हर महीने 60000 रूपये की कमाई , बुसिनेसस शुरू करने की लागत सिर्फ 1000 रूपये , ना किसी license की जरूरत और ना किसी लेबर की

  नमस्कार दोस्तों ...

https://www.newsheadlinesplus.com/2021/04/60000-1000-license.html


आज हम आपके लिए लेकर आये है एक Work From Home Business Idea जिसे आप बहुत ही कम पैसे में अपने घर से शुरू कर सकते है , या यूँ कहिये की सिर्फ 1000 रूपये की लगत से शुरू कर सकते है , और इसी छोटे से बिज़नेस से आप हर महीने 45000 से लेकर 60000 रूपये महीने के कमा सकते है वो भी सिर्फ अपने ही शहर से , इस बिज़नेस को करने के लिए न आपको किसी लाइसेंस की जरूरत है , ना लेबर की और ना ही और किसी extra investment की . 

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की Covid - 19 महामारी पूरी तेजी से हर और फ़ैल रही है और दिन पर दिन बढ़ती जा रही है , ऐसे में एक चीज़ जो छोटे बच्चो से लेकर बड़े बूढ़े और हर ladies व Gents के लिए जरूरी हो गयी है वो है मास्क , 

आप अभी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें जो तरीका हम आपको बताने जा रहे है वो बिलकुल अलग है और नया है ,

आपने देखा होगा की मार्किट में आपको सबसे सस्ता मास्क 10 रूपये का मिलता है , अगर doctor की मने तो यह मास्क एक बार इस्तेमाल के लिए होता है , लेकिन हम लोग उसे भी 4 -  5 बार तो पहन ही लेते है , और कुछ लोग तो उससे भी ज्यादा पहनते है , 

ऐसे में लोगो को अगर लम्बे समय तक पहनने वाला मास्क मिल जाए वो सिर्फ 10 रूपये में तो वो उसे ही खरीदेंगे , 

दोस्तों हम बात कर रहे है घर पर मास्क बनाने के बिज़नेस की , आप इस मात्र 1000 रूपये में शुरू कर सकते है , आपको बता दे की अगर आप इसे अपने घर पर तैयार करते है तो आपको एक मास्क सिर्फ 2 रूपये का पड़ेगा , 

और मार्किट में यही मास्क 20 से 25 रूपये का बिक रहा है , लेकिन आपको ये मास्क 20 रूपये में नहीं बल्कि सिर्फ 5 या 6 रूपये पीस के हिसाब से बेचना है तभी आपको हर रोज 1500 से 2000 रूपये बचेंगे और हर दिन आप पैसा कमाएंगे , 

इसके लिए सबसे पहले आप अपने मास्क के 20 -20 मास्क के पैकेट बना ले , जिसकी कीमत आपको सिर्फ 100 रुपया रखनी है , यानि 5 रूपये का एक मास्क 


कहाँ पर और कैसे बेचे :

दोस्तों आपने देखा होगा की बड़ी बड़ी क्रियाने की दुकान , जनरल स्टोर और खासकर हर medical store आज मास्क बेच रहा है , इसमें आपको बहुत फायदा होने वाला है , आपके किसी भी शहर में कम से कम 1000 medical स्टोर होते है , लेकिन अगर आप सिर्फ 50 मेडिकल वालो से भी बात कर लेते है और वो हर दिन आप से एक कम से कम मास्क या यूँ कहिये की एक पैकेट मास्क का खरीदे तो आपके 20 मास्क सेल हो जाएंगे , इस तरह आप एक मेडिकल स्टोर पर 20 मास्क बेचेंगे तो 50 मेडिकल स्टोर पर 1000 मास्क बिकेंगे , इसके आलावा अगर आप पूरा मार्किट या अलग अलग शहर भी बिज़नेस के लिए चुनते हो तो आपको और ज्यादा फायदा होगा 


कैसे और कितना होगा फायदा :

दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर medical store का उदहारण दिया है अगर आप सिर्फ medical store पर भी सेल करते हो , या यूँ कहिए की हर दिन 1000 mask बेचते हो तो इन 1000 मास्क को बनाने में आपका कुल खर्चा 2000 रूपये आएगा , 

और आप इसे 5 रूपये का एक मास्क बेच रहे है तो 1000 मास्क 5000 रूपये का बिकेंगे , 

इस तरह आपको हर दिन 3000 रूपये बचेंगे , 

इसके आलावा अगर आप बेचने के लिए salesman को भी हर दिन 500 रुपया देते हो तो भी आपको हर दिन 2500 रूपये बचेंगे , जोकि महीने का 75000 होता है , 


अगर आप इस बिज़नेस से और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो आप इसे online amazon , flipkart , बड़ी  वेबसाइट पर भी सेल कर सकते हो , या indiamart पर भी wholesale में एक minimum quantity रखकर बेच सकते हो , 


साथ ही साथ आप अलग अलग शहरों में अपने salesman छोड़कर और ज्यादा सेल करा सकते हो , 


हर महीने 60000 रूपये की कमाई , बुसिनेसस शुरू करने की लागत सिर्फ 1000 रूपये , ना किसी license की जरूरत और ना किसी लेबर की 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम