BITCOIN CRASH , CRYPTO MARKET CRASH BUT WHY ? क्यों गिर रही है CRYPTO MARKET ? अब क्या करे ?
नमस्कार दोस्तों ..
आज इस पोस्ट में बात करेंगे की Bitcoin और सारी CRYPTO MARKET एक साथ क्यों गिर गयी , सभी कुछ अच्छा चल रहा था फिर कल अचानक से क्या हो गया की क्रिप्टो market लगभग 18 - 20 % टूट गयी ,
ऐसे में बहोत से इन्वस्टर्स है जो बहुत बड़े नुकसान में है , व्ही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे इससे बहुत फायदा हुवा है ,
अब आपके दिमाग में एक बात आयी होगी market गिरने से किसी को क्या लाभ और कैसे ,
बस ये खेल यही से शुरू होता है ,
सबसे पहले मार्किट के कुछ Big Crypto Currency के हाल के बारे में जान लेते है ,
बात करे दुनिया की सबसे बड़ी Crypto Currency Bitcoin की तो Bitcoin ने Binance Exchange पर पिछले 24 घंटे में ऊपरी लेवल पर $52920 और नीचे $42843 के लेवल को छुआ है ,
लगभग 10000 $ की गिरावट वो भी सिर्फ कुछ घंटो में ,
वही बात करे wazirx एक्सचेंज की तो यह पर बिटकॉइन ने 4059000 ऊपरी और 3580000 के लेवल को छुआ है ,
ठीक इसी तरह बाकि सभी क्रिप्टो का भी हाल है सिर्फ कुछ crypto Currency को छोड़कर बाकि सभी नीचे गिरी हुयी है ,
CRYPTO MARKET गिरने के पीछे के कारण : ( WHY CRYPTO MARKET CRASH )
1 . EI SALVADOR नाम के एक देश ने कल अपने यहाँ बिटकॉइन को legal tender करार दे दिया है जिसे लोगो ने negative way में देखना शुरू कर दिया की अगर ऐसे bitcoin legal tender बनता गया तो बिटकॉइन की जो चाल है वो ख़त्म हो जाएगी , और लोगो का इसके और से ध्यान हटने लगेगा ,
Bitcoin अगर धीरे धीरे ऐसे ही लीगल tender बनता रहा तो इसके ऊपर rule regulation भी आएंगे जिसके बाद ये इन्वेस्टमेंट के लिए attractive नहीं रह जाएगा , और ऐसा होने से bitcoin बाकि सभी Currency की तरह एक आम currency बन जाएगा , इन्ही कुछ करने के चलते कल Bitcoin में भरी गिरावट और बिकवाली देखने को मिली ,
2 . GAMES OF WHALES : कहते है ना अगर आपके पास पैसा है तो आप लगभग सब कुछ कर सकते है , यही काम होता है Big whales यानि बहुत बड़े investors और traders का जब उन्हें लगता है सब कुछ उनके हिसाब से नहीं चाल रहा है और उन्हें profit कम हो रहा है तब ऐसा गेम खेला जाता है ,
ये लोग हमारी आपकी और हर आम आदमी की तरह लाखो रूपये या डॉलर तक ही सीमित नहीं रहते ये करोड़ो डॉलर में ट्रेडिंग करते है , इसी की वजह से इनके पास holding भी इतनी होती है की एक छोटी सी news के साथ अगर ये उसमे से कुछ हिस्शा sale करते है तो मार्किट नीचे गिरने लगती है ,
और ऐसे में इनका साथ देते है हम जैसे छोटे छोटे लाखो करोड़ो investors और ऐसा ही ये लोग चाहते भी है , और एक बार धीरे धीरे सेल करते है और हम लोग जो भी अपने पास होता है उसे सेल करते जाते है और ये लगातार होता है ,
3 ONLINE ESRNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .
इसके बाद ये लोग अपने हिसाब से 10 -15 % जब मार्किट गिर जाता है तब फिर से खरीदते है और हम लोग सेल कर रहे होते है
फिर धीरे धीरे सब कुछ स्टेबल हो जाता है और ये एप होल्डिंग को धीरे धीरे सेल करते है जिससे की इन्हे कुछ ही दिनों में काफी अच्छा मुनाफा होता है ,
बास यही दो कारण है मार्किट गिरने के एक कोई सी News और whales game ,
ऐसे में आप क्या करे :
इस तरह की मार्किट में आपको अपनी खरीद बेच पर कुछ समय के लिए रोक लगानी चाहिए , अगर आपके पास कोई भी crypto की holding है और वह मार्किट गिरने से पहले नार्मल चाल रही थी तो आपको उसे hold करना चाहिए ,
और अगर आप Capable है तो इस तरह की market में जब मार्किट एक दम से नीचे गयी हो तो कुछ और खरीददारी करनी चाहिए ,
अभी आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है , बस थोड़ा हौसला रखिये और अपने bitcoin और बाकि crypto पर भरोषा रखिये , फिर से return देंगी .
क्यों गिर रही है CRYPTO MARKET ? अब क्या करे ?
FOLLOW US :
tags :
NOTE : ऊपर दी गयी पोस्ट कोई financial advice नहीं है , crypto में नुकसान भी होतो है , अगर आप crypto market में investment करना चाहते है तो अपने रिस्क पर करे , किसी भी तरह के लाभ हानि की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ,
Comments
Post a Comment