work from home , low investment business , कम लगत में घर से शुरू करे पापड़ का बिज़नेस हर दिन कमाए 10000 रूपये जानिये कैसे ?
नमस्कार दोस्तो ...
दोस्तों स्वागत है आप लोगो का एक और आसान और काम पैसे में शुरू होने वाले बिज़नेस के लिए , इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है और आप पुरे भारत में कहि से भी तो बी आप इसे शुरू कर सकते है , ये एक ऐसा प्रॉडक्ट है जो पूरे भारत के हर जगह पर खाया जाता है आप इसे काफी काम लगत में बना सकते है और इसे online और offline दोनों तरह से बेच सकते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है ,
अगर आप इसे ऑफलाइन बेचते है तो आपको एक किलो पर कम से कम 100 रूपये की बचत होगी , और अगर आप इसे online website जैसे amazon ,flipkart , paytm mall , आदि पर बेचते है तो आप एक किलो पर कम से कम 200 रूपये बचाएंगे ,
दोस्तों हम बात कर रहे है खीचू पापड़ बनाने के बिज़नेस की या papad making business की ,
यह चावल के आते से बनाया जाता है और आप इसे मात्र 20 से 25 रूपये किलो में तैयार कर लेंगे और मार्किट में यह thok भाव में बेचते है तो आपको कम से कम 100 रूपये किलो बचते है और अगर आप इस ऑनलाइन बेचते है तो आप इससे 200 रूपये किलो बचा सकते है ,
लगने वाले licence :
इस काम को शुरू करने के लिए आपको
GST NUMBER
FOOD LICENCE
TRADEMARK
ये तीनो लाइसेंस लेने होने ये तीनो लाइसेंस आपको 15000 रूपये में मिल जाएंगे आप इन्हे online भी apply कर सकते है , या किसी C . A की मदद से भी बनवा सकते है ,
लगने वाली मशीन "
पैकिंग मशीन , amazon से ले सकते है ,
पापड़ मेकिंग मशीन : इसके लिए आप अमेज़न से ले सकते है या निचे दी गयी वीडियो लिंक पर क्लिक करके दिए गए नंबर पर बात करके भी खरीद सकते है ,
जरूरी सामान :
पैकिंग के लिए ट्रांसपेरेंट पोलेथिन
ब्रांड नाम का स्टीकर
कहा पर बेचे :
आप इन्हे अपने ाएस पास के क्रियाना की दुकान , आस पास के मार्किट में व्होलसेलरो को बेच सकते हो , साथ ही साथ आप इन्हे ऑनलाइन रिटेल में बेचने के लिए amazon , Flipkart , paytm mall , snapdeal ,आदि website पर बेच सकते हो , इसके आलावा आप अगर ज्यादा मात्रा में online बेचना चाहते हो तो आप indiamart पर रजिस्टर कर सकते हो और आसानी से बेच सकते हो ,
कितना होगा फायदा :
आपको एक किलो पापड़ मात्र 25 से 30 रूपये किलो पड़ेगा जो बिकने के लिए तैयार होगा , और अगर आप इसे होलसेल में बेचते है और हर दिन 50 किलो पापड़ बेचते है तो आप कम से कम 5000 से 6000 रूपये कमाएंगे .
अगर आप इन्हे online वेबसाइट जैसे amazon , Flipkart ,paytm mall आदि पर बेच देते है तो आपको एक किलो पर कम से कम 200 रूपये की बचत होगी क्योकि यह पर 270 रूपये से लेकर 600 रूपये किलो तक पापड़ बिक रहे है , इस तरह अगर आप सभी वेबसाइट पर मिलकर 50 किलो मॉल बेचे देते है तो आप यह से कम से कम 10000 रूपये रोज कमाएंगे ,
folow us :
VIDEO LINK : https://youtu.be/pmaEsMcL3Xc
कम लगत में घर से शुरू करे पापड़ का बिज़नेस हर दिन कमाए 10000 रूपये जानिये कैसे ?
Comments
Post a Comment