How to start Green coffee Beans business , कैसे कम पेसो में शुरू करे Green Coffee का business , हर महीने कमाए 40 से 50 हजार रूपये ,

 नमस्कार दोस्तों 


आअज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप green coffee beans का बिज़नेस कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , 

दोस्तों Green coffee आज कल बहुत चलन में है इसे बहुत से लोग खरीदते है , अगर ऑनलाइन या ऑफलाइन की बात करे तो यह आपको कम से कम 800 से लेकर 1200 रूपये की एक किलो मिलती है ,



ऐसे में अगर आप ये बिज़नेस करते है तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योकि आपको यही Green Coffee , 200 से 300 रूपये किलो मिल जाएगी , 

इसके बाद आप इसे retaling में सेल कर सकते है या अपना ब्रांड बनाकर ऑनलाइन भी sale  कर सकते है , 


सबसे पहले बताते है की इसके लिए कितना खर्चा आएगा और क्या क्या Licence लगेगा , 

1 . GST NUMBER 

2 . FOOD LICENCE 

3 . TRADEMARK 

4 . CURRENT BANK ACCOUNT 


ये सभी लाइसेंस और ACCOUNT आपको 15000 में मिल जाएंगे ,

इसके बाद आप को कुछ जरूरी सामान की जरूरत पड़ेगी  , 

जैसे 

PACKING के लिए PACKING बैग , इसके लिए आप मार्किट से ZIPPER BAG ले सकते है यह आपको अच्छी Quality का 1 रूपये से 2  रूपये के बीच में मिल जाएगा , 



इससे अलग आपको एक पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी जो आपको अमेज़न से 1000 रूपये की मिल जाएगी , 

साथ ही साथ आपको एक तराजू की जरूरत होगी जोकि आपको 400 रूपये में AMAZON से मिल जाएगी , 



और आपको कुछ अपने ब्रांड नाम के STICKER प्रिंट कराने पड़ेंगे जो आप ZIPPER बैग पर दोनों साइड चिपकाएंगे , 


इस तरह कुल मिलाकर आपका 20 से 25 हजार का खर्चा आएगा जिसमे आपके सभी तरह के लाइसेंस और जरुरी सामान आ जाएगा , 

अब आपको जरूरत होगी GREEN COFFEE BEANS की , अगर आप इसे DIRECT किसानो से या झा पर इसकी पैदावार होती है वह से लेते है तो आपको यह बहुत ही सस्ती यानि 150 रूपये किलोग्राम तक मिल जाएगी , 

इसके आलावा अगर आप इसे INDIAMART से खरीदते है तो वह से यह आपको 200 से 250 रूपये किलोग्राम मिल जाती है,


एक किलो COFFEE BEANS में PACKING सहित कितना खर्चा आएगा :


COFFEE BEANS = 250 रूपये 

ZIPPER बैग , = 8 रूपये ( चार ZIPPER BAG , 2 / रूपये बैग  ) 

BRAND NAME STICKER = 16 रूपये  ( 2 रूपये का एक STICKER , 8 STICKER )

अन्य खर्चा : 2 रूपये 


कुल खर्चा : 250 + 8 + 16 + 2 = 276 


कितना होगा प्रॉफिट : अगर आप 5 बड़ी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी पर रजिस्टर कर देते है जोकि फ्री है , जैसे AMAZON , FLIPKART , SNAPDEAL आदि , और अगर पुरे भारत से आपको हर कंपनी से हर दिन सिर्फ 1  किलो का ऑर्डर आता है , 

तो भी आप यहां पर हर महीने कम से कम 25 से 30000 का प्रॉफिट लेंगे , 

क्योकि amazon पर अभी 800 से लेकर 1200 रुपए तक बक रही है ऐसे में आपको अपना रेट 750 रखना है , इसमें अगर आप अमेज़न या किसी अन्य कंपनी का खर्चा 150 रुपया भी लगा लेते है तो 

750 - 150 = 600 

आपका खर्चा 276 

600 - 276 = 324 रूपये 

अब आपको एक किलो पर 324 रूपये की बचत होती है और हर कंपनी से आपको 1 किलो का आर्डर आता है तो 3 किलो हर रोज sale होगी , इस तीन किलो पर आपको 

324 X 3 = 972 रुपया हर दिन बचेगा , और यह एक महीने में 972 X 30 = 29100 

यानि आपकी सारी लगत पहले ही महीने निकल आयेगी , इसके बाद आपको हर महीने करीब 30000 की बचत हर महीने सिर्फ ऑनलाइन से होगी , 

बाकि अगर आप हर दिन सिर्फ 1 किलो भी offline बेचते है और 700 रूपये किलो बेचते है तो आपको यह पर कोई पैकिंग या ब्रांडिंग करने की जरूरत नहीं है , 

यहां पर आपको 1 किलो पर 700 - 250 = 450 रूपये बचेंगे , 

जोकि महीने के 450 X 30 = 13500 होते है 

तो सी तरह आप green coffee beans का बिज़नेस करके हर महीने 40 से 50 हजार रूपये महीना कमा सकते हो , 


कैसे कम पेसो में शुरू करे Green Coffee का business , हर महीने कमाए 40 से 50 हजार रूपये ,

FOLLOW US  :



Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम