सिर्फ एक बार मेहनत करो और उसके बाद जिंदगी भर कमाओ , PASSIVE INCOME
सिर्फ एक बार मेहनत करो और उसके बाद जिंदगी भर कमाओ , PASSIVE INCOME
नमस्कार दोस्तों ..
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे passive Income आईडिया जिन्ही अपनाकर आप जिंदगी भर पैसा कमा सकते है वो भी सिर्फ कुछ दिन या कुछ महीने मेहनत करके , जी हाँ इसे ही बोलते है Passive Income ,
यहां पर हम आपको 5 ऐसे आसान रास्ते बताएंगे जिनमे से तीन को आप बिना पैसा लगाए शुरू कर सकते है हो , हम शुरू में आपको मेहनत बहुत करनी पड़ेगी ,
देखिये दोस्तों कुछ बड़ा होने में समय लगता है और अगर अपना अपनी जिंदगी का थोड़ा सा समय या यूँ कहिये की ज्यादा से ज्यादा 1 साल अच्छे से लगा दिया तो आप जिंदगी भर कमा सकते है ,
चलिए शुरू करते है ,
1 . किसी कंपनी का प्रमोशन करना :
दोस्तों इतनी सी बात से आप नहीं समझे होंगे की किसी कंपनी का प्रमोशन या advertisement करके आप जिंदगी भर कैसे पैसा कमा सकते हो , में आपको बताता हूँ , मार्किट में कई सारी ऐसी कंपनी है
जो आपको एक कोड दे देती है और इस कोड के द्वारा आप जितने भी लोग जुड़ते है उनसे आपको 2 तरह की income होती है , पहली जिसे बोलते है रेफरल इनकम और दूसरी जो की आपको मिलेगी जिंदगी भर जिसे आप कह सकते है passive इनकम ,
नीचे में आपको कुछ ऐसी कपानियो के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपको काफी अच्छा पैसा देती है ,
अगर आप इन कंपनी के partner बन जाते है जोकि बिलकुल फ्री होता है तो आपको ये दोनों इनकम मिलेंगी , ये सभी शेयर मार्किट की कंपनी है
इनमे सबसे पहले नाम आता है
ANGEL BROKING : आपको यहां पर एक रेफेर करने का 500 रूपये तक दिया जाता है , साथ ही साथ जितने यहां पर अकाउंट खोलना बलकुल फ्री है इसलिए कोई मना भी नहीं करेगा , हाँ कुछ सालाना चार्ज होते है जैसे 300 से 500 रूपये सालना , और अगर कोई शेयर मार्किट में इंट्रेस्ट रखता है तो उसके लिए ये चार्ज सबसे कम है ,
यहां पर जब भी आपका बनाया कोई कस्टमर शेयर की खरीद बेच करता है तो कंपनी को कुछ पैसा जाता है जिसका 20 परसेंट से लेकर 40 परसेंट तक आपको दिया जाता है , ये आपको तब तक आता रहेगा जब तक वो लोग शेयर लेते बेचते रहेंगे ,
ठीक इसी तरह कई और कंपनी भी आपको पैसा देती है जैसे , upstocks , 5paisa , कोटक securities , Grow app
अभी हम आपको बताते है दूसरा तरीका :
2.You tube channel :
दोस्तों आज के समय में social media का जमाना है हर कोई सब कुछ अपने मोबाइल पर देखता है और share करता है , ऐसे में YouTube आपको अच्छे पैसे दे सकता है , अगर आपके पास किसी भी फील्ड का ज्ञान है तो आप यहां पर अपना चैनल बना सकते है और वीडियो अपलोड कर सकते है , जैसे ही लोग उसे देखंगे और आप यूट्यूब का criteria follow करेंगे तो आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा , कुछ important topic जिनमे कम मेहनत करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे आप किसी विषय की क्लास की वीडियो अपलोड करो , कुकिंग में नए नए डिश कैसे बनाए जाते है , डांस आदि की वीडियो बहुत जतदा देखी जाती है ,
3.Blogging :
दोस्तों अगर आपको लिखने का सोख है तो आप फ्री में ब्लॉग्गिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है , अगर यहां पर आप कुछ अलग और Interested लिख पते है जिसे पढ़ने में लोगो को मजा आये और वो बोर ना हो , साथ ही साथ आपने अगर अच्छा लिखा तो कुछ लोग इसे शेयर भी करते है , इसे जब लोग पढ़ने लगते है तो इस पर AdSense के द्वारा add लगाए जाते है , जिनसे आपको पैसे आते है , अगर आप बहुत अच्छा लिख सकते है तो आप अपनी कुछ post लिख कर ही काफी दिनों तक बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो , इसमें शुरू में आपको मेहनत करनी पड़ेगी , उसके बाद चाहे तो आप हफ्ते में एक पोस्ट भी लिखेंगे तो चलेगा ,
4.पैसे को काम पर लगाओ :
ये बात कुछ लोगो को समझ नहीं आयी होगी और जो लोग ऐसा करते है उन्हें पढ़ते ही समझ आ गयी होगी , अगर आपके पास कुछ पैसा extra है जिसकी आपको अभी कुछ सालो के लिए जरूरत नहीं है तो ऐसे पैसे को आप किसी अच्छी जगह invest करो , जहां से आपको अच्छा return मिले , ऐसे में stock market आपके लिए विकल्प हो सकता है अगर आप यहां पर लम्बे समय के लिए investment करते है तो आपको अपने पैसे का कई गुना पैसा मिल सकता है , इस तरह जब आप उस पैसे को निकलोगे तो आप उसे उतने ही सालो से भाग करले जितने साल आपने पैसे को रोके रखा , अब आप देख्नेगे की हर साल में उस पैसे ने आपको कुछ ना कुछ कमा कर दिया है ,
5. Multi level marketing ( MLM ) :
दोस्तों MLM एक ऐसा फील्ड है जिससे आप Instant और Life टाइम earning कर सकते हो , MLM का नाम सुनते ही कुछ लोग गुस्सा हो जाते है या दर जाते है और वो अपनी जगह सही भी है क्योकि मार्किट में अगर एक कंपनी सही काम करती है तो 100 कंपनी फ्रॉड होती है जोकि लोगो का पैसा लेकर भाग जाती है , ऐसे में आप कभी भी वो कंपनी Join ना करे जिसमे आपको कुछ भी ना दिया जा रहा हो बस member जोड़ने के पैसे मिलते हो , ऐसे में आपको चाहिए की कोई ऐसी कम्पनी चुने जिसमे आपके रोज के इस्तेमाल के सामान मिलते हो , जैसे चाय पत्ती , नमक , detergent powder , नहाने का साबुन , चीनी , आटा , मसाले आदि ऐसा सामान जोकि हर घर में हर दिन की जरूरत हो , ऐसे में आपको आपके पैसे का सामान भी मिल जाता है और कंपनी के मेंबर भी बन जाते है , इस तरह की कंपनी में आपको लोगो को जोड़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती हाँ इसमें आपको शुरू में मेहनत करनी पड़ेगी ,
इसके बाद लोग अपने रोज के इस्तेमाल का सामान तो खरीदेंगे और उस पर आपको कुछ ना कुछ कमीशन आएगा , जोकि हर महीने आएगा , ऐसे में आपकी टीम जितनी बड़ी होगी उतना ही ज्यादा कमीशन आएगा , ऐसी ही कुछ कंपनियों के नाम है
vestige , RCM , MODI CARE
follow us :
तो दोस्तों ये थे हमारे पांच ऐसे काम जिनसे आप जिंदगी भर पैसा कमा सकते है वो भी एक साल की मेहनत के बाद और बहुत ही कम पैसे में ,
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ,
Comments
Post a Comment