सिर्फ 25000 लगाकर घर से शुरू करे बिज़नेस हर महीने होगा 60000 रूपये की बचत , work from home , low investment business , high profit

 


नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे बिज़नेस की जिसे आप अपने घर से बहुत ही कम पैसे में शुर कर सकते है और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है , अगर बात करे इसकी लगत की तो इसे अच्छी तरिके से शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 25000 की जरूर पड़ेगी , और अगर बात करे इसकी बचत की तो इन 25000 से आप हर महीने 60000 रूपये तक कमा सकते है , इससे अलग आप जितना मॉल बनाओगे और सेल करोगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट बढ़ता चला जाएगा , 

अब आपको बता दे की इसका कच्चा मॉल भी आपको आपने आस पास से फ्री में मिल जाएगा , इसके लिए आपको भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है , 

दोस्तों हम बात कर रहे है अमरुद के फल के पाउडर की और इसके पत्तियों से बने पॉवडर की , सबसे पहले हम आपको इसके फायदे बताते है की ये कहाँ इस्तेमाल होता है और आपका बनाया प्रोडक्ट क्यों बिक जाएगा , 




इसके अनगिनत फायदे है इनमे से कुछ मुख्य हम नीचे दे रहे है , 


सिरदर्द दूर करता है अमरूद

खाँसी-जुकाम से आराम दिलाता है अमरूद

मुँह के रोग और दांतदर्द से आराम

हृदय रोगों से बचाव 

उल्टी रोकने में असरदार है अमरूद

प्यास बुझाने में मदद करता है अमरूद

पेचिश में लाभकारी है अमरूद

कब्ज से छुटकारा पाने के लिए 

पेट दर्द में लाभकारी है अमरूद

दांत दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद अमरूद

हीमोग्लोबिन की कमी दूर करने में 

मुँह का दुर्गंध दूर करने में फायदेमंद

मलद्वार बाहर निकलने की समस्या से दिलाये आराम

खूनी बवासीर से आराम दिलाता है अमरूद 

गठिया में फायदेमंद

मानसिक रोगों में फायदेमंद है अमरूद

ऐंठन व कंपन दूर करता है अमरूद 

बुखार से दिलाये आराम अमरूद 

एसिडिटी दूर करने में मददगार है अमरूद

हाई एनर्जी फ्रूट 

मजबूत करे इम्‍यूनिटी 

 विटामिन ए और ई

अमरूद में पाया जाने वाला विटामिन ए और ई आंखों, बालों और त्‍वचा को पोषण देता है. 

कैंसर से बचाव 




अमरूद के पत्तों के फायदे:


- अमरूद के पत्ते एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाएं जाते है, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है।


- अमरूद के पत्तों का सेवन करने से मोटापे को बहुत हद तक दूर किया जा सकता है।


यदि आप अमरूद के 5-6 पतियों को 1 लीटर पानी के साथ उबालकर छानकर चाय की तरह उसे पिएं, तो इससे आपका कोलेस्ट्रॉल का लेवल हमेशा सही बना रह सकता है और आपको डायबिटीज होने का खतरा दूर हो सकता है।


अमरूद के फायदे:

- अमरूद में फाइबर की मात्रा काफी पाई जाती है। यदि आप प्रतिदिन इसका सेवन करें, तो आपके पेट में होने वाली कब्ज की समस्या आसानी से दूर हो सकती है।


- अध्ययनों के मुताबिक अमरूद का प्रतिदिन सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सही बना रहता है। यदि आप प्रतिदिन इसका सेवन करें, तो डायबिटीज होने का खतरा कम हो सकता है।


- अमरूद में विटामिन सी काफी मात्रा में पाई जाती है, जो हमारे त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यदि आप अमरुद को प्रतिदिन खाएं, तो इससे आपके चेहरे में होने वाली अनेकों समस्या दूर हो सकती है।


- अमरूद में विटामिन ए, फॉलेट और पोटैशियम की मात्रा काफी पाई जाती है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।


- अमरूद हार्मोन इंबेलेंस के लिए बहुत अच्छा फल माना जाता है। इसके सेवन करने से शरीर की अनेकों गतिविधियां सही तरीके से हो सकती है।


- अमरूद हृदय संबंधित रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद फल माना जाता है। यदि इसका हृदय संबंधित रोगी प्रतिदिन सेवन करें, तो उनके हृदय की समस्या बहुत हद तक कम हो सकती है।



  • May Help Lower Blood Sugar Levels. ...
  • May Boost Heart Health. ...
  • May Help Relieve Painful Symptoms of Menstruation. ...
  • May Benefit Your Digestive System. ...
  • May Aid Weight Loss. ...
  • May Have an Anticancer Effect. ...
  • May Help Boost Your Immunity. ...
  • Eating Guavas May Be Good for Your Skin.

तो दोस्तों ऊपर आपने अमरुद के फायदे देख लिए है , अब आपको पता ही होगा की अमरुद हर मौसम में नहीं मिलता , इसलिए इसका पाउडर बना कर रखा जाता है की आप उसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके , 
अब बात करते है इसके बिज़नेस के बारे में , अमरुद के पाउडर का बिज़नेस 2 तरीको से किया जा सकता है , पहला अमरुद के फल को सूखा कर इसका पॉवडर बनाया जाता है ,
दूसरा इसकी पत्तियों को सूखा कर इनका पाउडर बनाया जाता है , 

ये दोनों ही पाउडर market में 1000 रूपये किलो से लेकर 2000 रूपये किलो तक बिकते है , 



बिज़नेस करने के लिए जरूरी सामान :

DOCUMENTS :

GST NUMBER 
FOOD LICENCE 
TRADE MARK 
BANK ACCOUNT 


सभी डाक्यूमेंट्स 15000 में बन जाते है ये खर्चा आपका एक बार ही होगा 

मशीन :

PACKING मशीन 
तराजू 
MIXER GRINDER 
ये तीनो मशीन आपको 6000 में मिल जाएंगी 

PACKING MATERIAL :

ZIPPER BAG ( 1 रूपये में अच्छी QUALITY का मिल जाता है )
BRAND NAME STICKER (FRONT और BACK DONO साइड के स्टीकर 4 रूपये )

एक किलो मॉल बनाने में कितना खर्चा आएगा :
सबसे पहले आपको बता दे की AUGUST महीने तक आपको अमरुद मंडी से 10  रूपये किलो के हिसाब से मिल जाता है , 40 किलो अमरुद सूखने पर एक किलो रह जाते है , इसलिए आपको एक किलो अमरुद का पाउडर बनाने में 40 रूपये का खर्चा आएगा ,
तक इसी तरह अगर आपके आस पास कहि अमरुद का बाग़ है तो यह से पत्तिया आपको फ्री में मिल जाएंगी (कुछ समय के लिए ) क्योकि पेड़ से पत्तिया गिरती रहती है ऐसे में बस आपको इन्हे उठाकर लाना है , लेकिन अगर यह से भी आपको नहीं मिलती तो एक किलो सुखी पत्तिया आपको indiamart से 30 से 40 रूपये किलो में मिल जाती है , इस तरह इन्हे सिर्फ मिक्सी में पीसना है , यहां पर भी एक किलो POWDER 40 रूपये का बनेगा , 

कितना होगा फायदा :



मार्किट में ये दोनों ही प्रोडक्ट 1800 रूपये किलो तक बिकते है , ऐसे में अगर आप सबसे सस्ता सिर्फ 600 रूपये किलो भी बेचे तो आपको एक किलो पर कम से कम 500 रूपये बचेंगे , इस तरह अगर दोनों PRODUCT को हर दिन सिर्फ 2 ,2 किलो भी बेचे तो आपको 2000 रूपये हर दिन बचेंगे , ये महीने के 60000 होते है , 



कहा पर बेचे :
आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बेच सकते है , ऑफलाइन में MEDICAL स्टोर , पंसारी की दुकान , देसी दवाई की दुकान , और ONLINE में AMAZON , FLIPKART , SNAPDEAL , PAYTM MALL , और भी बहुत सारी ऑनलाइन कम्पनिया है जहां पर आप इन्हे बेच सकते है 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम