सिर्फ 50000 रूपये मे शुरू करे ये कभी न ख़तम होने वाला बिज़नेस , हर महीने होगी 60000 की कमाई
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप सिर्फ 50000 रूपये लगाकर हर महीने 60000 रूपये कमा सकते है ,
दोस्तों अभी जो हालत चले हुवे है इनके बीच पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो गया है , लोगो की निकरि जा रही है , काम नहीं मिल रहा , और बहुत सारी परेशानी है जो लोगो को झेलनी पढ़ रही है , इसीलिए हम आपके लिए एक रास्ता निकल कर लाये है जिसमे आप कम पैसा लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है और ये एक ऐसा बिज़नेस है जो जिंदगी भर चलेगा और आपको हमेशा पैसा देता रहेगा ,
आप इस बिज़नेस को पुरे भारत में कहि भी शुरू कर सकते है , इसके लिए कोई ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नहीं है , दोस्तों हम बात कर रहे है गारमेंट्स के बिज़नेस की , अब यह पर आप बहुत से लोग सोचेंगे की गारमेंट्स के काम के लिए तो बहुत ज्यादा पैसा चाहिए जैसे 15 से 20 लाख ,
लेकिन घबराइए नहीं हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसमे आप सिर्फ 50000 के अंदर ही ये काम शुरू कर पाएंगे ,
कैसे करे बिज़नेस :
दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले आपको अपना प्रोडक्ट चुनना होगा , जिसके लिए हम आपको अभी के लिए सिर्फ शर्ट और टी शर्ट की सलाह देंगे , अगर आप इन दोनों आइटम का काम शुरू करना चाहते है तो ये आपका 50 हजार के अंदर शुरू हो जाएगा , सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपको ये चीज़े सस्ते में कहा से मिलेंगी ,
यहां से खरीदे सस्ते में शर्ट और टी शर्ट :
दोस्तो हम आपको कुछ ऐसी जगह बता रहे है जहा से आप सस्ते में कपडा खरीद सकते है ,
1 . गाँधी नगर दिल्ली
2 . रायवाला सहारनपुर
3 . गर्ग मार्किट मुज़फ्फरनगर
4 . सूरत कपड़ा मार्किट
5 . पानीपत कपडा मार्किट
यहां से अगर आप दुकान से मॉल खरीदेंगे तो आपको शर्ट 150 रूपये में मिल जाएगी जोकि मार्किट में 500 रूपये तक की बिकती है और टी शर्ट भी आपको 100 से 150 रूपये में मिल जाएगी जोकि 500 रूपये तक की सेल होती है ,
इसके आलावा अगर आप किसी factory या manufacturer से बात कर लेते है तो यहां से आपको और भी सस्ती शर्ट और टी शर्ट मिल जाएंगी ,
कितना होगा खर्चा :
अगर आप सिर्फ 50000 से भी बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो भी आप बड़े आराम से कर सकते है इसमें आप 32000 रूपये की शर्ट खरीदिए जोकि 150 के हिसाब से 32000 / 150 = 213 , करीब 215 शर्ट आपको मिल जाएंगी ,
आगे बचे हुवे 18000 में आप टी शर्ट खरीदिए जिसमे आपकी 18000 / 150 = 120 टी शर्ट आ जाएंगी ,
कैसे और कितना होगा मुनाफा :
दोस्तों अगर आप हर दिन सिर्फ 5 शर्ट और 5 टी शर्ट भी 400 रूपये के हिसाब से बेचते है तो भी आपकी कुल 4000 रूपये की सेल होती है ,
और इसमें आपका खर्चा आएगा सिर्फ 1500 रूपये ,
कुल बचत : 4000 - 1500 = 2500
अब अगर आप लड़का रखते हो और उसे 500 रूपये भी देते हो तो भी आपको हर दिन 2000 रूपये बचेंगे जोकि महीने का 60000 रुपया होता है ,
और अगर आप लड़का नहीं रखते तो आपको हर दिन 2500 रुपये का फायदा होगा जोकि महीने का 75000 रूपये होगा ,
दोस्तों अगर आप ऊपर बताई गए किसी भी मार्किट को नहीं जानते या ये साब बाजार आपसे दूर पड़ते है तो आप सीधे INDIAMART से भी ये शर्ट और टी शर्ट खरीद सकते है ,
सिर्फ 50000 रूपये मे शुरू करे ये कभी न ख़तम होने वाला बिज़नेस , हर महीने होगी 60000 की कमाई
Comments
Post a Comment