Internet Computer Coin , Icp , बाजार में आ गयी है नई cryptocurrency कुछ ही दिन Bitcoin को छोड़ देगी पीछे , launch होते ही बन गयी 8 वी सबसे वैल्युएबल Cryptocurrency
दोस्तों लोगो का रुझान दिन पर दिन क्रिप्टोकोर्रेंसी की तरफ बढ़ता जा रहा है पहले विदेशी लोग इसमें investment करते हे लेकिन अब भारतीय लोग भी इसे बढ़ चढ़ कर खरीद रहे है , कमल की बात यह है की मार्किट लगभग हर दिन एक नै cryptocurrency launch हो रही है ,
कुछ लोगो को नहीं पता होता की cryptocurrency क्या होता है तो उनके लिए बता देता हूँ की यह एक ऐसी currency है जो सिर्फ डिजिटल होती है और इस पर किसी का कोई मूल अधिकार नहीं होता , साथ ही साथ इसकी वैल्यू भी फिक्स नहीं होती , यह पूर्णयता Decentralize होता है , यानि इस पर किसी भी देश का कोई रूल काम नहीं करता ,
अगर cryptocurrency की बात करे तो दुनिया की सबसे पहली Digital cryptocurrency Bitcoin है जो साल 2008 में बनाया गया था , उस समय इसकी कोई कीमत नहीं थी या यूँ कहिये की 1 पैसा के बराबर थी ,
और अगर आज की बात करे तो एक bitcoin की कीमत लगभग 45 लाख रूपये है ,
इसी को देखते हुवे मार्किट में रोज नई नई cryptocurrency आ रही है और इनमे से कुछ तो बहुत अच्छा कमा कर भी दे रही है
, कुछ प्रमुख cryptocurrency है ,
BITCOIN
ETHEREUM
DOGECOIN
BINANCE COIN
RIPPLE
आदि बहुत सारी cryptocurrency है जो आपकी लागत को कुछ ही दिनों में कई गुना तक बढ़ा कर दे रही है ,
आज हम आपको हाल ही में मार्किट में आयी नई cryptocurrency के बारे में बताने जा रहे है जो कल ही launch हुयी है और इसकी एक कॉइन की कीमत अभी $313.56 यानि करीब 23000 रूपये है , इसका नाम है ICP , internet Computer Coin
कल यह Coin एक्सचेंज पर $272 यानि 19212 रूपये का listed हुवा था उसके बाद यह $340 यानि 24890 रूपये तक पहुंचा ,
आमतौर पर कोई भी cryptocurrency इस तरह से आते ही स्टेबल नहीं होती उसमे बहुत ज्यादा उतर चढाव देखने को मिलता है , लेकिन यह normal trade कर रही है , इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है की आगे यह bitcoin की तरह लाखो रूपये की भी हो सकती है ,
लांच होने के कुछ घंटे बाद ही यह मार्किट में available हजारो cryptocurrency में 8 नंबर पर बनी हुयी है ,
इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए या किसी भी cryptocurrency की वैल्यू और उसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Coinmarketcap website को खोल कर देख सकते है , यह पर आपको दुनिया की सभी Digital currency , cryptocurrency देखने को मिल जाएंगी और इनके बारे में सभी जानकारी भी मिल जाएंगी ,
Disclaimer : दोस्तों हम आपको किसी भी तरह की investment के लिए प्रेरित नहीं कर रहे है , न ही हम किसी भी cryptocurrency का promotion कर रहे है , हमारा मकसद सिर्फ लोगो को news देना है इससे ज्यादा कुछ नहीं , अगर आप कई भी Investment करते है तो उससे हुवे लाभ हानि के जिम्मेदार सिर्फ आप ही होंगे ,
धन्यवाद ....
बाजार में आ गयी है नई cryptocurrency कुछ ही दिन Bitcoin को छोड़ देगी पीछे , launch होते ही बन गयी 8 वी सबसे वैल्युएबल Cryptocurrency , Internet Computer Coin , Icp
tags :
cryptocurrency, digital currency, Bitcoin, Ethereum, Binance coin, dogecoin, dogecoin, elen musk, today bitcoin price, price prediction, best cryptocurrency exchange, how to buy cryptocurrency, top 10 cryptocurrency,
Comments
Post a Comment