हर महीने नौकरी के साथ साथ कमाए UNLIMITED INCOME , कम से कम 40 हजार की होगी कमाई , TRANSPORT SERVICE देने वाली OLA कंपनी ने शुरू किया बड़ा बिज़नेस

 अगर आप नौकरी के साथ एक्स्ट्रा कमाई के लिए कोई अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं एक खास बिज़नेस के बारे में. जिससे आप हर महीने 50 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.



अगर आप अपनी कोई ऐसा बिज़नेस देख रहे है जिसमे आपके अभी के काम में कोई दिक्कत न आये और आप हर महीने अच्छी INCOME भी कर पाए तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा ही बिज़नेस जिसे आप अपनी नौकरी या अपने अभी के बिज़नेस के साथ भी शुरू कर  सकते है , ये एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको 10 से 15 दिन के नादर ही पैसा देने लगेगा , और इसके लिए आपको  कोई ज्यादा TENSION लेने की भी जरूरत नहीं , बस आपको कुछ पुराणी गाड़िया लेनी होंगी जिनकी CONDITION अच्छी हो , मार्किट में आज के समय अगर आप SEARCH करेंगे तो 2 से 2 .5 लाख में अच्छी गाड़ी मिल जाती है , एक गाड़ी पर आपको कम से कम सभी खर्चा काटने के बाद २० से 25 हजार की बचत होती है , 

जी हाँ हम बात कर रहे है OLA के द्वारा शुरू की गई नई सर्विस के बारे में जीके अंदर आप कम से कम 2 , 3 गाड़ियों से शुरू करके जितनी मर्जी गाड़ी लगा सकते है , 

इसमें आपको बहुत ही अच्छी और मोटी कमाई होती है , इस सर्विस का नाम है OLA FLEET , इसके अधिक जानकारी के लिए इनकी WEBSITE का लिंक अआप्को निचे मिल जाएगा जिससे अआप जाकर रजिस्टर कर सकते है , 


ये है कमाई करने का प्रोसेस

ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका दे रही है. 2-3 कार से शुरू कर कारों की कितनी भी संख्‍या हो सकती है. आप जब चाहें इससे बढ़ा भी सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है. जितनी कारें जोड़ेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी.


बिज़नेस शुरू करने के लिए जरुरी DOCUMENTS :


आपके डाक्यूमेंट्स : पैन कार्ड , आधार कार्ड , बैंक DETAILS ( कैंसिल चेक , पासबुक )

गाड़ी के DOCUMENTS : INSURANCE , RC , PERMIT 

DRIVER के DOCUMENTS : आधार कार्ड , DRIVING LICENCE , घर का पता , और कंपनी द्वारा घर की वारीफिकेशन 


कितनी होगी इनकम : 

कंपनी की जानकारी के अनुसार अआप्को एक गाड़ी पर 40 हजार तक की कमाई होती है इसमें , गाड़ी के DRIVER की SALARY आपको देनी होती है , 


कैसे होगा बिज़नेस शुरू :




सबसे पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर ओला के नजदीकी ऑफिस में जाना होगा. वहां आपको संबंधित टीम को यह जानकारी देनी होगी कि आप ओला के साथ मल्टीपल कार जोड़ना चाहते हैं. ओला की टीम कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड करेगी. सब कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. पूरी प्रक्रिया में 8 से 10 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद आपकी फ्लीट ओला के साथ चलनी शुरू हो जाएगी.


WEBSITE NAME : https://partners.olacabs.com/attach

हर महीने नौकरी के साथ साथ कमाए UNLIMITED INCOME , कम से कम 40 हजार की होगी कमाई , TRANSPORT SERVICE देने वाली कंपनी ने शुरू किया बड़ा बिज़नेस 


3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम