शेयर बाजार में नए निवेशक हमेशा रखे इन बातो का ध्यान , कभी नहीं होगा नुकसान .

 शेयर बाजार में नए निवेशक हमेशा रखे इन बातो का ध्यान , कभी नहीं होगा नुकसान .


शेयर बाजार एक अनिश्चिताओं भरा बाजार है , इसके अंदर इतनी ताकत है की ये रोडपति को करोड़पति और करोड़पति को रोडपति बना सकता है , अक्सर लोग शेयर बाजार को जुवे का अड्डा या जुवा खेलने जैसा ही समझते है , इसके पीछे कुछ कारण है , जैसे शेयर मार्किट के बारे में ज्ञान न होना , और बिना कोई ज्ञान लिए बिना कुछ सोचे समझे पैसा लगा देना . और भी बहुत सी बाटे है जिन्हे अगर आप जान लेंगे तो आपको कभी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप हमेशा पैसा कमाएंगे , तो आइये चालते है उन सभी छोटी छोटी मगर मोटी बातो की तरफ जो आपको शेयर मार्किट में पैसा लगाने से पहले जरूर जननी चाहिए , 




1 . निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में जाने : 

शेयर मार्किट का यह सबसे पहला नियम है की बिना कंपनी के बारे में जाने कभी पैसा न लगाए , किसी भी कंपनी या शेयर में पैसा लगाने से पहले उसके बिज़नेस के बारे में जान ले , आने वाले समय में उसके बिज़नेस की डिमांड रहेगी या नहीं , और अभी वह कंपनी मार्किट में अपने प्रतिद्वन्द्वियो , competitor के सामने कैसे खड़ी है , 


2 . नए निवेशक कैसे बनाए अपना पोर्टफोलियो : 

दोस्तों पोर्टफोलियो का मतलब होता है की आपने कितनी तरह के शेयर खरीदे है , आपको कभी भी एक ही शेयर या कम्पनी में अपना सारा पैसा नहीं लगाना चहिये , आपके पोर्टफोलियो में विवधता होनी चाहिए , जैसे की अगर आप 10 हज़ार रूपये investment करना चाहते है तो आपको कम से कम 10 अलग अलग तरह के शेयर लेने चाहिए , जैसे दस में से दो बैंकिंग सेक्टर, दो मेटल सेक्टर, दो फार्मा सेक्टर, दो टेक सेक्टर इस तरह से पोर्टफोलियों में विविधता रखनी चाहिए, 


3 . दूसरे के पोर्टफोलियो से समझे न की नक़ल करे :


  पुराने और दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो को देखना गलत नहीं है , आप उनके पोर्टफोलियो को देख कर अंदाजा लगा सकते है की कब खा और कितना पैसा लगाया गया है , कितना return मिला है , कहा नुकसान हुवा है ये साडी बाटे आपको बहुत काम आएँगी लेकिन कभी भी किसी के पोर्टफोलियो की नक़ल न करे यह आपके लिए नुकसानदेय शाबित हो सकती है , उदहारण के लिए समझिये की कार चलना सभी जानते है लेकिन जब आप रोड पर जाएंगे तो आप अपनी गाड़ी अपने हिसाब से चालाएँगे न की दूसरे को देखकर , ठीक ऐसा ही शेयर मार्किट में निवेश करते हुवे ध्यान रखे .


4 . निवेश के साथ Feeling ना जोड़े :

 यह सबसे बड़ी गलती होती है की आप अपनी निजी भावनाओ में बह कर निवेश करे , इसका मतलब यह है की जो आपको अच्छा लगता है व्ही शेयर बढ़ेगा , उदहारण के लिए अगर आप किसी company का tv लेते है और वो बहुत अच्छी क्वालिटी का है तो इसका मतलब यह बिलकुल नहीं की कल अआप उसी electronics कंपनी का शेयर खरीदे , शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बारे में जाने ,


5 . निवेश की Strategies बनाए और हमेशा उन पर खड़े रहे :

आप निवेश करने से पहले सभी कंपनियों के बारे में जानते है की वह केसा performance कर रही , क्या बिज़नेस है , कितना dividend दे रही है , मार्किट वैल्यू क्या है आदि , ये सब बाटे आप निवेश करने से पहले आकलन कर ले . और अगर आप इन सब बातो को ध्यान में रखते हुवे निवेश किया है और उसके बाद कई बार कंपनी आपके लिए बेहतर साबित नहीं होती तो कुछ समय रुकने के बाद उसे बदले , हाँ जल्दबाजी में ऐसा बिलकुल ना करे ,


6 . नुकसान से घबराइए नहीं सीखिए :

 शेयर मार्किट में नुकसान होना कोई बड़ी बात नहीं है , बड़े बड़े दिग्गज भी इस से बच नहीं पते लेकिन यह पर ध्यान देने वाली बात यह है की इससे बचा कैसे जाए  और इससे हमने क्या सीखा और आगे हमारी क्या Strategies रहेंगी  , अगली बार निवेश करते समय हमे किन बातो का ध्यान रखना है जिसकी वजह से इस बार नुकसान हो गया है ,,


7 . पैनी Stocks से हमेशा दुरी बनाए रखे :


    आप लोगो ने सुना होगा की एक शेयर ने 6 महीने में 500 परसेंट return दिया है , किसी शेयर ने 1 साल में 25 गुना पैसा बना कर दिया है , शेयर मार्किट में ऐसा होता है की कुछ छोटे छोटे शेयर बहुत कम समय में बहुत ज्यादा return देते है . लेकिन आपको इनसे बचना चाहिए क्योकि ये शेयर जितना जल्दी ऊपर जाते है उतना ही जल्दी निचे भी आते  है . 

हाँ आप अपने portfolio में 1 या दो पैनी स्टॉक्स रख सकते है लेकिन इनमे investment बहुत कम करे ,


8 . जो लोग जल्दी करोड़पति बनना चाहते है वो शेयर मार्किट से दूर रहे :

आम तोर पर देखा जाता है की लोग सहरे मार्किट में बिना कुछ पता किये पैसा लगा देते है वो सोचते  है की यहां से बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है तो ऐसा नहीं है , शेयर मार्किट में समय देना बहुत जरूरी है , धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है , अगर आप जल्दबाज़ी में है और आप चाहते है की 4 ,6 महीने में आप यहां से पैसा कमा लेंगे तो इसके बहुत ही कम संभावनाए है . जल्दबाज़ी में आप अपना खुद का पैसा भी डूबा देंगे , इसलिए कभी भी जल्दबाज़ी ना करे ना ही शेयर  खरीदने में और ना ही उसे बेचने में .


9 . Trading से बचे investment करे :

 नए निवेशकों को intraday trading से बचना चाहिए , क्योकि नए निवेशक अक्सर यहां यही गलती करते है की Investment करने की जगह वो trading करने लगते है और नुकसान उठा केते है , इसलिए जब तक आप किसी बारे में पूरी तरह ना जानो तब तक सिर्फ इन्वेस्टमेंट कीजिए लम्बे समय के लिए यहां आपको हमेशा मुनाफा ही देगी , बहुत ही कम संभावनाए है की आपने किसी शेयर को लम्बे समय के लिए खरीदा और वो आपको नुकसान दे , हाँ इसके विपरीत अगर आप Intraday trading करते है तो यहां पर आपको नुकसान की संभावनाए सबसे ज्यादा होती है , और नए निवेशक अक्सर यही गलती करते है , 


10 . ज्यादा जाने कम लगाए :

शेयर मार्किट एक ऐसी मार्किट है इसके बारे में जितना भी जानेंगे उतना ही कम है इसलिए जितना ज्यादा पैसा लगाना चाहते है उतना ही ज्यादा इसे समझने की कोशिश करे , 


11 . किसी से Tips ना ले :


शेयर मार्किट में कोई भी expert नहीं है इसलिए किसी से भी कभी भी tips लेकर पैसा ना लगाए इससे आपकी नुकसान होने की संभावनाए बाढ़ जाती है , इसलिए खुद समझे तभी पैसा लगाए , 


दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो आपको एक Demat account खुलवाने की जरूरत पड़ेगी , निचे हमने आपके लिए कुछ कंपनियों के लिंक दिए है जहां पर आप बिलकुल फ्री में अपना अकाउंट खोल सकते है वो भी ऑनलाइन आपको कहि जाने की जरूरत नहीं और ना ही कोई पसा लगाने की , तो अगर आप account खोलना चाहते है तो निचे दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करके अकॉउंट खोल सकते है यह बिलकुल फ्री है :


http://tinyurl.com/y9y9fvbk

https://bv7np.app.goo.gl/89qK

https://KotakSecurities.ref-r.com/c/i/18843/53014336

https://groww.app.link/refe/rahul13726107

RAHU12250



1 . 5paisa .com  ( refer code  RAHU12250 )


२. Kotak Securities 

. angel Broking 

4 . Up stocks 

5 . Grow App   


Note : Disclaimer : निवेशक किसी की बातो में ना आये आपका पैसा है खुद सोच समझकर ही निर्णय ले ,

 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम