + 100 + 1000 + 200 + 400 = 3200 रूपये
इसके आलावा अगर आप शुरू में बचे हुवे पैसे यानि 10000 - 3200 = 6800 के अंगूर खरीदते है तो आपको मंडी से क्रीड 200 किलो अंगूर मिल जाएंगे ,
कितना होगा फायदा :
दोस्तों आपने कभी न कभी किसमिस और मुनक्का दोनों खरीदे होंगे , आपने देखा होगा की किसमिस कम से कम 200 रूपये किलो और मुनक्का 400 रूपये किलो से लेकर 800 और 1600 रूपये किलो तक बिकता है ,
जबकि एक किलो मुनक्का या किसमिस बनाने में आपका 100 रूपये का खर्चा ही आएगा , क्योकि 3 किलो अंगूर में से एक किलो मुन्नक्का बनता है , इस तरह अगर आप 32 रूपये किलो अंगूर ख्ररीदे तो 96 के अंगूर , 1 रूपये की पोलेथिन और 2 रूपये के स्टीकर कुल 99 रुपया ,
अब अगर आप सिर्फ मुनक्का बनाते है और मार्किट में मिल रहे अच्छी गुणवत्ता के मुनका के रेट के आधे रेट पर यानि 350 रूपये किलो बेचते है तो भी आपको एक किलो मुनका बेचने पर कम से कम 200 रूपये का फायदा होगा ,
दोस्तों यह पर 100 रूपये मेने बाकि खर्चा जैसे टैक्स , लेबर और भी आपका कुछ खर्चा होता है तो वो भी सब इसके अंदर आ जाएगा ,
इस तरह अगर आप 10000 रूपये में भी बिज़नेस करते है तो शुरू में इन पैसो में आप करीब 65 किलो मॉल तैयार कर पाओगे क्योकि आपने अभी 200 किलो अंगूर खरीदे है ,
65 किलो मुनक्का आपका कम से कम 65 * 350 = 22750 रूपये का बिकेगा
इस तरह आप पहली ही सेल में अपनी लगत भी निकाल लेंगे और आपको कम से कम 10 हजार रुपया भी बच जाएगा ,
इसके बाद अगर आप हर दिन सिर्फ इतना ही मॉल बेचे तो भी आप कम से कम 10 हजार रुपया रोज बचाएंगे , जोकि महीने का 3 लाख रुपया होता है ,
कहा और कैसे बेचे :
दोस्तों आप इन्हे offline और ऑनलाइन दोनों तरीको से बेच सकते है , ऑफलाइन बेचने के लिए आप अपने आस पास के व्होलसेलरो से ( थोक विक्रेताओं ) से बात करनी पड़ेगी , अगर आप अपने आस पास के 100 किमी के एरिया में सिर्फ 30 थोक विक्रेता ढूंढ लेते है , इससे आपको मॉल हर दिन सेल हो जाएगा , अगर हर विक्रेता महीने में सिर्फ 1 दिन भी आपका मॉल खरीदता है तो भी आपका सारा मॉल सेल हो जाएगा ,
online sale कैसे करे :
दोस्तों ऑनलाइन सेल करने के लिए आपके पास दो चीज़े होनी चाहिए एक GST NUMBER और दूसरा current account number , इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को amazon , flipkart , paytm mall , Snapdeal , आदि बहुत सारी ऑनलाइन कम्पनिया है जिनकी पहुंच पुरे भारत में है , यह से पुरे भारत से सभी लोग सामान खरीदते है , अगर सिर्फ इन 4 बड़ी कंपनियों पर भी आप रजिस्टर कर देते है और यह से आपको हर दिन सिर्फ 5 किलो का आर्डर भी आता है तो भी आपका हर दिन 20 किलो मॉल सेल होगा ,
अगर यहां पर आप इसे सबसे सस्ता भी बेचते है यानि 500 रूपये किलो भी बेचते है तो भी आपको यहां से सारा खर्चा काटने के बाद आपको 300 रूपये किलो पर बच जाएंगे जोकि हर दिन के 6000 रूपये और महीने के 180000 रूपये होते है ,
इस तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों को मिलाकर 580000 रूपये महीना होता है ,
अगर आप इसका आधा भी लगाए तो 290000 ( 2 लाख 90 हजार ) और अगर सिर्फ 25 प्रतिशत भी लगाए तो 145000 ( 1 लाख 45 हजार ) होता है ,
दोस्तों 10 हजार रूपये लगाकर इतनी कमाई होती है तो ये बिज़नेस बुरा तो नहीं है , दोस्तों अगर आपको ये बिज़नेस पसंद आया हो तो आप हमे ऊपर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करके हमे सब्सक्राइब करे जोकि बिलकुल फ्री है और हमेशा फ्री ही रहेगा ,
follow us :
अगर नौकरी करके थक गए है तो एक बार लगाए 10 हजार रूपये जिंदगी बहार कमाए 1 लाख 45 हजार रूपये
मुनक्का और दूध , मुनक्का या किशमिश ,मुनक्का का पेड़ कैसा होता है तस्वीरें ,मुनक्का कितने रुपए किलो है ,मुनक्का के बीज खाने के नुकसान ,काली किशमिश के फायदे और नुकसान ,मुनक्का के फायदे , मुनक्का और दूध के फायदे ,भीगे मुनक्का के फायदे , मुनक्का के फायदे किडनी में , मुनक्का खाने के फायदे और नुकसान , बादाम मुनक्का खाने के फायदे , गर्मियों में मुनक्का खाने के फायदे , मुनक्का के बीज के नुकसान ,
Raisins and milk, Raisins or raisins, What is the grapefruit tree photos like? ,
How much ruffle is dry, Disadvantages of eating dry grape seeds, Advantages and disadvantages of black raisins, Benefits of dry grapes, Benefits of Dry Grains and Milk, Benefits of soaked dry grapes, Benefits of Dry Grains in Kidney, Advantages and disadvantages of eating dry grapes, Benefits of eating almond dry grapes, Benefits of eating dry grapes in summer, Loss of grape seed,
Comments
Post a Comment